मेरठ : जिले के मुंडाली थाना क्षेत्र स्थित भावनपुर गांव में रविवार को कुट्टु का आटा खाने के करीब 6 लोगों की तबीयत बिगड़ गई. एक साथ इतने लोगों की तबीयत बिगड़ने पर गांव में खलबली मच गई. आनन फानन में बीमार लोगों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. वहां उनका उपचार चल रहा है. वहीं जानकारी मिलने पर खाघ विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की.
गांव भगवानपुर चट्टावन के रहने वाले जतिन तोमर ने बताया कि वह शनिवार की शाम सिसौली स्थित अड्डे से कट्टू का आटा लेकर आए थे. रविवार को पूरे परिवार के लोगों ने कुट्टु का आटा खाया. इसके कुछ समय के बाद 9 महीने की गर्भवती महिला काजल और 40 वर्षीय सुखबीर सहित 14 वर्षीय केशव, 17 वर्षीय यश और 35 वर्षीय सविता सहित बसंत की भी हालत बिगड़ने लगी.
एक ही परिवार समेत आसपास के लोगों में भी खलबली मच गई. गांव के लोगों ने आनन-फानन में सभी को अस्पताल पहुंचे. वहां उनका उपचार शुरू कराया गया है. वहीं एक ही परिवार के एक साथ इतने लोगों की तबीयत बिगड़ने पर खाद्य विभाग की टीम ने गांल में पहुंचकर जांच-पड़ताल की.
टीम ने नमूने लेकर जांच के लिए भेज दिया है. टीम ने जिस दुकान से कुट्टू का आटा था, उस दुकानदार से भी पूछताछ की है. मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर संजीव का कहना है कि सभी मरीजों की हालत ठीक है. सभी का उपचार किया जा रहा है. सबकी हालत में सुधार है. जल्द ही सबको घर भेज दिया जाएगा.
पीएम मोदी की मेरठ रैली के 10 बड़े संदेश; भ्रष्टाचारियों पर एक्शन जरूर होगा, कोई लुटेरा नहीं बचेगा