पोकरण. पर्यटन, कला, संस्कृति व पुरातत्व विभाग की प्रमुख शासन सचिव व जिला प्रभारी सचिव गायत्री राठौड़ ने मंगलवार को कस्बे के राजकीय जिला चिकित्सालय का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. साथ ही मौसमी बीमारियों और लू को लेकर किए गए प्रबंधन की जानकारी ली. उन्होंने डॉक्टर्स को आवश्यक दिशा निर्देश दिए और कहा कि भीषण गर्मी को देखते हुए लू से पीड़ितों के लिए अस्पताल में अलग से वार्ड बनाया जाए.
जिला प्रभारी सचिव राठौड़ मंगलवार को राजकीय अस्पताल पहुंची. उन्होंने मेल-फीमेल वार्ड, अस्पताल परिसर, आपातकालीन कक्ष और चिकित्सक कक्ष का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों से उनकी कुशलक्षेम पूछी और अस्पताल में मिल रही सुविधाओं, दवाइयों, जांच की स्थिति की जानकारी ली. इस पर मरीजों ने अस्पताल में हो रही जांचों व दवाइयों की जानकारी दी. इन व्यवस्थाओं को लेकर प्रभारी सचिव ने संतोष जताया.
लू पीड़ितों के लिए अलग वार्ड के निर्देश: उन्होंने सीमावर्ती जिले में भीषण गर्मी व लू के प्रकोप को देखते हुए अस्पताल में विशेष प्रबंध करने, लू व तापघात के मरीजों के लिए अलग से वार्ड बनाकर विशेष इंतजाम करने, उन्हें दी जाने वाली दवाइयां पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रखने के निर्देश दिए. उन्होंने चिकित्साधिकारियों व कार्मिकों को अस्पताल में आने वाले मरीजों को संवेदनशीलता के साथ बेहतर चिकित्सा सेवा व सुविधा मुहैया करवाने और योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि अस्पताल में जांचों व दवाइयों की पर्याप्त उपलब्धता रखें, ताकि मरीजों को बाजार से जांचें नहीं करवानी पड़े. दवाइयां नहीं लानी पड़े.