मथुरा : कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के डेम्पियर नगर में रविवार की रात अधिवक्ता प्रेमी की रिंग सेरेमनी पर वकील प्रेमिका ने हंगामा कर दिया. वह पूरे परिवार के साथ पहुंची थी. दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई. युवती का आरोप है कि वह एक साल से रिलेशनशिप में है. प्रेमी उसे धोखा देकर दूसरी युवती से शादी करने जा रहा है. वहीं युवक के परिजनों का आरोप है कि उन्होंने बेटे की शादी पहले युवती से ही तय की थी, लेकिन कमियां मिलने पर रिश्ता तोड़ दिया था.
मीडिया से बातचीत में प्रेमिका ने बताया कि वह शहर के एक कॉलोनी के रहने वाले अधिवक्ता के साथ एक साल से रिलेशनशिप में है. वह भी वकील है. घुमाने-फिराने के साथ प्रेमी ने उसके साथ शारीरिक संबंध भी बनाए. गर्भवती होने पर प्रेमी ने शादी का वादा कर औपचारिक रूप से मंगलसूत्र भी पहना दिया. जब प्रेमी पर शादी का दबाव बनाया तो उसके परिजन 7 जनवरी को मुझे देखने के लिए पहुंचे. इसके बाद रिश्ता करने से मना कर दिया.
प्रेमिका ने आरोप लगाया कि प्रेमी के परिजनों ने उसके साथ अभद्रता कर दी. पुलिस को शिकायती पत्र भी दिया गया लेकिन सुनवाई नहीं हो पाई. वहीं प्रेमी के पिता ने आरोप लगाया कि यह बड़ी साजिश का नतीजा है. उनका बेटा सेशन कोर्ट में वकालत करता है और वह छाता कोर्ट में वकालत करते हैं. बेटे के लिए एक लड़की देखी गई थी. हम लड़की को देख आए थे. इसके बाद रोका कर दिया था.
8 जनवरी को लड़की के फोन का डिस्प्ले खराब हो गया. उसने फोन ठीक कराने के लिए बेटे को दिया था. फोन सही कराने पर उसमें लड़की की कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें मिलीं. इसके बाद हमने रिश्ते से इंकार कर दिया. इसके बावजूद युवती जबरन शादी का दबाव बना रही थी. जैसे ही लड़की को पता चला कि हम लोग कहीं और रिश्ता कर रहे हैं, उसने परिवार समेत आकर बवाल काटा. पुलिस को इसकी जानकारी दी गई है. वहीं कोतवाल रवि त्यागी के अनुसार पूरे मामले की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें : सपा ने मेरठ सीट पर बदला प्रत्याशी, अतुल प्रधान को बनाया उम्मीदवार, आगरा से सुरेश चंद कदम लड़ेंगे चुनाव