फर्रुखाबाद : जिले में एक महिला सिपाही ने दरोगा पर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है. पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने दरोगा समेत तीन पर मुकदमा दर्ज किया है. चर्चा है कि आरोपी दरोगा दूसरी युवती से शादी करने जा रहा था, इस दौरान पुलिस ने उस पर कार्रवाई की.
पीड़िता ने महिला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस को दी गई तहरीर के मुताबिक पीड़िता जनपद के एक थाने में तैनात थी. वहां दरोगा दीपक कुमार ने शादी का झांसा देकर उससे नजदीकियां बढ़ा ली. इसके बाद उसका शारीरिक शोषण करने लगा. दरोगा उसे राजस्थान और नोएडा भी ले गया. वहां भी उसका यौन उत्पीड़न किया.
शादी की बात कहने पर वह किसी न किसी बहाने से टालता रहा. मामले की जानकारी कादरी गेट थाना के तत्कालीन थाना इंचार्ज सहित क्षेत्राधिकारी नगर को दी गई. अधिकारियों के बुलाए जाने पर दरोगा ने वहां शादी का झूठा आश्वासन दिया. आरोप है कि इसके बावजूद दरोगा की हरकतों में सुधार नहीं आया. वह ब्लैकमेलिंग के साथ शारीरिक और मानसिक शोषण करता रहा.
इस पर महिला थाने में तहरीर देकर आवास विकास चौकी इंचार्ज दीपक कुमार, पिता बच्चू सिंह व उनकी मां पर दुष्कर्म की धारा 376, 120-B, 509 में मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं चर्चा है कि आरोपी दरोगा किसी दूसरी युवती से शादी करने जा रहा था, इसकी भनक लगने पर पीड़िता ने उसके खिलाफ आवाज उठाई.
पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के आदेश पर मामले में मुकदमा लिखा गया है. एसपी ने मामले की जांच की बात कही है. महिला थाना प्रभारी पूनम अवस्थी का कहना है कि इस मामले में उच्च अधिकारी ही कुछ बता पाएंगे. वहीं मामला विभागीय होने के कारण अफसरों ने चुप्पी साध रखी है.
यह भी पढ़ें : पीएम मोदी आज अलीगढ़ आएंगे, 40 मिनट तक जनसभा को करेंगे संबोधित, 1 घंटे 5 मिनट तक रहेंगे