बाड़मेर : जिले में एक महिला की ओर से अपने दो मासूम बच्चों के साथ आत्महत्या करने की घटना सामने आई है. घटना में दोनों मासूमों की मौत हो गई, जबकि महिला की जान बच गई, जिसका अस्पताल में उपचार चल रहा है. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पहुंची और पूरे मामले की जानकारी ली.
घटना की गंभीरता को देखते हुए गुड़ामालानी उपाधीक्षक सुखराम विश्नोई, थानाधिकारी आदेश कुमार भी मौके पहुंचे. बताया जा रहा है कि महिला की पांच साल पहले ही शादी हुई थी. उसका पति के किराने की दुकान चलाता है. रागेश्वरी थानाधिकारी आदेश कुमार के मुताबिक महिला के दो बच्चों के साथ आत्महत्या करने की सूचना मिली थी. इस घटना में 3 साल की बच्ची ओर 4 माह के बच्चे की मौत हुई है. महिला का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
इसे भी पढ़ें- डूंगरपुर में दो बच्चों की मां ने की खुदकुशी, मामले की जांच में जुटी पुलिस - Dungarpur Suicide Case
थाना अधिकारी ने बताया कि आत्महत्या का कारण अब तक स्पष्ट नही हो पाया है. महिला के पीहर पक्ष को इस घटना की सूचना दे दी गई है. पीहर पक्ष के आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. दो मृत बच्चों के शव पुलिस ने कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाए हैं. पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है. घटना रागेश्वरी थाना इलाके में मंगला बेरी गांव की है.
महिला अस्पताल में भर्ती : थाना अधिकारी ने बताया कि लोगों ने पुलिस को जानकारी दी कि महिला ने अपनी 3 साल की बेटी और 4 माह के बेटे के साथ आत्महत्या कर ली. चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. आनन-फानन में तीनों को गुड़ामालानी के एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, यहां पर चिकित्सकों ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया, जबकि महिला का उपचार चल रहा है.