बाड़मेर: जिले में एक नाबालिग किशोरी का शव पानी के टांके में मिला. परिजनों ने एक युवक पर नाबालिग की हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने युवक को डिटेन कर लिया है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नाबालिग के शव को कब्जे में लेकर धोरीमन्ना अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.
जिला पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीणा ने बताया कि धनाऊ थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि बुधवार को नाबालिग घर से कहीं चली गई थी. परिजनों ने तलाश किया तो उसका शव रात को पानी के टांके में मिला. बाद में पुलिस भी मौके पर पहुंची.
किशोरी के परिजनों का आरोप है कि एक युवक किशोरी को खेत में बने पानी के टांके में डालकर भाग गया. परिजनों ने उसे बाहर निकाला और अस्पताल लेकर गए, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. परिजनों ने युवक पर किशोरी की हत्या करने का आरोप लगाया है. परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर गुरुवार को धनाऊ थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लिया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है. इधर मृतक का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया. पुलिस यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि हत्या का मकसद क्या था?.