ETV Bharat / state

पॉक्सो कानून में रेप पीड़िता की हड्डियों की जांच के आधार पर उम्र निर्धारण करते समय ऊपरी सीमा पर ही हो विचार: हाईकोर्ट - delhi high court - DELHI HIGH COURT

Delhi high court: दिल्ली हाईकोर्ट की जस्टिस सुरेश कैत की अध्यक्षता वाली बेंच ने एक मामले में फैसला सुनाया है. आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से..

दिल्ली हाईकोर्ट
दिल्ली हाईकोर्ट (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 3, 2024, 10:01 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट ने एक महत्वपूर्ण फैसले में कहा है कि पॉक्सो कानून के तहत पीड़िता की हड्डियों की जांच के जरिये उम्र की पड़ताल करते समय अब ऊपरी आयु ही मान्य होगी. जस्टिस सुरेश कैत की अध्यक्षता वाली बेंच ने ट्रायल कोर्ट से इस मामले पर भेजे गए रेफरेंस के जवाब में ये फैसला सुनाया. दरअसल साकेत कोर्ट के स्पेशल पॉक्सो कोर्ट में रेप का एक मामला आया था. पीड़िता की उम्र निर्धारित करने वाला कोई दस्तावेज उपलब्ध न होने पर साकेत कोर्ट ने हड्डियों की जांच के जरिये उम्र निर्धारित करने का आदेश दिया. इसके बाद जांच में पीड़िता की उम्र 16 से 18 वर्ष पाई गई.

साकेत कोर्ट में बचाव पक्ष की ओर से कहा गया कि हड्डियों की जांच के आधार पर जो रिपोर्ट आई है, उसके ऊपरी उम्र सीमा को माना जाना चाहिए, जो 18 वर्ष होती है. उसके बाद दो वर्ष की जांच में त्रुटि की छूट के आधार पर पीड़िता की उम्र 20 वर्ष मानी जानी चाहिए. बचाव पक्ष के वकील ने कहा कि आरोपी के खिलाफ पॉक्सो कानून लागू नहीं होता, इसलिए पॉक्सो एक्ट के तहत सुनवाई नहीं होनी चाहिए. साकेत कोर्ट के समक्ष दो फैसलों का जिक्र किया गया, जिसमें अलग-अलग मत व्यक्त किए गए थे. उसके बाद साकेत कोर्ट ने हाईकोर्ट से इस मामले को रेफरेंस के जरिए उत्तर जानना चाहा.

यह भी पढ़ें- दिल्ली आबकारी घोटाला: अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका पर सीबीआई को हाईकोर्ट का नोटिस

हाईकोर्ट ने कहा कि हड्डियों की जांच के आधार पर उम्र निर्धारित की जानी हो तो रिपोर्ट में अनुमानित उम्र में दी गई ऊपरी उम्र पर ही विचार किया जाना चाहिए. अगर मामला पॉक्सो कानून का है तो दो वर्ष की त्रुटि सीमा लागू की जानी चाहिए. त्रुटि सीमा का मतलब जो अनुमानित उम्र में सबसे ज्यादा उम्र बताई गई है, उसमें दो वर्ष और जोड़ देना चाहिए. हाईकोर्ट ने कहा कि संदेह के आधार पर केस नहीं चलाया जा सकता है. अगर संदेह का लाभ मिलना है तो आरोपी को मिलना चाहिए. हाईकोर्ट ने इस आदेश की प्रति दिल्ली की सभी निचली जिला अदालतों में भेजने का आदेश दिया, ताकि ऐसे मामलों में फैसला करते समय इस फैसले का ध्यान रखा जाए.

यह भी पढ़ें- नीट परीक्षा में सिलेबस के बाहर के सवाल पूछने पर एनटीए से जवाब तलब

नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट ने एक महत्वपूर्ण फैसले में कहा है कि पॉक्सो कानून के तहत पीड़िता की हड्डियों की जांच के जरिये उम्र की पड़ताल करते समय अब ऊपरी आयु ही मान्य होगी. जस्टिस सुरेश कैत की अध्यक्षता वाली बेंच ने ट्रायल कोर्ट से इस मामले पर भेजे गए रेफरेंस के जवाब में ये फैसला सुनाया. दरअसल साकेत कोर्ट के स्पेशल पॉक्सो कोर्ट में रेप का एक मामला आया था. पीड़िता की उम्र निर्धारित करने वाला कोई दस्तावेज उपलब्ध न होने पर साकेत कोर्ट ने हड्डियों की जांच के जरिये उम्र निर्धारित करने का आदेश दिया. इसके बाद जांच में पीड़िता की उम्र 16 से 18 वर्ष पाई गई.

साकेत कोर्ट में बचाव पक्ष की ओर से कहा गया कि हड्डियों की जांच के आधार पर जो रिपोर्ट आई है, उसके ऊपरी उम्र सीमा को माना जाना चाहिए, जो 18 वर्ष होती है. उसके बाद दो वर्ष की जांच में त्रुटि की छूट के आधार पर पीड़िता की उम्र 20 वर्ष मानी जानी चाहिए. बचाव पक्ष के वकील ने कहा कि आरोपी के खिलाफ पॉक्सो कानून लागू नहीं होता, इसलिए पॉक्सो एक्ट के तहत सुनवाई नहीं होनी चाहिए. साकेत कोर्ट के समक्ष दो फैसलों का जिक्र किया गया, जिसमें अलग-अलग मत व्यक्त किए गए थे. उसके बाद साकेत कोर्ट ने हाईकोर्ट से इस मामले को रेफरेंस के जरिए उत्तर जानना चाहा.

यह भी पढ़ें- दिल्ली आबकारी घोटाला: अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका पर सीबीआई को हाईकोर्ट का नोटिस

हाईकोर्ट ने कहा कि हड्डियों की जांच के आधार पर उम्र निर्धारित की जानी हो तो रिपोर्ट में अनुमानित उम्र में दी गई ऊपरी उम्र पर ही विचार किया जाना चाहिए. अगर मामला पॉक्सो कानून का है तो दो वर्ष की त्रुटि सीमा लागू की जानी चाहिए. त्रुटि सीमा का मतलब जो अनुमानित उम्र में सबसे ज्यादा उम्र बताई गई है, उसमें दो वर्ष और जोड़ देना चाहिए. हाईकोर्ट ने कहा कि संदेह के आधार पर केस नहीं चलाया जा सकता है. अगर संदेह का लाभ मिलना है तो आरोपी को मिलना चाहिए. हाईकोर्ट ने इस आदेश की प्रति दिल्ली की सभी निचली जिला अदालतों में भेजने का आदेश दिया, ताकि ऐसे मामलों में फैसला करते समय इस फैसले का ध्यान रखा जाए.

यह भी पढ़ें- नीट परीक्षा में सिलेबस के बाहर के सवाल पूछने पर एनटीए से जवाब तलब

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.