हजारीबागः बरही के विधायक उमाशंकर अकेला अनिश्चितकालीन धरने पर शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर में बैठ गए हैं. उन्होंने अस्पताल के ऊपर गंभीर आरोप लगाया है कि सरकार को बदनाम करने के लिए यहां मरीजों का इलाज नहीं हो रहा है.
हजारीबाग के दोनों मेडिकल कॉलेज अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ कांग्रेस विधायक उमाशंकर अकेला अनिश्चितकालीन धरने रहे हैं. उन्होंने प्रबंधन पर आरोप लगाया है कि यहां मरीज का बेहतर इलाज नहीं होता है और चारों और अनियमित और को व्यवस्था का आलम है. मरीज को समय पर खाना तक उपलब्ध नहीं हो रहा है. यहां तक की डॉक्टर भी इलाज करने के लिए नहीं पहुंच रहे हैं. मरीज बिना चादर के ही सो रहे हैं. जब अस्पताल कर्मी से पूछा जाता है तो वह कहते हैं कि हल्ला मत कीजिए.
विधायक उमाशंकर अकेला ने बताया कि हाल के दिनों में क्षेत्र के कई मरीजों से शिकायत मिल रहीं थी कि अस्पताल में इलाज सही से नहीं हो रहा है. इतना ही नहीं मरीज से इलाज के नाम पर पैसे की वसूली हो रही है. ऐसे में अस्पताल निरीक्षण करने के लिए आया तो यह सारे आरोप सही पाया. जब इस व्यवस्थआ को दुरुस्त करने के लिए कहा गया तो अस्पताल के कर्मी सही से कुछ कहने को तैयार नहीं हैं.
विधायक उमाशंकर अकेला ने कहा कि यह सरकार को बदनाम करने की कोशिश हजारीबाग शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रचा जा रहा है. सरकार कई सुविधा और पैसा मुहैया करा रही है लेकिन आम जनता को लाभ नहीं मिल रहा है. इस कारण अनिश्चितकालीन धरना पर बैठना पड़ा. वहीं उन्होंने यह भी कहा है कि अगर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो अनिश्चितकालीन अनशन भी होगा. इसके लिए यह जिला प्रशासन जिम्मेदार है.
विधायक उमाशंकर अकेला सरकार नहीं सिस्टम के खिलाफ नाराजगी व्यक्त करते हुए धरना पर बैठ गए हैं. शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल हमेशा कुव्यवस्था या फिर लापरवाही के कारण सुर्खियों में रहा है. अब माननीय के धरना पर बैठने पर सिस्टम कितना सुधरता है यह देखना दिलचस्प होगा.
इसे भी पढ़ें- थापर नगर स्टेशन में एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव को लेकर प्रदर्शन, एनसीपी ने दिया एक दिवसीय धरना - NCP dharna for stoppage train