ETV Bharat / state

इस जिले में पुलिस चौकी को बनाया गैराज, लॉ एंड ऑर्डर संभालने की जगह इंचार्ज करवा रहे थे गाड़ियों की मरम्मत - Garage became outpost in Bareilly - GARAGE BECAME OUTPOST IN BAREILLY

बरेली के बिहारीपुर चौकी के इंचार्ज की ओर से चौकी को गैराज बनाने का कारनामा सामने आया है. यहां पर इंचार्ज दिनभर केस की फाइलों की जगह मोटरसाइकिल की मरम्मत में ज्यादा व्यस्त रहते थे. मामले का खुलासा होने पर नप गए साहेब

बिहारीपुर चौकी इंचार्ज सस्पेंड
बिहारीपुर चौकी इंचार्ज सस्पेंड (photo source ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 14, 2024, 3:58 PM IST

बरेली: यूपी के बरेली में एक पुलिस चौकी इंचार्ज का अजीबोगरीब कारनामा सामने आया है. जिसका खुलासा होने पर पुरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. एसएसपी ने एक दरोगा को बनाया चौकी इंचार्ज जिसने पुलिस चौकी परिसर को बाइकों के गैराज में तब्दील कर दिया. जैसे ही इसकी जानकारी एसएसपी को लगी उन्होंने जांच के आदेश दिए. जिसकी रिपोर्ट पर प्रभारी को निलंबित कर दिया गया. साथ ही गैराज से करीब 20 पुरानी बाइकें बरामद हुई है. जिसकी जांच की जा रही है. वहीं कोतवाली के ही कुतुब खाना चौकी इंचार्ज और दो सिपाही सहित तीन को लाइन हाजिर किया गया है.

दरअसल जिले के कोतवाली के बिहारीपुर चौकी इंचार्ज देवेंद्र सिंह ने चौकी परिसर में ही गैराज बनाकर एक प्राइवेट मिस्त्री को बैठा दिया था. जो चौकी के अंदर ही बाइकों की मरम्मत करता था. चौकी इंचार्ज भी अधिकतर समय चौकी की गैराज में बैठकर गाड़ियों को ठीक कराने में लगे रहते थे और पुलिस संबंधी कार्य में लापरवाही बरत रहे थे. इस गोरखधंधे की जानकारी होने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने मामले की जांच एसपी सिटी राहुल भाटी को दी और एसपी सिटी की जांच के बाद बिहारीपुर चौकी देवेंद्र सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.

बता दें कि, चौकी के कमरे में बने गैराज से लगभग 20 बाइकें भी बरामद हुई है यह बाइक पुरानी बताई जा रही है जिनको मिस्त्री के द्वारा डेंटिंग पेंटिंग कर ठीक कराया जा रहा था. बाइकों के बारे में भी जांच की जा रही है कि आखिर इतनी बाइके किसकी हैं और यह कहां से आई. बताया जा रहा है यह वो बाइकें है जो आजकल के चलन में नहीं है काफी पहले चलती थी.

कोतवाली के ही कुतुब खाना चौकी इंचार्ज राजेंद्र सिंह, सिपाही पंकज और सचिन को जनसुनवाई में लापरवाही बरतने और आम लोगों से अच्छा व्यवहार न करने के चलते लाइन हाजिर किया गया है. एसएसपी अनुराग आर्य ने जब से बरेली जिले का चार्ज संभला है तब से लगातार लापरवाह पुलिसकर्मियों पर एक्शन लिया जा रहा है, लेकिन उसके बाबजूद पुलिसकर्मी सुधारने का नाम नहीं ले रहे हैं.

एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि, बिहारीपुर चौकी चार्ज को चौकी परिसर के अंदर ही गैराज चलवाने और अपने काम के प्रति लापरवाही बरतने के चलते बिहारीपुर चौकी इंचार्ज देवेंद्र सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है और गाड़ियों की जांच की जा रही है. इसके अलावा एक अन्य चौकी चार्ज और दो सिपाहियों को लाइन हाजिर किया गया है.

ये भी पढ़ें:VIDEO : बीच सड़क पर ट्रैफिक पुलिस से भिड़ गया युवक, कॉलर पकड़ा तो जमकर हुई धुनाई

बरेली: यूपी के बरेली में एक पुलिस चौकी इंचार्ज का अजीबोगरीब कारनामा सामने आया है. जिसका खुलासा होने पर पुरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. एसएसपी ने एक दरोगा को बनाया चौकी इंचार्ज जिसने पुलिस चौकी परिसर को बाइकों के गैराज में तब्दील कर दिया. जैसे ही इसकी जानकारी एसएसपी को लगी उन्होंने जांच के आदेश दिए. जिसकी रिपोर्ट पर प्रभारी को निलंबित कर दिया गया. साथ ही गैराज से करीब 20 पुरानी बाइकें बरामद हुई है. जिसकी जांच की जा रही है. वहीं कोतवाली के ही कुतुब खाना चौकी इंचार्ज और दो सिपाही सहित तीन को लाइन हाजिर किया गया है.

दरअसल जिले के कोतवाली के बिहारीपुर चौकी इंचार्ज देवेंद्र सिंह ने चौकी परिसर में ही गैराज बनाकर एक प्राइवेट मिस्त्री को बैठा दिया था. जो चौकी के अंदर ही बाइकों की मरम्मत करता था. चौकी इंचार्ज भी अधिकतर समय चौकी की गैराज में बैठकर गाड़ियों को ठीक कराने में लगे रहते थे और पुलिस संबंधी कार्य में लापरवाही बरत रहे थे. इस गोरखधंधे की जानकारी होने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने मामले की जांच एसपी सिटी राहुल भाटी को दी और एसपी सिटी की जांच के बाद बिहारीपुर चौकी देवेंद्र सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.

बता दें कि, चौकी के कमरे में बने गैराज से लगभग 20 बाइकें भी बरामद हुई है यह बाइक पुरानी बताई जा रही है जिनको मिस्त्री के द्वारा डेंटिंग पेंटिंग कर ठीक कराया जा रहा था. बाइकों के बारे में भी जांच की जा रही है कि आखिर इतनी बाइके किसकी हैं और यह कहां से आई. बताया जा रहा है यह वो बाइकें है जो आजकल के चलन में नहीं है काफी पहले चलती थी.

कोतवाली के ही कुतुब खाना चौकी इंचार्ज राजेंद्र सिंह, सिपाही पंकज और सचिन को जनसुनवाई में लापरवाही बरतने और आम लोगों से अच्छा व्यवहार न करने के चलते लाइन हाजिर किया गया है. एसएसपी अनुराग आर्य ने जब से बरेली जिले का चार्ज संभला है तब से लगातार लापरवाह पुलिसकर्मियों पर एक्शन लिया जा रहा है, लेकिन उसके बाबजूद पुलिसकर्मी सुधारने का नाम नहीं ले रहे हैं.

एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि, बिहारीपुर चौकी चार्ज को चौकी परिसर के अंदर ही गैराज चलवाने और अपने काम के प्रति लापरवाही बरतने के चलते बिहारीपुर चौकी इंचार्ज देवेंद्र सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है और गाड़ियों की जांच की जा रही है. इसके अलावा एक अन्य चौकी चार्ज और दो सिपाहियों को लाइन हाजिर किया गया है.

ये भी पढ़ें:VIDEO : बीच सड़क पर ट्रैफिक पुलिस से भिड़ गया युवक, कॉलर पकड़ा तो जमकर हुई धुनाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.