ETV Bharat / state

राजसमंद में एसीबी का शिकंजा, रिश्वत लेते पटवारी को किया ट्रैप - acb action in rajsmand

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 21, 2024, 12:41 PM IST

Updated : Jun 21, 2024, 12:55 PM IST

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने राजसमंद में एक रिश्वतखोर पटवारी को पकड़ा है.उसके खिलाफ लंबे समय से रिश्वत की शिकायतें आ रही थी. एसीबी ने शिकायत का सत्यापन करवाने के बाद उसे ट्रैप कर लिया.

acb action in rajsmand
राजसमंद में एसीबी की टीम ने 6 हजार रुपए की रिश्वत लेते पटवारी को पकड़ा (photo etv bharat rajsamand)

राजसमंद. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने 6 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए एक पटवारी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. एसीबी की टीम ने राजसमंद जिले के कुंभलगढ़ उपखंड क्षेत्र के कालिंजर पटवार मंडल पर यह कार्रवाई की है. फिलहाल, एसीबी की टीम ने रिश्वत की राशि को जब्त कर लिया. साथ ही रिश्वत की राशि किनके नाम पर व कैसे ली गई थी, इसके बारे में भी गहन पूछताछ आरोपी से की जा रही है.

राजसमंद के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक हिम्मतसिंह चारण ने बताया कि कालिंजर पटवारी अशोक कुमार को 6 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. आरोपी पटवार मंडल के जायज सरकारी कार्य करने की एवज में 8 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा था. इस पर परेशान पीड़ित ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो में शिकायत दर्ज करवाई. इस पर एसीबी टीम ने निरीक्षक मंशाराम के नेतृत्व में टीम द्वारा शिकायत का सत्यापन कराया. इसमें आरोपी पटवारी अशोक कुमार ने 2 हजार रुपए की रिश्वत राशि ले ली. इसके बाद शेष 6 हजार रुपए की राशि शुक्रवार सुबह कालिंजर पटवार मंडल पर देना तय हुआ. इसके तहत पीड़ित कालिंजर पहुंचा, जहां पटवारी अशोक कुमार को 6 हजार रुपए की रिश्वत राशि दे दी. इसका इशारा पाते ही एसीबी की टीम ने घेराबंदी कर पटवारी अशोक कुमार को पकड़ लिया. उसकी तलाशी लेकर उसकी जेब से 6 हजार रुपए नकद राशि बरामद की और उसके हाथ धुलवाए गए तो रंग उभर आया. इसके बाद एसीबी की टीम ने रिश्वत की राशि जब्त करते हुए आरोपी पटवारी अशोक कुमार को गिरफ्तार कर लिया.

पढ़ें: एसीबी का जनसंवाद कार्यक्रम: बेटियों को सिखाया, कैसे लड़ें भ्रष्टाचार के खिलाफ

ग्रामीण बोले— पटवारी लंबे समय से कर रहा था परेशान: कालिंजर के मोहनलाल गुर्जर ने बताया कि कालिंजर पटवार मंडल में लंबे समय से पटवारियों की मनमानी चल रही है. इसकी वजह से सभी ग्रामीण परेशान हैं. कोई भी पटवारी नियमित पटवार मंडल पर ड्यूटी नहीं करता. कब ड्यूटी पर आता है और चला जाता है, इसके बारे में ग्रामीणों को कोई जानकारी नहीं होती.

यहां करें रिश्वत की शिकायत: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो उदयपुर के उप महानिरीक्षक राजेंद्र प्रसाद गोयल ने बताया कि राज्य सरकार या केन्द्र सरकार के अधीन कोई भी लोकसेवक यानि कर्मचारी या अधिकारी, जनप्रतिनिधि जायज सरकारी कार्य करने की एवज में अनैतिक रूप से रिश्वत राशि मांगता हो, तो तत्काल शिकायत करें. इसके लिए टोल फ्री नंबर 1064 पर शिकायत की जा सकती है. इसके अलावा वाट्सएप हेल्पलाइन नंबर 94135-02834 पर शिकायत की जा सकती है. इस पर एसीबी की टीम द्वारा तुरंत कार्रवाई की जा सकती है.

राजसमंद. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने 6 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए एक पटवारी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. एसीबी की टीम ने राजसमंद जिले के कुंभलगढ़ उपखंड क्षेत्र के कालिंजर पटवार मंडल पर यह कार्रवाई की है. फिलहाल, एसीबी की टीम ने रिश्वत की राशि को जब्त कर लिया. साथ ही रिश्वत की राशि किनके नाम पर व कैसे ली गई थी, इसके बारे में भी गहन पूछताछ आरोपी से की जा रही है.

राजसमंद के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक हिम्मतसिंह चारण ने बताया कि कालिंजर पटवारी अशोक कुमार को 6 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. आरोपी पटवार मंडल के जायज सरकारी कार्य करने की एवज में 8 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा था. इस पर परेशान पीड़ित ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो में शिकायत दर्ज करवाई. इस पर एसीबी टीम ने निरीक्षक मंशाराम के नेतृत्व में टीम द्वारा शिकायत का सत्यापन कराया. इसमें आरोपी पटवारी अशोक कुमार ने 2 हजार रुपए की रिश्वत राशि ले ली. इसके बाद शेष 6 हजार रुपए की राशि शुक्रवार सुबह कालिंजर पटवार मंडल पर देना तय हुआ. इसके तहत पीड़ित कालिंजर पहुंचा, जहां पटवारी अशोक कुमार को 6 हजार रुपए की रिश्वत राशि दे दी. इसका इशारा पाते ही एसीबी की टीम ने घेराबंदी कर पटवारी अशोक कुमार को पकड़ लिया. उसकी तलाशी लेकर उसकी जेब से 6 हजार रुपए नकद राशि बरामद की और उसके हाथ धुलवाए गए तो रंग उभर आया. इसके बाद एसीबी की टीम ने रिश्वत की राशि जब्त करते हुए आरोपी पटवारी अशोक कुमार को गिरफ्तार कर लिया.

पढ़ें: एसीबी का जनसंवाद कार्यक्रम: बेटियों को सिखाया, कैसे लड़ें भ्रष्टाचार के खिलाफ

ग्रामीण बोले— पटवारी लंबे समय से कर रहा था परेशान: कालिंजर के मोहनलाल गुर्जर ने बताया कि कालिंजर पटवार मंडल में लंबे समय से पटवारियों की मनमानी चल रही है. इसकी वजह से सभी ग्रामीण परेशान हैं. कोई भी पटवारी नियमित पटवार मंडल पर ड्यूटी नहीं करता. कब ड्यूटी पर आता है और चला जाता है, इसके बारे में ग्रामीणों को कोई जानकारी नहीं होती.

यहां करें रिश्वत की शिकायत: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो उदयपुर के उप महानिरीक्षक राजेंद्र प्रसाद गोयल ने बताया कि राज्य सरकार या केन्द्र सरकार के अधीन कोई भी लोकसेवक यानि कर्मचारी या अधिकारी, जनप्रतिनिधि जायज सरकारी कार्य करने की एवज में अनैतिक रूप से रिश्वत राशि मांगता हो, तो तत्काल शिकायत करें. इसके लिए टोल फ्री नंबर 1064 पर शिकायत की जा सकती है. इसके अलावा वाट्सएप हेल्पलाइन नंबर 94135-02834 पर शिकायत की जा सकती है. इस पर एसीबी की टीम द्वारा तुरंत कार्रवाई की जा सकती है.

Last Updated : Jun 21, 2024, 12:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.