ETV Bharat / state

मेरठ में बड़े प्रकाशन हाउस के मालिक के घर और दफ्तर पर आयकर का छापा - IT RAID IN MEERUT

आयकर विभाग की टीम की छापेमारी से व्यापारियों में हड़कंप. टीम खंगाल रही दस्तावेज.

मेरठ में आयकर विभाग का  छापा
मेरठ में आयकर विभाग का छापा (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 19, 2024, 11:41 AM IST

Updated : Dec 19, 2024, 12:14 PM IST

मेरठ: जिले में गुरुवार सुबह आयकर विभाग की टीम ने नामी प्रकाशन के मालिक के घर और ऑफिस पर एक साथ छापेमारी की है. बता दें कि दो दिन पहले आयकर विभाग की टीम ने जिले में एक ग्रुप के डायरेक्टर के यहां छापेमारी की थी. वह कार्रवाई अभी पूरी भी नहीं हुई है, उससे पहले गुरुवार को आयकर विभाग की टीम ने नामी प्रकाशन के मालिक के घर और दफ्तर पर छापा मार दिया. सूत्रों की मानें तो आयकर विभाग की टीम दस्तावेजों को खंगाल रही है.

जानकारी के अनुसार, गुरुवार को एक बड़े प्रकाशन के मालिक के दफ्तर और आवास पर एक साथ आयकर विभाग की टीम पहुंची . इसके बाद कार्रवाई शुरू कर दी गई. मालिक की कोठी में आयकर की टीम ने डेरा डाल दिया है. अभी तक आयकर टीम का कोई भी सदस्य बाहर नहीं आया है. सूत्रों की मानें तो टीम प्रकाशन हाउस से संबंधित दस्तावेजों को खंगाल रही है. आयकर की यह कार्रवाई शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है.

जानकारी मिली है कि प्रकाशन हाउस के लिए जमीनों की खरीद फरोख्त करने वाले युवक के यहां भी टीम छापा मारने पहुंची है. बता दें कि बीते दिनों शहर के एक ग्रुप के दफ्तर में भी आयकर विभाग की टीम ने रेड मारी थी. हालांकि वहां आयकर विभाग की टीम को प्रवेश के दौरान विरोध भी झेलना पड़ा था. इस बार आयकर विभाग ने छापे के दौरान भारी पुलिस बल को साथ रखा है.

मेरठ: जिले में गुरुवार सुबह आयकर विभाग की टीम ने नामी प्रकाशन के मालिक के घर और ऑफिस पर एक साथ छापेमारी की है. बता दें कि दो दिन पहले आयकर विभाग की टीम ने जिले में एक ग्रुप के डायरेक्टर के यहां छापेमारी की थी. वह कार्रवाई अभी पूरी भी नहीं हुई है, उससे पहले गुरुवार को आयकर विभाग की टीम ने नामी प्रकाशन के मालिक के घर और दफ्तर पर छापा मार दिया. सूत्रों की मानें तो आयकर विभाग की टीम दस्तावेजों को खंगाल रही है.

जानकारी के अनुसार, गुरुवार को एक बड़े प्रकाशन के मालिक के दफ्तर और आवास पर एक साथ आयकर विभाग की टीम पहुंची . इसके बाद कार्रवाई शुरू कर दी गई. मालिक की कोठी में आयकर की टीम ने डेरा डाल दिया है. अभी तक आयकर टीम का कोई भी सदस्य बाहर नहीं आया है. सूत्रों की मानें तो टीम प्रकाशन हाउस से संबंधित दस्तावेजों को खंगाल रही है. आयकर की यह कार्रवाई शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है.

जानकारी मिली है कि प्रकाशन हाउस के लिए जमीनों की खरीद फरोख्त करने वाले युवक के यहां भी टीम छापा मारने पहुंची है. बता दें कि बीते दिनों शहर के एक ग्रुप के दफ्तर में भी आयकर विभाग की टीम ने रेड मारी थी. हालांकि वहां आयकर विभाग की टीम को प्रवेश के दौरान विरोध भी झेलना पड़ा था. इस बार आयकर विभाग ने छापे के दौरान भारी पुलिस बल को साथ रखा है.

यह भी पढ़ें: मेरठ में विश्वकर्मा ग्रुप के ठिकानों पर IT RAID; टीम ने तीनों पार्टनर्स के घरों पर पहुंचकर खंगाले दस्तावेज

यह भी पढ़ें: आगरा में जूता कारोबारियों के 14 ठिकानों पर IT की महारेड खत्म, 100 कर्मचारियों की टीम ने 80 घंटे में जब्त किए करीब 57 करोड़

Last Updated : Dec 19, 2024, 12:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.