सहारनपुर: सहारनपुर लोकसभा से लगातार तीसरी बार चुनाव लड़ रहे बीजेपी प्रत्याशी राघव लखनपाल शर्मा ने बुधवार को अंतिम दिन अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है. नामांकन से पहले एक जनसभा का भी आयोजन किया गया. जिसको यूपी के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने संबोधित किया है. इस दौरान पाठक ने केंद्र की मोदी सरकार के 10 सालों की उपलब्धियां गिनाई. वहीं पिछले सरकार की नाकामियां भी गिनाई है. बीजेपी प्रत्याशी राघव लखनपाल शर्मा ने रिकॉर्ड मतों से जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि उनका सीधा मुकाबला INDIA गठबंधन प्रत्याशी इमरान मसूद से है.
बुधवार को बीजेपी प्रत्याशी राघव लखनपाल शर्मा अपने समर्थकों के साथ करीब पौने तीन बजे जिला मुख्यालय पहुंचे. तीन बजने में पांच मिनट ही बचे थे तब उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश चंद्र के कक्ष में प्रवेश किया. उनके साथ दो प्रस्तावक नगर विधायक राजीव गुंबर और रामपुर मनिहारान विधायक देवेंद्र निम और बीजेपी जिलाध्यक्ष महेंद्र सैनी थे.
बता दें कि भाजपा ने राघव लखनपाल शर्मा को सहारनपुर सीट पर तीसरी बार प्रत्याशी घोषित किया है. राघव लखनपाल शर्मा को 2014 में पहली बार पार्टी ने प्रत्याशी बनाया और वो जीतने में कामयाब रहे. जिसके चलते 2019 के लोकसभा चुनाव में पार्टी हाईकमान ने एक बार फिर भरोसा जताया था. लेकिन मोदी लहर में उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा. वहीं 2024 में एक बार फिर पार्टी ने राघव लखनपाल को तीसरी बार प्रत्याशी बनाकर भरोसा जताया है. खास बात ये है कि इस बार फिर से कांग्रेस प्रत्याशी इमरान मसूद उनके सामने चुनावी मैदान में हैं.
राघव लखन पाल शर्मा पिता निर्भय पाल शर्मा के निधन के बाद पहली बार सरसावा विधानसभा सीट से उपचुनाव जीते थे. लेकिन 2002 में हुए विधानसभा चुनाव में उनको हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद राघव लखन पाल शर्मा 2007 और 2012 में सहारनपुर शहर सीट से विधायक रहे.