श्रीगंगानगर. शहर में साड़ियों के एक व्यापारी के साथ लाखों रुपयों की धोखाधड़ी हो गई. हालांकि पुलिस की मदद के चलते उसने अपनी खोई हुई राशि वापस प्राप्त भी कर ली, लेकिन इससे पता चलता है कि साइबर ठग गिरोह कितने शातिर है. दरअसल बीकानेर से साड़ियों का एक व्यापारी श्रीगंगानगर आया हुआ था. इस दौरान उसके मोबाइल पर एक लिंक आया. उसने लिंक ओपन किया तो उसके खाते से साढ़े आठ लाख रुपए निकल गए.
हिडन ऐप के जरिये हुई धोखाधड़ी : श्रीगंगानगर एसपी गौरव यादव ने बताया कि भरत यादव नाम का एक व्यापारी श्रीगंगानगर आया हुआ था. उसने अपने मोबाइल पर आए एक अनजान लिंक को ओपन किया तो उसके मोबाइल फोन में एक हिडन ऐप डाउनलोड हो गया. इस गलती का उसे अगले दिन सुबह पता चला, जब रातों-रात उसके बैंक अकाउंट में चार बार ट्रांजेक्शन हुआ और 8 लाख 70 हजार रुपए पार हो गए. बीकानेर जिले में नापासर क्षेत्र निवासी भरत यादव के साथ जब यह घटना हुई तब वह श्रीगंगानगर में था. उसने तत्काल स्थानीय पुलिस को इसकी जानकारी दी.
पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने बताया कि तुरंत ही यह मामला साइबर पेट्रोलिंग टास्क फोर्स (सीपीटीएफ) के हवाले कर दिया गया. फोर्स के एक जवान पवन लिंबा ने कुछ ही देर में पता लगा लिया कि यह राशि किस बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हुई है. उसने 8 लाख 70 हजार रुपए में से 7 लाख तुरंत ही वापस भरत यादव के अकाउंट में ट्रांसफर करवा दिए जबकि बाकी 1 लाख 70 हजार रुपए अन्य अकाउंट्स में ट्रांसफर हो चुके थी इस राशि को भी पवन लिंबा ने उन खातों में फ्रीज करवा दिया, जिनमें यह राशि ट्रांसफर हुई थी.
अनजान लिंक से सावधान रहने की अपील : एसपी गौरव यादव ने बताया कि भरत यादव की फर्म श्याम साड़ीज के बैंक अकाउंट से यह ऑनलाइन फ्रॉड एक हिडन मोबाइल ऐप के जरिए किया गया था. उन्होंने लोगों को सावधान किया है कि मोबाइल फोन पर आने वाले किसी भी अनजान लिंक को ओपन नहीं करें. साइबर टीम के मुताबिक अनजान लिंक ओपन करने से एक गोपनीय ऐप मोबाइल फोन में डाउनलोड हो जाता है, जिससे ऑनलाइन ठगी करने वालों के हाथ में उनके मोबाइल फोन का एक्सेस भी आ जाता है. जिससे वह सारा बैंक अकाउंट साफ कर देते हैं.