ETV Bharat / state

नाबालिग छात्र की हत्या के आरोपी के घर पर चला बुल्डोजर, दो घंटे में पूरी हुई कार्रवाई - Bulldozer ran on accused house

नागौर में नाबालिग छात्र की हत्या के आरोपी रसूल मोहम्मद के घर पर कार्रवाई करते हुए नगर परिषद ने अंगोर भूमि (ऐसी सरकारी जमीन जिस पर कोई निर्माण नहीं हो सकता) पर बने उसके अवैध घर को बुल्डोजर से ढहा दिया.

Murder of student in Nagaur
हत्या के आरोपी रसूल मोहम्मद के घर पर कार्रवाई
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 5, 2024, 4:13 PM IST

हत्या के आरोपी रसूल मोहम्मद के घर पर कार्रवाई

नागौर. जिले में नाबालिग छात्र के हत्या के आरोपी रसूल मोहम्मद उर्फ बबलू खां का के अवैध घर को प्रशासन ने मिट्टी में मिला दिया. आरोपी रसूल मोहम्मद उर्फ बबलू खां ने अंगोर भूमि पर कब्जा करके यह मकान बनाया था. तहसीलदार ने रात में नोटिस चस्पा किया और आज सोमवार को प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी. करीब 2 घंटे तक यह पूरी कार्रवाई चली और पूरे घर को बुल्डोजर ने मिट्टी में मिला दिया.

ये था मामला : डीएसपी ओमप्रकाश गोदारा ने बताया कि 17 साल का नाबालिग छात्र गत 19 जनवरी को गायब हो गया था. पिता ने कोतवाली थाने में अपहरण का मुकदमा दर्ज करवाया, इसके बाद पुलिस ने जांच करते हुए संदिग्ध लोगों से पूछताछ की. इस दौरान पुलिस ने संदेह के आधार पर रसूल मोहम्मद उर्फ बबलू खां को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो आरोपी ने अपना जुर्म कबूल करते हुए छात्र की हत्या करना स्वीकार किया. आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने 2 फरवरी को गोबर में गड़ा हुआ छात्र का शव बरामद किया था.

इसे भी पढ़ें-नाबालिग छात्र की हत्या का मामला, आरोपी के अवैध घर पर बुल्डोजर चलाने की मांग पर अड़े परिजन

डीएसपी ने बताया कि 3 फरवरी को नागौर शहर में हिंदू संगठनों व सामाजिक संगठनों ने धरना दिया और यह मांग रखी कि हत्या के आरोपी का घर अंगोर भूमि पर बना हुआ है, इसलिए इस पर बुलडोजर चलाया जाए. पुलिस प्रशासन ने 5 दिन का समय मांगा और रिमांड पर चल रहे आरोपी को घटना स्थल पर ले जाकर मौका तस्दीक करवाई. डीएसपी ने बताया कि प्रशासन ने जिस अवैध घर पर कार्रवाई की है, उसी घर में रसूल मोहम्मद ने नाबालिग छात्र की हत्या की थी. आरोपी का घर ही घटनास्थल होने के कारण पुलिस ने आरोपी को रिमांड पर लेकर घटनास्थल का मौका तस्दीक की और उसके बाद नगर परिषद ने इसे बुलडोजर से तोड़ने की कार्रवाई की. कार्रवाई के दौरान एडिशनल एसपी, एसडीएम, डीएसपी समेत कई थानों की पुलिस मौजूद रही.

हत्या के आरोपी रसूल मोहम्मद के घर पर कार्रवाई

नागौर. जिले में नाबालिग छात्र के हत्या के आरोपी रसूल मोहम्मद उर्फ बबलू खां का के अवैध घर को प्रशासन ने मिट्टी में मिला दिया. आरोपी रसूल मोहम्मद उर्फ बबलू खां ने अंगोर भूमि पर कब्जा करके यह मकान बनाया था. तहसीलदार ने रात में नोटिस चस्पा किया और आज सोमवार को प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी. करीब 2 घंटे तक यह पूरी कार्रवाई चली और पूरे घर को बुल्डोजर ने मिट्टी में मिला दिया.

ये था मामला : डीएसपी ओमप्रकाश गोदारा ने बताया कि 17 साल का नाबालिग छात्र गत 19 जनवरी को गायब हो गया था. पिता ने कोतवाली थाने में अपहरण का मुकदमा दर्ज करवाया, इसके बाद पुलिस ने जांच करते हुए संदिग्ध लोगों से पूछताछ की. इस दौरान पुलिस ने संदेह के आधार पर रसूल मोहम्मद उर्फ बबलू खां को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो आरोपी ने अपना जुर्म कबूल करते हुए छात्र की हत्या करना स्वीकार किया. आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने 2 फरवरी को गोबर में गड़ा हुआ छात्र का शव बरामद किया था.

इसे भी पढ़ें-नाबालिग छात्र की हत्या का मामला, आरोपी के अवैध घर पर बुल्डोजर चलाने की मांग पर अड़े परिजन

डीएसपी ने बताया कि 3 फरवरी को नागौर शहर में हिंदू संगठनों व सामाजिक संगठनों ने धरना दिया और यह मांग रखी कि हत्या के आरोपी का घर अंगोर भूमि पर बना हुआ है, इसलिए इस पर बुलडोजर चलाया जाए. पुलिस प्रशासन ने 5 दिन का समय मांगा और रिमांड पर चल रहे आरोपी को घटना स्थल पर ले जाकर मौका तस्दीक करवाई. डीएसपी ने बताया कि प्रशासन ने जिस अवैध घर पर कार्रवाई की है, उसी घर में रसूल मोहम्मद ने नाबालिग छात्र की हत्या की थी. आरोपी का घर ही घटनास्थल होने के कारण पुलिस ने आरोपी को रिमांड पर लेकर घटनास्थल का मौका तस्दीक की और उसके बाद नगर परिषद ने इसे बुलडोजर से तोड़ने की कार्रवाई की. कार्रवाई के दौरान एडिशनल एसपी, एसडीएम, डीएसपी समेत कई थानों की पुलिस मौजूद रही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.