लखनऊ : महिला कर्मी से अभद्रता पर नगर निगम के तीन बाबू निलंबित कर दिए गए. दोषी बाबूओं को शिवरी प्लांट शिफ्ट किया गया है. यह कार्रवाई नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह के आदेश पर हुई. आरोप है कि जोन 7 की महिला कर्मचारी के साथ इन बाबुओं ने अभद्रता की थी. कर्मी ने इसकी शिकायत की थी. अपर नगर आयुक्त पंकज सिंह और जोनल अधिकारी रश्मि भारती ने इसको लेकर नगर आयुक्त को रिपोर्ट दी. इसमें प्राथमिक जांच में बाबुओं पर लगे आरोप सही पाए गए.
नगर आयुक्त ने इसको लेकर 5 लोगों की टीम बना दी है. 15 दिन के अंदर रिपोर्ट मांगी गई है. बताया जा रहा है कि अगर इसमें भी आरोप सच साबित हुआ तो सभी बाबुओं को नौकरी से बर्खास्त कर दिया जाएगा. चीफ टैक्स ऑफिसर अम्बी बिष्ट की अगुआई में जांच कमेटी बनाई गई है. नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने बताया कि महिला की शिकायत आई थी. उसके बाद ही तत्काल कार्रवाई की गई है. कार्यस्थल पर किसी भी महिला कर्मचारी के साथ कोई भी बदतमीजी नहीं कर सकता है.
नगर आयुक्त ने बताया कि अपर नगर आयुक्त पंकज श्रीवास्तव की देखरेख में जोनल अफसर रश्मि भारती की शुरुआती जांच में द्वितीय श्रेणी के बाबू संजय चंद्रा, शशि भूषण सिंह और बाबू महेंद्र भूषण दोषी पाए गए हैं. दोनों अधिकारियों की रिपोर्ट के बाद ही यह कार्रवाई की गई है. जांच टीम में चीफ टैक्स ऑफिसर अम्बी बिष्ट, जोन पांच के जोनल अफसर नंद किशोर, सहायक नगर आयुक्त शिल्पा कुमार, ओएसडी कल्पना तिवारी और कर अधीक्षक रीता बाजपेई को शामिल किया गया है.
बताया जा रहा है कि कर्मचारियों ने महिला पर दबाव बनाया था कि वह अपनी शिकायत वापस ले. महेंद्र भूषण ने इसे लेकर महिला कर्मचारी को मैसेज भी किया था. घटना के दौरान मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने बताया था कि महिला के साथ ऐसा व्यवहार किया गया कि वह मौके पर ही बेहोश हो गई. उसको अस्पताल पहुंचाया गया. महिला कर्मचारी के समर्थन में जोन 7 की बाकी जो महिलाओं ने हंगामा करना शुरू कर दिया.
उसके बाद विभाग ने सक्रियता दिखाई है. बताया जा रहा है कि इसमें एक सस्पेंड बाबू संजय चंद्रा पहले भी आरोपों को घिरे रहे हैं. एक बाबू ने देवा रोड पर द वुड्स अपार्टमेंट के लगभग 400 फ्लैट्स के हाउस टैक्स की फाइल मनमाने तरीके से तैयार की है. मौके पर रहने वालों ने इसकी शिकायत नगर आयुक्त से दर्ज कराई थी. बाबू के खिलाफ आवंटियों ने जांच की मांग की थी.
यह भी पढ़ें : कंडोम में गोल्ड, प्राइवेट पार्ट में छिपाकर तस्करी, गैंग में CRPF जवान भी, पुलिस से मुठभेड़ में 5 गिरफ्तार