ETV Bharat / state

अयोध्या में बदमाशों ने युवक को गोलियों से भूना, ठेकेदारी के विवाद में हत्या की आशंका - अयोध्या में युवक की हत्या

अयोध्या (Ayodhya) में एक युवक को सरेआम गोलियों से छलनी (youth shot dead) कर दिया गया. मौके पर ही उसकी मौत हो गई. मृतक के पिता ने ठेकेदारी के विवाद में हत्या किए जाने की आशंका भी जाहिर की.

अयोध्या में बदमाशों ने युवक को गोलियों से भूना
अयोध्या में बदमाशों ने युवक को गोलियों से भूना
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 26, 2024, 9:07 PM IST

ठेकेदारी के विवाद में हत्या की आशंका

अयोध्या: राम नगरी में एक युवक की सरेआम ताबड़तोड़ फायरिंग करके हत्या कर दी गई. बदमाशों ने विशाल यादव का पांच गोली मारी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना रविवार सोमवार की रात करीब डेढ़ बजे की बताई जा रही है. मिट्टी की ठेकेदारी में युवक की हत्या किए जाने की आशंका जाहिर की जा रही है. गोलियों की आवाज सुनकर इलाके के लोग दहशत में आ गए. एसपी सिटी मधुबन सिंह ने बताया कि हत्या का मुकदमा दर्ज कर दो संदिग्ध युवकों को कस्टडी में लेकर पूछताछ की जा रही है.

ठेकेदारी के विवाद में हत्या की आशंका: मृतक के पिता राजबली यादव ने मीडिया से बातचीत में कई संदिग्ध लोगों के नाम उजागर किए हैं. साथ ही आशंका भी जताई की मिट्टी के ठेकेदारी विवाद में उसकी बेटे की हत्या कर दी गई. घटना थाना कैंट के मसीनिया गांव के पास की है. जहां पर रविवार की देर रात लगभग डेढ़ बजे विशाल यादव एक बारात में शामिल होकर लौट रहा था. तभी बदमाशों ने गोलियों से भून दिया.अज्ञात बमदाशों ने उसकी पीठ पर तीन और हाथ में दो गोली मारी. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतक विशाल पूराकलंदर इलाके के टोनिया गांव का रहने वाला था. एसपी सिटी मधुबन सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है. जल्द ही इस पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाए.

यह भी पढ़ें: पटाखा फैक्ट्री हादसाः बेटों की बारात से पहले घर पहुंची पिता की अर्थी, एक साथ तीन शव के पहुंचने से गांव में मचा कोहराम

ठेकेदारी के विवाद में हत्या की आशंका

अयोध्या: राम नगरी में एक युवक की सरेआम ताबड़तोड़ फायरिंग करके हत्या कर दी गई. बदमाशों ने विशाल यादव का पांच गोली मारी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना रविवार सोमवार की रात करीब डेढ़ बजे की बताई जा रही है. मिट्टी की ठेकेदारी में युवक की हत्या किए जाने की आशंका जाहिर की जा रही है. गोलियों की आवाज सुनकर इलाके के लोग दहशत में आ गए. एसपी सिटी मधुबन सिंह ने बताया कि हत्या का मुकदमा दर्ज कर दो संदिग्ध युवकों को कस्टडी में लेकर पूछताछ की जा रही है.

ठेकेदारी के विवाद में हत्या की आशंका: मृतक के पिता राजबली यादव ने मीडिया से बातचीत में कई संदिग्ध लोगों के नाम उजागर किए हैं. साथ ही आशंका भी जताई की मिट्टी के ठेकेदारी विवाद में उसकी बेटे की हत्या कर दी गई. घटना थाना कैंट के मसीनिया गांव के पास की है. जहां पर रविवार की देर रात लगभग डेढ़ बजे विशाल यादव एक बारात में शामिल होकर लौट रहा था. तभी बदमाशों ने गोलियों से भून दिया.अज्ञात बमदाशों ने उसकी पीठ पर तीन और हाथ में दो गोली मारी. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतक विशाल पूराकलंदर इलाके के टोनिया गांव का रहने वाला था. एसपी सिटी मधुबन सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है. जल्द ही इस पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाए.

यह भी पढ़ें: पटाखा फैक्ट्री हादसाः बेटों की बारात से पहले घर पहुंची पिता की अर्थी, एक साथ तीन शव के पहुंचने से गांव में मचा कोहराम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.