ETV Bharat / state

डीएसटी और पुलिस की बड़ी कार्रवाई, कार से 19 लाख का डोडा चूरा जब्त - Doda powder seized - DODA POWDER SEIZED

चित्तौड़गढ़ में पुलिस और डीएसटी ने जिले में दो कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में डोडा चूरा बरामद किया है. पुलिस ने एक कार से करीब 19 लाख का डोडा चूरा तस्करी करते हुए पकड़ा. इसमें पुलिस ने एक नाबालिग को डिटेन किया है.

Doda powder seized
Doda powder seized
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 17, 2024, 6:21 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिला विशेष टीम ने मंडफिया और भदेसर थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ दो अलग-अलग कार्रवाई में 126 किलो अवैध डोडा चूरा जब्त क किया है. टीम ने कार जब्त कर एक नाबालिग को डिटेन किया है, जबकि उसके साथी को नामजद किया है, जब्त अवैध डोडा चूरा की कीमत करीब 19 लाख रुपए बताई जा रही है.

जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर जिले में अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ के लिए ऑपरेशन नार्कोस चलाया जा रहा है. समस्त थानाधिकारी और जिला विशेष टीम को अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को लिए विशेष दिशा-निर्देश दिए गए हैं. जिला विशेष टीम को सूचना मिली कि मंडफिया थाना क्षेत्र में गंठेड़ी से बानसेन की तरफ जाने वाली कार में अवैध डोडा चूरा का परिवहन किया जा रहा है. टीम ने इस सूचना से तत्काल मंडफिया थाना पुलिस को अवगत कराया.

इसे भी पढ़ें-ट्रक से 7 करोड़ रुपए का डोडा चूरा जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार - Smuggling In Didwana

नाकाबंदी देखकर भागा चालक : थानाधिकारी मंडफिया शीतल गुर्जर ने पुलिस टीम के साथ गंठेड़ी- बानसेन रोड पर नाकाबंदी की. नाकाबंदी के दौरान एक कार चालक कार को तेज गति से भगाकर ले गया, जिसका पुलिस टीम ने पीछा किया, तो चालक कार छोड़कर जंगल की तरफ भाग गया. पुलिस टीम कार में मौजूद एक नाबालिग को डिटेन किया है. कार की तलाशी मे पांच कट्टों में भरा हुआ डोडा चूरा मिला. जिसका वजन 106.350 किलो था.

इसी प्रकार जिला विशेष टीम की ही सूचना पर भदेसर थानाधिकारी रविन्द्र सेन ने भूतिया कलां गांव में राजू पुत्र दयाराम जाट के बाड़े में दबिश देकर पशु चारे के बीच छुपाए हुए 19.700 किलोग्राम अवैध डोडा चूरा को जब्त किया है. पुलिस ने दोनों कार्रवाई में कुल 126.050 किलो अवैध डोडा चूरा जब्त किया है. मंडफिया और भदेसर थाने में आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया है और आगे की जांच की जा रही है.

चित्तौड़गढ़. जिला विशेष टीम ने मंडफिया और भदेसर थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ दो अलग-अलग कार्रवाई में 126 किलो अवैध डोडा चूरा जब्त क किया है. टीम ने कार जब्त कर एक नाबालिग को डिटेन किया है, जबकि उसके साथी को नामजद किया है, जब्त अवैध डोडा चूरा की कीमत करीब 19 लाख रुपए बताई जा रही है.

जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर जिले में अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ के लिए ऑपरेशन नार्कोस चलाया जा रहा है. समस्त थानाधिकारी और जिला विशेष टीम को अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को लिए विशेष दिशा-निर्देश दिए गए हैं. जिला विशेष टीम को सूचना मिली कि मंडफिया थाना क्षेत्र में गंठेड़ी से बानसेन की तरफ जाने वाली कार में अवैध डोडा चूरा का परिवहन किया जा रहा है. टीम ने इस सूचना से तत्काल मंडफिया थाना पुलिस को अवगत कराया.

इसे भी पढ़ें-ट्रक से 7 करोड़ रुपए का डोडा चूरा जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार - Smuggling In Didwana

नाकाबंदी देखकर भागा चालक : थानाधिकारी मंडफिया शीतल गुर्जर ने पुलिस टीम के साथ गंठेड़ी- बानसेन रोड पर नाकाबंदी की. नाकाबंदी के दौरान एक कार चालक कार को तेज गति से भगाकर ले गया, जिसका पुलिस टीम ने पीछा किया, तो चालक कार छोड़कर जंगल की तरफ भाग गया. पुलिस टीम कार में मौजूद एक नाबालिग को डिटेन किया है. कार की तलाशी मे पांच कट्टों में भरा हुआ डोडा चूरा मिला. जिसका वजन 106.350 किलो था.

इसी प्रकार जिला विशेष टीम की ही सूचना पर भदेसर थानाधिकारी रविन्द्र सेन ने भूतिया कलां गांव में राजू पुत्र दयाराम जाट के बाड़े में दबिश देकर पशु चारे के बीच छुपाए हुए 19.700 किलोग्राम अवैध डोडा चूरा को जब्त किया है. पुलिस ने दोनों कार्रवाई में कुल 126.050 किलो अवैध डोडा चूरा जब्त किया है. मंडफिया और भदेसर थाने में आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया है और आगे की जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.