ETV Bharat / state

प्रभारी सचिव गायत्री राठौड़ का पोकरण के जिला अस्पताल का दौरा, बोलीं- लू पीड़ितों के लिए अलग से बनाएं वार्ड - Pokhran District Hospital

वरिष्ठ आईएएस अधिकारी और प्रभारी सचिव गायत्री राठौड़ ने मंगलवार को पोकरण के राजकीय जिला अस्पताल का निरीक्षण किया. उन्होंने कुछ व्यवस्थाओं पर संतोष जताया, जबकि कुछ में सुधार के निर्देश दिए. राठौड़ ने गर्मी के मौसम को देखते हुए दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता बनाए रखने के निर्देश दिए.

Pokhran District Hospital
प्रभारी सचिव गायत्री राठौड़ का पोकरण के जिला अस्पताल का दौरा (photo etv bharat pokaran)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 28, 2024, 9:38 PM IST

प्रभारी सचिव गायत्री राठौड़ का पोकरण के जिला अस्पताल का दौरा (video etv bharat pokaran)

पोकरण. पर्यटन, कला, संस्कृति व पुरातत्व विभाग की प्रमुख शासन सचिव व जिला प्रभारी सचिव गायत्री राठौड़ ने मंगलवार को कस्बे के राजकीय जिला चिकित्सालय का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. साथ ही मौसमी बीमारियों और लू को लेकर किए गए प्रबंधन की जानकारी ली. उन्होंने डॉक्टर्स को आवश्यक दिशा निर्देश दिए और कहा कि भीषण गर्मी को देखते हुए लू से पीड़ितों के लिए अस्पताल में अलग से वार्ड बनाया जाए.

जिला प्रभारी सचिव राठौड़ मंगलवार को राजकीय अस्पताल पहुंची. उन्होंने मेल-फीमेल वार्ड, अस्पताल परिसर, आपातकालीन कक्ष और चिकित्सक कक्ष का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों से उनकी कुशलक्षेम पूछी और अस्पताल में मिल रही सुविधाओं, दवाइयों, जांच की स्थिति की जानकारी ली. इस पर मरीजों ने अस्पताल में हो रही जांचों व दवाइयों की जानकारी दी. इन व्यवस्थाओं को लेकर प्रभारी सचिव ने संतोष जताया.

पढ़ें: राजकीय संग्रहालय की अव्यवस्थाओं से खिन्न हुई प्रमुख सचिव, कर्मचारियों से बोली-काम करो नहीं तो सस्पेंड हो जाओगे

लू पीड़ितों के लिए अलग वार्ड के निर्देश: उन्होंने सीमावर्ती जिले में भीषण गर्मी व लू के प्रकोप को देखते हुए अस्पताल में विशेष प्रबंध करने, लू व तापघात के मरीजों के लिए अलग से वार्ड बनाकर विशेष इंतजाम करने, उन्हें दी जाने वाली दवाइयां पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रखने के निर्देश दिए. उन्होंने चिकित्साधिकारियों व कार्मिकों को अस्पताल में आने वाले मरीजों को संवेदनशीलता के साथ बेहतर चिकित्सा सेवा व सुविधा मुहैया करवाने और योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि अस्पताल में जांचों व दवाइयों की पर्याप्त उपलब्धता रखें, ताकि मरीजों को बाजार से जांचें नहीं करवानी पड़े. दवाइयां नहीं लानी पड़े.

प्रभारी सचिव गायत्री राठौड़ का पोकरण के जिला अस्पताल का दौरा (video etv bharat pokaran)

पोकरण. पर्यटन, कला, संस्कृति व पुरातत्व विभाग की प्रमुख शासन सचिव व जिला प्रभारी सचिव गायत्री राठौड़ ने मंगलवार को कस्बे के राजकीय जिला चिकित्सालय का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. साथ ही मौसमी बीमारियों और लू को लेकर किए गए प्रबंधन की जानकारी ली. उन्होंने डॉक्टर्स को आवश्यक दिशा निर्देश दिए और कहा कि भीषण गर्मी को देखते हुए लू से पीड़ितों के लिए अस्पताल में अलग से वार्ड बनाया जाए.

जिला प्रभारी सचिव राठौड़ मंगलवार को राजकीय अस्पताल पहुंची. उन्होंने मेल-फीमेल वार्ड, अस्पताल परिसर, आपातकालीन कक्ष और चिकित्सक कक्ष का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों से उनकी कुशलक्षेम पूछी और अस्पताल में मिल रही सुविधाओं, दवाइयों, जांच की स्थिति की जानकारी ली. इस पर मरीजों ने अस्पताल में हो रही जांचों व दवाइयों की जानकारी दी. इन व्यवस्थाओं को लेकर प्रभारी सचिव ने संतोष जताया.

पढ़ें: राजकीय संग्रहालय की अव्यवस्थाओं से खिन्न हुई प्रमुख सचिव, कर्मचारियों से बोली-काम करो नहीं तो सस्पेंड हो जाओगे

लू पीड़ितों के लिए अलग वार्ड के निर्देश: उन्होंने सीमावर्ती जिले में भीषण गर्मी व लू के प्रकोप को देखते हुए अस्पताल में विशेष प्रबंध करने, लू व तापघात के मरीजों के लिए अलग से वार्ड बनाकर विशेष इंतजाम करने, उन्हें दी जाने वाली दवाइयां पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रखने के निर्देश दिए. उन्होंने चिकित्साधिकारियों व कार्मिकों को अस्पताल में आने वाले मरीजों को संवेदनशीलता के साथ बेहतर चिकित्सा सेवा व सुविधा मुहैया करवाने और योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि अस्पताल में जांचों व दवाइयों की पर्याप्त उपलब्धता रखें, ताकि मरीजों को बाजार से जांचें नहीं करवानी पड़े. दवाइयां नहीं लानी पड़े.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.