ETV Bharat / state

हैवान बना पति, गर्भवती पत्नी के पेट पर मारी लात और फिर दे दिया तीन तलाक, मामला दर्ज - Beating wife and triple talaq case - BEATING WIFE AND TRIPLE TALAQ CASE

अजमेर में एक महिला ने अपने पति पर हैवानियत का आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायत दी है कि उसके पति ने पेट में पल रहे बच्चे की लात मारकर हत्या कर दी. पीड़िता का आरोप है इसके बाद भी पति नहीं माना और उसके साथ चारपाई से बांधकर मारपीट की और उसे तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया.

अजमेर में गर्भवती पत्नी से मारपीट
अजमेर में गर्भवती पत्नी से मारपीट (ETV Bharat Ajmer)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 15, 2024, 4:17 PM IST

अजमेर : शहर के दरगाह थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपने पति पर गर्भ मे पल रहे बच्चे की हत्या का आरोप लगाया है. महिला का आरोप है कि पति ने उसके पेट पर लात मारकर गर्भ में पल रहे शिशु की हत्या कर दी है. पीड़िता का आरोप है कि इसके बाद भी पति ने उसे पलंग पर बांधकर पीटा. अगले दिन परिजनों के सामने तीन तलाक कहकर पति ने उसे घर से निकाल दिया. पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि पति के अक्सर रातभर बाहर रहने पर पत्नी ने उसे टोका था. पीड़िता महिला ने बुधवार देर शाम दरगाह थाने में पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है.

दरगाह थाना प्रभारी नरेंद्र जाखड़ ने बताया कि पीड़िता इलाज के बाद थाने आई और पति के खिलाफ शिकायत दी है. पीड़िता से उसकी मेडिकल रिपोर्ट मांगी गई है. घटना 28 जुलाई की बताई जा रही है. जाखड़ ने बताया कि पीड़िता ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि उसकी शादी 26 अप्रैल 2024 को लाखन कोटड़ी निवासी युवक से हुई थी. शादी के बाद वह गर्भवती हो गई. पीड़िता ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि पति के अक्सर रात को बाहर रहने पर उसे टोका, तो गुस्से में आकर उसने मारपीट की.

इसे भी पढ़ें- पत्नी के साथ पति की बर्बरता, शराब के नशे में पत्नी को बाइक के पीछे बांधकर घसीटा, वीडियो वायरल होने पर अब गिरफ्तार - Wife torture case in Nagaur

आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस : पीड़िता ने पुलिस को बताया कि पति ने मारपीट करते हुए उसके पेट पर जोर से लात मारी. इसके बाद उसे पलंग से बांधकर भी पीटा. अगले दिन पति ने परिजनों के सामने तीन बार तलाक बोलकर उसे घर से बाहर निकाल दिया. थाना प्रभारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर दरगाह थाना पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस आरोपी पति की तलाश कर रही है.

अजमेर : शहर के दरगाह थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपने पति पर गर्भ मे पल रहे बच्चे की हत्या का आरोप लगाया है. महिला का आरोप है कि पति ने उसके पेट पर लात मारकर गर्भ में पल रहे शिशु की हत्या कर दी है. पीड़िता का आरोप है कि इसके बाद भी पति ने उसे पलंग पर बांधकर पीटा. अगले दिन परिजनों के सामने तीन तलाक कहकर पति ने उसे घर से निकाल दिया. पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि पति के अक्सर रातभर बाहर रहने पर पत्नी ने उसे टोका था. पीड़िता महिला ने बुधवार देर शाम दरगाह थाने में पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है.

दरगाह थाना प्रभारी नरेंद्र जाखड़ ने बताया कि पीड़िता इलाज के बाद थाने आई और पति के खिलाफ शिकायत दी है. पीड़िता से उसकी मेडिकल रिपोर्ट मांगी गई है. घटना 28 जुलाई की बताई जा रही है. जाखड़ ने बताया कि पीड़िता ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि उसकी शादी 26 अप्रैल 2024 को लाखन कोटड़ी निवासी युवक से हुई थी. शादी के बाद वह गर्भवती हो गई. पीड़िता ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि पति के अक्सर रात को बाहर रहने पर उसे टोका, तो गुस्से में आकर उसने मारपीट की.

इसे भी पढ़ें- पत्नी के साथ पति की बर्बरता, शराब के नशे में पत्नी को बाइक के पीछे बांधकर घसीटा, वीडियो वायरल होने पर अब गिरफ्तार - Wife torture case in Nagaur

आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस : पीड़िता ने पुलिस को बताया कि पति ने मारपीट करते हुए उसके पेट पर जोर से लात मारी. इसके बाद उसे पलंग से बांधकर भी पीटा. अगले दिन पति ने परिजनों के सामने तीन बार तलाक बोलकर उसे घर से बाहर निकाल दिया. थाना प्रभारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर दरगाह थाना पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस आरोपी पति की तलाश कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.