ETV Bharat / state

गाजियाबाद: पुलिस की वर्दी में आए बदमाशों ने डॉक्टर से ठगे साढ़े 12 लाख रुपये, OLX पर हुई थी डील - doctor duped of 12L by fake police - DOCTOR DUPED OF 12L BY FAKE POLICE

In Ghaziabad doctor duped: नेशनल हाईवे-9 पर गाजियाबाद में टप्पेबाजों ने पुलिस बनकर साढ़े 12 लाख रुपये पार कर दिए. टप्प्पेबाजों ने डॉक्टर से वेंटिलेटर डीलिंग के दौरान रुपयों से भरा बैग ले लिया और लेकर फरार हो गए. वहीं, इस मामले की जांच कर रही पुलिस का कहना है कि मामला संदिग्ध हो सकता है.

पुलिस की वर्दी में आए बदमाशों ने डॉक्टर से ठगे साढ़े 12 लाख रुपये
पुलिस की वर्दी में आए बदमाशों ने डॉक्टर से ठगे साढ़े 12 लाख रुपये (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 29, 2024, 3:20 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के थाना वेव सिटी क्षेत्र में डासना के आईएमएस कॉलेज के पास एक ठगी की घटना सामने आई है. जानकारी के अनुसार, यह डील ओएलएक्स के माध्यम से हुई थी. बताया जा रहा है कि वेंटिलेटर खरीदने के नाम पर यह ठगी की गई. आरोप है कि सफेद फॉर्च्यूनर में आए कुछ टप्पेबाजों ने पुलिस की वर्दी पहनकर डॉक्टर मोहतरम और उनके साथी से लगभग साढ़े बारह लाख रुपये ठग लिए. पुलिस का कहना है कि मामला संदिग्ध हो सकता है और यह फॉरेन एक्सचेंज का मामला हो सकता है.

आरोप है कि डॉ. मोहतरम ने दिल्ली के निजामुद्दीन में वेंटिलेटर खरीदने के लिए ओएलएक्स पर एक व्यक्ति अरशद से संपर्क किया था. डील साढ़े बारह लाख रुपये में तय हुई थी. डॉ. मोहतरम और उनके साथी पैसे के भुगतान के लिए डासना पहुंचे थे, जहां अरशद ने उन्हें बुलाया था. आईएमएस कॉलेज के पास पहुंचने पर ठगों ने पुलिस की वर्दी पहनकर अपने आप को पुलिसकर्मी बताया और उनसे पैसे ले लिए. ठगों ने फॉर्च्यूनर गाड़ी का उपयोग किया, जिस पर 'AF' लिखा हुआ था. घटना के बाद ठग मौके से फरार हो गए. डॉ. मोहतरम और उनके साथी को शक हुआ, तो उन्होंने तुरंत 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी.

यह भी पढ़ें- सेना के रिटायर्ड मेजर जनरल को साइबर अपराधियों ने किया डिजिटल अरेस्ट, 5 दिन में ठगे दो करोड़ रुपए

बार-बार अपना बयान बदल रहा डॉ. मोहतरमः पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. एसीपी पूनम मिश्रा ने बताया कि पुलिस को 28 अगस्त को ठगी की सूचना मिली थी. छानबीन के दौरान पता चला कि डॉ. मोहतरम का किसी दूसरे पक्ष के साथ फॉरेन एक्सचेंज की डील हुई थी. पुलिस का कहना है कि डॉ. मोहतरम बार-बार अपने बयान बदल रहे हैं, जिससे मामले की जांच और भी महत्वपूर्ण हो गई है. पुलिस जल्द ही इस घटना का खुलासा करने का दावा कर रही है.

यह भी पढ़ें- सेना के रिटायर्ड मेजर जनरल को साइबर अपराधियों ने किया डिजिटल अरेस्ट, 5 दिन में ठगे दो करोड़ रुपए

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के थाना वेव सिटी क्षेत्र में डासना के आईएमएस कॉलेज के पास एक ठगी की घटना सामने आई है. जानकारी के अनुसार, यह डील ओएलएक्स के माध्यम से हुई थी. बताया जा रहा है कि वेंटिलेटर खरीदने के नाम पर यह ठगी की गई. आरोप है कि सफेद फॉर्च्यूनर में आए कुछ टप्पेबाजों ने पुलिस की वर्दी पहनकर डॉक्टर मोहतरम और उनके साथी से लगभग साढ़े बारह लाख रुपये ठग लिए. पुलिस का कहना है कि मामला संदिग्ध हो सकता है और यह फॉरेन एक्सचेंज का मामला हो सकता है.

आरोप है कि डॉ. मोहतरम ने दिल्ली के निजामुद्दीन में वेंटिलेटर खरीदने के लिए ओएलएक्स पर एक व्यक्ति अरशद से संपर्क किया था. डील साढ़े बारह लाख रुपये में तय हुई थी. डॉ. मोहतरम और उनके साथी पैसे के भुगतान के लिए डासना पहुंचे थे, जहां अरशद ने उन्हें बुलाया था. आईएमएस कॉलेज के पास पहुंचने पर ठगों ने पुलिस की वर्दी पहनकर अपने आप को पुलिसकर्मी बताया और उनसे पैसे ले लिए. ठगों ने फॉर्च्यूनर गाड़ी का उपयोग किया, जिस पर 'AF' लिखा हुआ था. घटना के बाद ठग मौके से फरार हो गए. डॉ. मोहतरम और उनके साथी को शक हुआ, तो उन्होंने तुरंत 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी.

यह भी पढ़ें- सेना के रिटायर्ड मेजर जनरल को साइबर अपराधियों ने किया डिजिटल अरेस्ट, 5 दिन में ठगे दो करोड़ रुपए

बार-बार अपना बयान बदल रहा डॉ. मोहतरमः पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. एसीपी पूनम मिश्रा ने बताया कि पुलिस को 28 अगस्त को ठगी की सूचना मिली थी. छानबीन के दौरान पता चला कि डॉ. मोहतरम का किसी दूसरे पक्ष के साथ फॉरेन एक्सचेंज की डील हुई थी. पुलिस का कहना है कि डॉ. मोहतरम बार-बार अपने बयान बदल रहे हैं, जिससे मामले की जांच और भी महत्वपूर्ण हो गई है. पुलिस जल्द ही इस घटना का खुलासा करने का दावा कर रही है.

यह भी पढ़ें- सेना के रिटायर्ड मेजर जनरल को साइबर अपराधियों ने किया डिजिटल अरेस्ट, 5 दिन में ठगे दो करोड़ रुपए

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.