अलवर : शहर के आर्य नगर में रहने वाले एक व्यक्ति से ठग ने विदेशी रिश्तेदार बनकर ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करवाकर ठगी को अंजाम दिया है. साइबर ठग ने एक ही दिन में दो बार ट्रांजैक्शन करवाकर व्यक्ति से करीब 5 लाख 60 हजार रुपए की ऐंठ लिए. फ्रॉड होने का अंदेशा होने के चलते व्यक्ति ने अगले दिन अपने रिश्तेदार की जांच पड़ताल की, तो पता लगा कि ऐसा कोई फोन उसके पास नहीं किया गया. इसके बाद पीड़ित ने शहर के कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
कोतवाली थाना एएसआई विजेंद्र कुमार ने बताया कि पीड़ित सुनील कुमार ने थाने में रिर्पोट दी है कि 19 सितंबर को उसके पास विदेशी रिश्तेदार बनकर एक व्यक्ति ने फोन किया. उसने महाराष्ट्र में दोस्त की मां की तबीयत खराब होने का हवाला देते हुए क़रीब 2.20 लाख रुपए ट्रांसफर करने की बात कही. विदेशी व्यक्ति का विश्वास कर पीड़ित ने खाते में आरटीजीएस के माध्यम से पैसे ट्रांसफर कर दिए. इसके कुछ देर बाद ही फिर से फोन कर विदेशी रिश्तेदार ने दोस्त की मां का देहांत होने पर हॉस्पिटल का बकाया बिल भरने की कहकर 3 लाख रुपए की राशि फिर से खाते में आरटीजीएस के माध्यम से ट्रांसफर करवाली. पीड़ित ने व्यक्ति की बात पर विश्वास करते हुए दूसरी बार भी पैसे ट्रांसफर कर दिए.
एएसआई विजेंद्रकुमार ने बताया कि पीड़ित ने कुल 5.60 लाख रूपए की राशि ट्रांसफर की. उन्होंने कहा कि पीड़ित का रिश्तेदार विदेश में रहता है. इसी के चलते उसने व्यक्ति की बात मानकर पैसे ट्रांसफर किए, लेकिन अगले दिन साइबर फ्रॉड का अंदेशा होने के चलते पीड़ित ने अपने अमेरिका में रह रहे रिश्तेदार से इस मामले में फोन पर बात की, तब सच्चाई सामने आई. इस पर पीड़ित ने उसके पास विदेशी रिश्तेदार के नंबर से आए कॉल पर फोन मिलाया, तब फोन नहीं उठा. इस पर उसने अलवर शहर कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. पीड़ित दी गई रिपोर्ट के आधार पर जांच की जा रही है.