भोपाल। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मध्यप्रदेश की जिन सीटों पर वोटिंग चल रही है उनमें 3 सीटें इस समय हाईप्रोफाइल सीट बनी हुई हैं लेकिन दिलचस्प बात ये है कि इन सीटों पर चुनाव लड़ रहे देश की राजनीति के दिग्गज उम्मीदवारों में से केवल शिवराज अपने लिए वोट कर पाए. दिग्विजय और ज्योतिरादित्य सिंधिया का वोट उनकी अपनी लोकसभा सीट पर है ही नहीं. यही वजह रही कि ये दिग्गज खुद अपने को ही वोट नहीं कर सकते. दिग्विजय सिंह ने दोपहर राजगढ़ निकलने से पहले भोपाल में मतदान किया. सिंधिया ने सबसे आखिर में शाम को ग्वालियर पहुंचकर मतदान किया.
हाईप्रोफाइल कैंडिडेट्स शिवराज ने दिया खुद को वोट
एमपी में तीसरे चरण में जो हाईप्रोफाइल कैंडिडेट्स चुनाव मैदान में हैं उनमें से केवल पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान हैं जिन्होंने अपनी विदिशा लोकसभा सीट पर जैत के अपने पैतृक गांव में मतदान किया और खुद को वोट कर पाए. शिवराज सिंह चौहान ने पत्नी साधना सिंह, बेटे कार्तिक सिंह चौहान और कुणाल सिंह चौहान के साथ सपरिवार जैत गांव में वोट किया.
हाईप्रोफाइल कैंडिडेट्स सिंधिया ने ग्वालियर में डाला वोट
जिन तीन हाईप्रोफाईल सीटों पर सबकी नजर है. उसमें सबसे पहले वोटिंग शिवराज सिंह चौहान ने की. उनके बाद दिग्विजय सिंह ने भोपाल में दोपहर में मतदान किया और राजगढ़ के लिए रवाना हो गए. तीसरे नंबर पर हैं सिंधिया जो मंगलवार शाम ग्वालियर में मतदान करेंगे. सिंधिया गुना शिवपुरी लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में हैं. पूरा दिन गुना में वोटिंग देखने के बाद ग्वालियर के लिए रवाना हुए. सिंधिया का वोटर आईडी कार्ड ग्वालियर का होने की वजह से वे अपनी ही लोकसभा सीट के मतदाता नहीं हैं, लिहाजा खुद को वोट नहीं कर पाए. उन्होंने ग्वालियर पहुंचकर वोटिंग की.
केवल एक वोट से बन गई विधायक
अब एक वोट की कीमत क्या होती है ये उम्मीदवारों से बेहतर कौन जान सकता है. एमपी की धार विधानसभा सीट से प्रत्याशी नीना वर्मा 2008 के विधानसभा चुनाव में केवल एक वोट से विधायक चुन ली गई थी. उन्होंने इस चुनाव में कांग्रेस के बालमुकुंद वर्मा को एक वोट से हराया था.