ETV Bharat / state

सिकंदरा में पानी की टंकी पर चढ़े लोग, सरपंच पति और पुलिस पर लगाए ये गंभीर आरोप - Climbed on the Water tank - CLIMBED ON THE WATER TANK

दौसा के सिकंदरा थाना क्षेत्र में एक परिवार अपनी जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराने की मांग कर टंकी पर चढ़ गया. परिवार ने सरपंच पति और पुलिस की मिलीभगत का भी आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस उनको नीचे उतारने का प्रयास कर रही है.

CLIMBED ON THE WATER TANK
पानी की टंकी पर चढ़ा परिवार (फोटो : ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 2, 2024, 11:17 AM IST

दौसा. जिले में रविवार को पानी की टंकी पर चढ़ने का एक हाई वोल्टेज ड्रामा सामने आया है. सिकंदरा थाना क्षेत्र में एक परिवार अपनी मांगों को लेकर कैलाई में स्थित जलदाय विभाग की पानी की टंकी पर चढ़ गए. मांग पूरी नहीं होने पर उन्होंने आत्मदाह की चेतावनी दी है. पानी की टंकी पर चढ़े महिला-पुरुषों ने सिकंदरा थाना पुलिस पर और दुब्बी सरपंच पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं. वहीं महिलाओं को साथ लेकर कुछ लोगों द्वारा पानी की टंकी पर चढ़ने की जानकारी जैसे ही सिकंदरा थाना पुलिस को लगी, उनके हाथ-पांव फूल गए. सिकंदरा थाना प्रभारी महावीर सिंह जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने उच्चाधिकारियों को मामले की जानकारी दी. थाना प्रभारी महावीर सिंह पानी की टंकी पर चढ़े लोगों को समझाइश कर नीचे उतारने का प्रयास कर रहे है.

पुलिस और सरपंच पर लगाए ये गंभीर आरोप : पुलिस के अनुसार टंकी पर चढ़े प्रभात पुत्र रामसहाय खारवाड़, नाहर सिंह पुत्र पप्पूराम, संतरा पत्नी रेवड़, हसीना पुत्र मुकेश निवासी खारवाड़ ढाणी रेटा ने दुब्बी सरपंच पति राजू खारवाड़ और पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. टंकी पर चढ़े लोगों का कहना है कि सिकंदरा थाना पुलिस की मदद से सरपंच राजू खारवाड़ ने हमारी निजी खातेदारी भूमि पर कब्जा कर रखा है. इस संबंध में पहले भी कई बार राजस्व अधिकारियों के चक्कर लगा चुके हैं, लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों ने हमारी मांगों की सुनवाई नहीं की. यहां तक की वो राजस्व अधिकारियों के सामने इच्छा मृत्यु भी मांग चुके हैं.

इसे भी पढ़ें- बूंदी में नियमित जलापूर्ति की मांग को लेकर वार्डवासी टंकी पर चढ़े, पार्षद भी साथ गए - water crisis in bundi

दी आत्मदाह की चेतावनी : टंकी पर चढ़ी 2 महिला और 2 पुरुषों ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर हमारी सुनवाई जल्द नहीं की गई तो टंकी से कूदकर सभी लोग आत्महत्या करेंगे. वहीं मामले की जानकारी के बाद थाना प्रभारी महावीर सिंह और नायब तहसीलदार मौके पर पहुंचे है और टंकी पर चढ़े लोगों से समझाइश के प्रयास में जुटे हुए हैं. लेकिन लोग मांग पूरी नहीं होने तक टंकी से नीचे उतरने को तैयार नहीं है.

थाना प्रभारी महावीर सिंह ने बताया कि जमीनी विवाद को लेकर 2 महिला और 2 पुरुष पानी की टंकी पर चढ़े हैं. उनसे समझाइश की जा रही है. हालांकि थाना प्रभारी ने पुलिस पर लगे आरोपों को निराधार बताया है. साथ ही कहा कि मामला राजस्व विभाग से जुड़ा है. ऐसे में एसडीएम और तहसीलदार द्वारा जाब्ता मांगने पर जाब्ता उपलब्ध करवा दिया जाएगा.

दौसा. जिले में रविवार को पानी की टंकी पर चढ़ने का एक हाई वोल्टेज ड्रामा सामने आया है. सिकंदरा थाना क्षेत्र में एक परिवार अपनी मांगों को लेकर कैलाई में स्थित जलदाय विभाग की पानी की टंकी पर चढ़ गए. मांग पूरी नहीं होने पर उन्होंने आत्मदाह की चेतावनी दी है. पानी की टंकी पर चढ़े महिला-पुरुषों ने सिकंदरा थाना पुलिस पर और दुब्बी सरपंच पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं. वहीं महिलाओं को साथ लेकर कुछ लोगों द्वारा पानी की टंकी पर चढ़ने की जानकारी जैसे ही सिकंदरा थाना पुलिस को लगी, उनके हाथ-पांव फूल गए. सिकंदरा थाना प्रभारी महावीर सिंह जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने उच्चाधिकारियों को मामले की जानकारी दी. थाना प्रभारी महावीर सिंह पानी की टंकी पर चढ़े लोगों को समझाइश कर नीचे उतारने का प्रयास कर रहे है.

पुलिस और सरपंच पर लगाए ये गंभीर आरोप : पुलिस के अनुसार टंकी पर चढ़े प्रभात पुत्र रामसहाय खारवाड़, नाहर सिंह पुत्र पप्पूराम, संतरा पत्नी रेवड़, हसीना पुत्र मुकेश निवासी खारवाड़ ढाणी रेटा ने दुब्बी सरपंच पति राजू खारवाड़ और पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. टंकी पर चढ़े लोगों का कहना है कि सिकंदरा थाना पुलिस की मदद से सरपंच राजू खारवाड़ ने हमारी निजी खातेदारी भूमि पर कब्जा कर रखा है. इस संबंध में पहले भी कई बार राजस्व अधिकारियों के चक्कर लगा चुके हैं, लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों ने हमारी मांगों की सुनवाई नहीं की. यहां तक की वो राजस्व अधिकारियों के सामने इच्छा मृत्यु भी मांग चुके हैं.

इसे भी पढ़ें- बूंदी में नियमित जलापूर्ति की मांग को लेकर वार्डवासी टंकी पर चढ़े, पार्षद भी साथ गए - water crisis in bundi

दी आत्मदाह की चेतावनी : टंकी पर चढ़ी 2 महिला और 2 पुरुषों ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर हमारी सुनवाई जल्द नहीं की गई तो टंकी से कूदकर सभी लोग आत्महत्या करेंगे. वहीं मामले की जानकारी के बाद थाना प्रभारी महावीर सिंह और नायब तहसीलदार मौके पर पहुंचे है और टंकी पर चढ़े लोगों से समझाइश के प्रयास में जुटे हुए हैं. लेकिन लोग मांग पूरी नहीं होने तक टंकी से नीचे उतरने को तैयार नहीं है.

थाना प्रभारी महावीर सिंह ने बताया कि जमीनी विवाद को लेकर 2 महिला और 2 पुरुष पानी की टंकी पर चढ़े हैं. उनसे समझाइश की जा रही है. हालांकि थाना प्रभारी ने पुलिस पर लगे आरोपों को निराधार बताया है. साथ ही कहा कि मामला राजस्व विभाग से जुड़ा है. ऐसे में एसडीएम और तहसीलदार द्वारा जाब्ता मांगने पर जाब्ता उपलब्ध करवा दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.