उदयपुर. जिले में लूट की बड़ी वारदात हुई है. सुखेर थाना क्षेत्र में रहने वाले व्यापारी के घर में बदमाशों ने नौकरानी के साथ मिलकर लूट की वारदात को अंजाम दिया. नौकरानी ने मकान में रहने वाले दंपती और उनके बेटे-बेटी को खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर बेहोश कर दिया. इसके बाद बदमाशों ने घर में रखी लाखों रुपए की नकदी और आभूषण पर हाथ साफ कर दिया. वारदात के बाद से ही घर में काम करने वाली नेपाली महिला फरार है. लोगों ने संजय गांधी और उसके परिवार को एमबी अस्पताल में भर्ती कराया.
नौकरानी ने दिया वारदात को अंजाम : उदयपुर SP योगेश गोयल ने बताया कि प्राथमिक जानकारी में सामने आया है कि किसी परिचित के कहने पर 1 महीने पहले ही उन्होंने करिश्मा नाम की नौकरानी को एजेंसी के जरिए घर पर रखा था. नौकरानी नेपाल की निवासी है. देर रात नौकरानी ने ही ने परिवार के खाने में नशीला पदार्थ देकर बेहोश कर दिया. इसके बाद अपने 4 साथियों को बुलाकर घर में लूट की है. उन्होंने बताया कि फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
इसे भी पढ़ें-पिस्तौल की नोक पर व्यवसायी के बेटे को बंधक बनाकर 75 लाख की लूट, बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस - Loot At Gunpoint
स्थानीय लोगों ने बताया कि पीड़ित व्यापारी की हाथ-पैर बंधी बेटी जब घर के बाहर आई, तो लोगों ने उसे देखा और आस-पड़ोस के लोग पहुंचे, तब तक नौकरानी और अन्य बदमाश घर लूटकर फरार हो चुके थे. संजय गांधी की पत्थर का व्यवसायी है. घर में संजय उनकी पत्नी शिल्पा एक बेटी और 10 साल का बेटा रहता है. एसपी ने बताया कि फिलहाल कितना सामान चोरी हुआ है, इसका अंदाजा दंपती के होश में आने के बाद ही पता चल पाएगा. एक तिजोरी का ताला तोड़कर जेवर-नकदी लूटे गए हैं. बदमाशों ने दूसरी बड़ी तिजोरी को खोलने का भी प्रयास किया, लेकिन पासवर्ड प्रोटेक्टेड होने के कारण बदमाश तिजोरी को नहीं खोल पाए. पासवर्ड जानने के लिए बदमाशों ने व्यापारी की बेटी को होश में लाने का प्रयास भी किया. मौके पर एफएसएल की टीम को बुलाया गया है. पुलिस की अलग-अलग टीमें लुटेरों की तलाश में जुटी हुई हैं.