नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के संगम विहार में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई जारी है. सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर बनाए गए घरों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है. इसी के विरोध में बुधवार को बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने दक्षिण दिल्ली के एमबी रोड पर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन की वजह से एमबी रोड जाम हो गया. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रदर्शनकारी लोगों को हटाकर यातायात को खुलवाया.
प्रदर्शन करने वाली महिलाओं ने बताया कि संगम विहार के H ब्लॉक में पैसे देकर जमीन खरीदा है. वहां एक-एक पाई जोड़कर अपना घर बनाया. अब उस घर को तोड़ा जा रहा है. जब लोग घर बना रहे थे तो क्यों नहीं रोका गया. और जब लोगों ने घर बना लिया तो तोड़ा जा रहा है. इसी के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि उनके घरों को न तोड़ा जाए. वह छोटे-छोटे बच्चे को लेकर कहां जाएंगे.
बता दें, संगम विहार के H ब्लॉक इलाके में फॉरेस्ट विभाग ने अतिक्रमण कर बनाए गए घरों पर बुलडोजर चलाया. कार्रवाई की शुरुआत मंगलवार को हुई थी. जिसको लेकर मौके पर भारी पुलिस फोर्स भी तैनात किया गया है.
ख्याला में बवाल, जमकर चली लाठियां: वेस्ट जिले के ख्याला थाना इलाके के रघुवीर नगर के b1 ब्लॉक में जमकर बवाल हुआ. दरअसल, इस इलाके में प्रमोद नाम के एक व्यक्ति पर लोग हफ्ता वसूली कर परेशान करने का आरोप लग रहे हैं. स्थानीय गुजराती समाज के लोगों ने आज अचानक प्रमोद के घर पर हमला बोल दिया. घर के बाहर खड़ी गाड़ी को आग के हवाले कर दिया गया. इसके बाद कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची.
वहीं, हालात की गंभीरता को देखते हुए जिले के डीसीपी विचित्र वीर को भी मौके पर आना पड़ा. आखिरकार पुलिस जैसे तैसे प्रमोद और उसकी पत्नी को घर से बाहर निकाल कर अपने साथ ले गई. डीसीपी विचित्र वीर ने बताया कि मामला प्रमोद और बलराम द्वारा लोगों को परेशान करने का सामने आया है. मामले की जांच की जा रही है. जल्द पता चल जाएगा कि लोगों की भीड़ प्रमोद के घर पर क्यों हमला करने आई थी.