लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों, क्षेत्रीय अध्यक्षों एवं सभी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष की बैठक आज (मंगलवार) भाजपा प्रदेश कार्यालय पर होगी. लोकसभा चुनाव से पहले इस बैठक को काफी अहम माना जा रहा है. इसमें मुख्यमंत्री और प्रदेश चुनाव प्रभारी खास रणनीति बनाएंगे. पदाधिकारियों के साथ गहन मंथन भी होगा.
पार्टी के प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला ने बताया कि दोपहर 3:30 बजे प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में प्रदेश के लोकसभा प्रभारी एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैजयंत जय पांडा सहित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक उपस्थित रहेंगे.
![Lucknow BJP important meeting](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/20-02-2024/up-luc-bjp-05-7210474_19022024214017_1902f_1708359017_628.jpg)
लोकसभा चुनाव को लेकर इस महत्वपूर्ण बैठक में पहली बार प्रदेश लोकसभा चुनाव प्रभारी बैजयंत जय पांडा और पदाधिकारी एक साथ होंगे. लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर यह बैठक बहुत महत्वपूर्ण मानी जा रही है. इसमें पार्टी के आगामी कार्यक्रमों रैलियां और यात्राओं के संबंध में विचार-विमर्श किया जाएगा. टिकट और अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हो सकती है.
प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने सोमवार को कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में राज्य की भाजपा सरकार ने ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के चौथे संस्करण में 10 लाख करोड़ से ज्यादा की 14 हजार परियोजनाएं धरातल पर उतारी हैं. उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम उद्यमशीलता, स्वरोजगार और नौकरियों का महोत्सव है. एक वर्ष की छोटी अवधि में लगभग 33.50 लाख रोजगार के अवसरों का सृजन होगा.
![Lucknow BJP important meeting](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/20-02-2024/up-luc-bjp-05-7210474_19022024214017_1902f_1708359017_446.jpg)
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्र रिफॉर्म, परफॉर्म-ट्रांसफॉर्म को आत्मसात करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विकास के एजेंडे को सक्रिय रूप से आगे बढ़ाया है. हवाई अड्डे, एक्सप्रेस-वे, मेट्रो रेल, औद्योगिक गलियारे, औद्योगिक पार्क आदि शामिल हैं. उन्होंने कहा ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान हुए अनुबंधों को धरातल पर उतारकर हमने यह साबित भी किया है कि हम केवल वादा करने वाले दल नहीं हैं, भाजपा जो कहती है वो करती है.
यह भी पढ़ें : भारत जोड़ो न्याय यात्रा के बीच सुलतानपुर कोर्ट में पेश होंगे राहुल गांधी, कई बार जारी हो चुका है वारंट