ETV Bharat / state

जलदाय मंत्री की अधिकारियों को चेतावनी, समय पर करें जल जीवन मिशन योजना का काम, नहीं तो होगी सख्त कार्रवाई - Kanhaiyalal Chaudhary on JJM

जयपुर में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने संभागस्तरीय समीक्षा बैठक की. इस बैठक में मंत्री ने कहा कि जल जीवन मिशन योजना के तहत किए जाने वाले कार्यो को पूरी ईमानदारी एवं गुणवत्ता के साथ किया जाए.

जलदाय मंत्री की अधिकारियों को चेतावनी
जलदाय मंत्री की अधिकारियों को चेतावनी
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 29, 2024, 7:19 PM IST

जयपुर. जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने कहा कि प्रदेश में अंतिम छोर तक आमजन को पेयजल पहुंचाना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. इसके मद्देनजर आगामी गर्मी के मौसम में पेयजल समस्या का समाधान हर हालात में करना है. विभाग के अधिकारी इसके लिए पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ कार्य करें. अधिकारी कंटिजेंसी प्लान तैयार करने के साथ-साथ आमजन को राहत दिलाने के हर संभव प्रयास करें. उन्होंने जल जीवन मिशन का कार्य दिए गए समय में करने के निर्देश दिए.

जलदाय मंत्री चौधरी गुरुवार को जलभवन में आयोजित संभागस्तरीय समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को कई निर्देश दिए. चौधरी ने कहा कि जल जीवन योजना के तहत हर घर नल से जल पहुंचाने के लिए जो कार्य अभी तक अधूरे रह गए हैं, उन्हें पूरा करने के लिए केन्द्र सरकार की ओर से अतिरिक्त समय दिया गया है. विभागीय अधिकारी निर्धारित समयावधि में गुणवत्तापूर्ण कार्य कराना सुनिश्चित करें. इस अवधि में कार्य पूरा नहीं करने वाले अधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें-जल जीवन मिशन में नहीं किया काम, लेकिन बिल बनाकर पैसे उठा लिए, सरपंचों ने जांच के लिए मंत्री को सौंपा ज्ञापन

जल जीवन मिशन में गुणवत्तापूर्ण कार्य करें : जलदाय मंत्री ने कहा कि जल जीवन मिशन योजना के तहत किए जाने वाले कार्यो को पूरी ईमानदारी एवं गुणवत्ता के साथ किया जाए. गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं करवाने वाले अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाएगी. अधिकारी यह भी सुनिश्चित करें कि प्रयोगशाला से गुणवत्ता जांच के बाद ही योजना के तहत पाइप लाइन बिछाई जाए. योजना की डीपीआर तैयार करते समय अधिकारी मौके पर जाकर योजना के तहत किए जाने वाले कार्यों को अंजाम दें. उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत पाइपलाइन बिछाने के दौरान तोड़ी गई सड़कों को संवेदक से ही दुरुस्त करवाए जाने के निर्देश दिए है. बैठक में वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा, सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती, हवामहल विधायक स्वामी बालमुकुंद आचार्य, बगरू विधायक डॉ. कैलाश वर्मा, बानसूर विधायक देवीसिंह शेखावत आदि मौजूद थे.

जयपुर. जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने कहा कि प्रदेश में अंतिम छोर तक आमजन को पेयजल पहुंचाना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. इसके मद्देनजर आगामी गर्मी के मौसम में पेयजल समस्या का समाधान हर हालात में करना है. विभाग के अधिकारी इसके लिए पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ कार्य करें. अधिकारी कंटिजेंसी प्लान तैयार करने के साथ-साथ आमजन को राहत दिलाने के हर संभव प्रयास करें. उन्होंने जल जीवन मिशन का कार्य दिए गए समय में करने के निर्देश दिए.

जलदाय मंत्री चौधरी गुरुवार को जलभवन में आयोजित संभागस्तरीय समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को कई निर्देश दिए. चौधरी ने कहा कि जल जीवन योजना के तहत हर घर नल से जल पहुंचाने के लिए जो कार्य अभी तक अधूरे रह गए हैं, उन्हें पूरा करने के लिए केन्द्र सरकार की ओर से अतिरिक्त समय दिया गया है. विभागीय अधिकारी निर्धारित समयावधि में गुणवत्तापूर्ण कार्य कराना सुनिश्चित करें. इस अवधि में कार्य पूरा नहीं करने वाले अधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें-जल जीवन मिशन में नहीं किया काम, लेकिन बिल बनाकर पैसे उठा लिए, सरपंचों ने जांच के लिए मंत्री को सौंपा ज्ञापन

जल जीवन मिशन में गुणवत्तापूर्ण कार्य करें : जलदाय मंत्री ने कहा कि जल जीवन मिशन योजना के तहत किए जाने वाले कार्यो को पूरी ईमानदारी एवं गुणवत्ता के साथ किया जाए. गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं करवाने वाले अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाएगी. अधिकारी यह भी सुनिश्चित करें कि प्रयोगशाला से गुणवत्ता जांच के बाद ही योजना के तहत पाइप लाइन बिछाई जाए. योजना की डीपीआर तैयार करते समय अधिकारी मौके पर जाकर योजना के तहत किए जाने वाले कार्यों को अंजाम दें. उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत पाइपलाइन बिछाने के दौरान तोड़ी गई सड़कों को संवेदक से ही दुरुस्त करवाए जाने के निर्देश दिए है. बैठक में वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा, सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती, हवामहल विधायक स्वामी बालमुकुंद आचार्य, बगरू विधायक डॉ. कैलाश वर्मा, बानसूर विधायक देवीसिंह शेखावत आदि मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.