ETV Bharat / state

छात्रा से अश्लील संवाद पड़ा भारी, आरोपी शिक्षक निलंबित, जांच कमेटी गठित

अलवर के किशनगढ़बास में एक शिक्षक पर छात्रा से अश्लील संवाद करने का आरोप लगा है. शिक्षक ने छात्रा से प्रैक्टिकल में नंबर दिलाने के बहाने गलत संवाद किया, मामला सामने आने के बाद शिक्षा विभाग ने कार्रवाई करते हुए शिक्षक को निलंबित कर दिया है.

आरोपी शिक्षक निलंबित
आरोपी शिक्षक निलंबित
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 8, 2024, 6:18 PM IST

अलवर. जिले के किशनगढ़ बास में स्कूली छात्रा से अश्लील संवाद का मामला सामने आया है. शिक्षक ने प्रैक्टिकल में ज्यादा नंबर दिलाने का लालच देकर छात्रा से अश्लील संवाद किया था. इस मामले में शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है. शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने बताया कि आरोपी शिक्षक सतीश चौधरी को तत्काल निलंबित करने के आदेश दिए.

ज्वाइंट डायरेक्टर करेंगे जांच : शिक्षा निदेशक ने बताया कि इस मामले में प्रधानाचार्य की भूमिका एवं पूरे प्रकरण की जांच संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा जयपुर की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय समिति से करवाने के आदेश जारी किए गए हैं. आमतौर पर किसी भी मामले में निलंबन की कार्रवाई मुख्यालय जिले में ही किया जाता है. इस मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी शिक्षक का मुख्यालय अलवर से जैसलमेर के सम में किया है.

इसे भी पढ़ें-पॉक्सो कोर्ट का फैसला- अश्लील हरकत पर युवक को 3 साल की सजा

आरोप है कि अलवर जिले के किशनगढ़ बास में शिक्षक सतीश चौधरी ने अपने स्कूल की छात्रा के साथ गलत संवाद किया था. शिक्षक ने छात्रा को प्रैक्टिकल में ज्यादा नंबर देने का लालच देकर अश्लील संवाद किया. छात्रा के परिजनों ने इसकी शिकायत स्कूल के प्रधानाचार्य से की. परिजनों ने इस मामले में जब आरोपी शिक्षक से बात की तो उसने अनजाने में किसी तरह की बात होने और जानबूझकर ऐसा कुछ नहीं करने की बात कही. परिजनों ने आरोपी शिक्षक की शिकायत पुलिस से की, जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है.

अलवर. जिले के किशनगढ़ बास में स्कूली छात्रा से अश्लील संवाद का मामला सामने आया है. शिक्षक ने प्रैक्टिकल में ज्यादा नंबर दिलाने का लालच देकर छात्रा से अश्लील संवाद किया था. इस मामले में शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है. शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने बताया कि आरोपी शिक्षक सतीश चौधरी को तत्काल निलंबित करने के आदेश दिए.

ज्वाइंट डायरेक्टर करेंगे जांच : शिक्षा निदेशक ने बताया कि इस मामले में प्रधानाचार्य की भूमिका एवं पूरे प्रकरण की जांच संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा जयपुर की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय समिति से करवाने के आदेश जारी किए गए हैं. आमतौर पर किसी भी मामले में निलंबन की कार्रवाई मुख्यालय जिले में ही किया जाता है. इस मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी शिक्षक का मुख्यालय अलवर से जैसलमेर के सम में किया है.

इसे भी पढ़ें-पॉक्सो कोर्ट का फैसला- अश्लील हरकत पर युवक को 3 साल की सजा

आरोप है कि अलवर जिले के किशनगढ़ बास में शिक्षक सतीश चौधरी ने अपने स्कूल की छात्रा के साथ गलत संवाद किया था. शिक्षक ने छात्रा को प्रैक्टिकल में ज्यादा नंबर देने का लालच देकर अश्लील संवाद किया. छात्रा के परिजनों ने इसकी शिकायत स्कूल के प्रधानाचार्य से की. परिजनों ने इस मामले में जब आरोपी शिक्षक से बात की तो उसने अनजाने में किसी तरह की बात होने और जानबूझकर ऐसा कुछ नहीं करने की बात कही. परिजनों ने आरोपी शिक्षक की शिकायत पुलिस से की, जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.