अलवर. जिले के राजगढ़ कस्बे में ममता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. एक मां ने जन्म के कुछ समय बाद ही नवजात बच्ची को अस्पताल के पास गली में छोड़ दिया. जब अस्पताल में जा रहे एक व्यक्ति की नजर रोती हुई बच्ची पर पड़ी, तो उसने अस्पताल में इसकी सूचना दी. इसके बाद अस्पताल कर्मचारी रोती-बिलखती बच्ची को अस्पताल लेकर आए और इलाज शुरू किया. सूचना मिलने के बाद राजगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली. वहीं, पुलिस ने मां के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए महिला एवं बाल कल्याण समिति को सूचना दे दी है. पुलिस अस्पताल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.
महिला एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. महेश मीना ने कहा कि राजगढ़ के अस्पताल में कोई अनजान एक नवजात बच्ची को छोड़ कर चली गई है. रोती हुई बच्चों को स्टाफ ने देखकर अस्पताल प्रशासन को सूचना दी. नवजात बच्ची के पूरे शरीर पर मिट्टी लगी हुई थी. उसे साफ करवाया गया. प्रारंभिक तौर पर सामने आया है कि कोई अनजान व्यक्ति बच्चे को अस्पताल के बाहर छोड़कर चला गया, फिलहाल सबसे पहले बच्चे का इलाज शुरू किया गया है, नवजात को ऑक्सीजन और अन्य ट्रीटमेंट दिया गया है.
नवजात की हालत गंभीर : डॉक्टर ने बताया कि बच्ची की हालत गंभीर होने के चलते उसे हायर सेंटर में रेफर कर दिया गया है. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. बच्ची को देखकर ऐसा लग रहा है कि बच्चे ने कुछ समय पहले ही जन्म लिया है और उसका वजन भी कम है. वहीं, पुलिस चिकित्सालय में लगे हुए सीसीटीवी खंगाल कर अज्ञात लोगों की तलाश में जुट गई है.