ETV Bharat / state

हाईप्रोफाइल कैंडिडेट्स सिंधिया और दिग्विजय अपनी ही लोकसभा सीट के मतदाता नहीं, शिवराज ने दिया खुद को वोट - MP High Profile Candidates Voting - MP HIGH PROFILE CANDIDATES VOTING

हाईप्रोफाइल कैंडिडेट्स में केवल शिवराज सिंह ने खुद के लिए वोट किया बाकी दिग्विजय सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया का वोट उनकी अपनी लोकसभा सीट पर है ही नहीं. ऐसे में दिग्विजय सिंह ने जहां भोपाल में मतदान किया वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर पहुंचकर शाम को मतदान किया.

IMPORTANCE OF ONE VOTE
एक वोट की अहमियत (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 7, 2024, 5:55 PM IST

Updated : May 7, 2024, 7:23 PM IST

भोपाल। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मध्यप्रदेश की जिन सीटों पर वोटिंग चल रही है उनमें 3 सीटें इस समय हाईप्रोफाइल सीट बनी हुई हैं लेकिन दिलचस्प बात ये है कि इन सीटों पर चुनाव लड़ रहे देश की राजनीति के दिग्गज उम्मीदवारों में से केवल शिवराज अपने लिए वोट कर पाए. दिग्विजय और ज्योतिरादित्य सिंधिया का वोट उनकी अपनी लोकसभा सीट पर है ही नहीं. यही वजह रही कि ये दिग्गज खुद अपने को ही वोट नहीं कर सकते. दिग्विजय सिंह ने दोपहर राजगढ़ निकलने से पहले भोपाल में मतदान किया. सिंधिया ने सबसे आखिर में शाम को ग्वालियर पहुंचकर मतदान किया.

MP VVIP Candidate Cast Vote
दिग्विजय अपनी ही लोकसभा सीट के मतदाता नहीं (ETV Bharat)

हाईप्रोफाइल कैंडिडेट्स शिवराज ने दिया खुद को वोट

एमपी में तीसरे चरण में जो हाईप्रोफाइल कैंडिडेट्स चुनाव मैदान में हैं उनमें से केवल पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान हैं जिन्होंने अपनी विदिशा लोकसभा सीट पर जैत के अपने पैतृक गांव में मतदान किया और खुद को वोट कर पाए. शिवराज सिंह चौहान ने पत्नी साधना सिंह, बेटे कार्तिक सिंह चौहान और कुणाल सिंह चौहान के साथ सपरिवार जैत गांव में वोट किया.

SHIVRAJ digvijay cast his vote
शिवराज ने दिया खुद को वोट (ETV Bharat)

हाईप्रोफाइल कैंडिडेट्स सिंधिया ने ग्वालियर में डाला वोट

जिन तीन हाईप्रोफाईल सीटों पर सबकी नजर है. उसमें सबसे पहले वोटिंग शिवराज सिंह चौहान ने की. उनके बाद दिग्विजय सिंह ने भोपाल में दोपहर में मतदान किया और राजगढ़ के लिए रवाना हो गए. तीसरे नंबर पर हैं सिंधिया जो मंगलवार शाम ग्वालियर में मतदान करेंगे. सिंधिया गुना शिवपुरी लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में हैं. पूरा दिन गुना में वोटिंग देखने के बाद ग्वालियर के लिए रवाना हुए. सिंधिया का वोटर आईडी कार्ड ग्वालियर का होने की वजह से वे अपनी ही लोकसभा सीट के मतदाता नहीं हैं, लिहाजा खुद को वोट नहीं कर पाए. उन्होंने ग्वालियर पहुंचकर वोटिंग की.

ये भी पढ़ें:

MP के तीसरे चरण के रण में VVIP ने डाले वोट, शिवराज परिवार तो दिग्विजय सिंह पत्नी सहित किया मतदान

ग्वालियर में विधानसभा अध्यक्ष सहित कई दिग्गजों ने किया मतदान, नरेंद्र सिंह तोमर ने किया बड़ा दावा

केवल एक वोट से बन गई विधायक

अब एक वोट की कीमत क्या होती है ये उम्मीदवारों से बेहतर कौन जान सकता है. एमपी की धार विधानसभा सीट से प्रत्याशी नीना वर्मा 2008 के विधानसभा चुनाव में केवल एक वोट से विधायक चुन ली गई थी. उन्होंने इस चुनाव में कांग्रेस के बालमुकुंद वर्मा को एक वोट से हराया था.

भोपाल। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मध्यप्रदेश की जिन सीटों पर वोटिंग चल रही है उनमें 3 सीटें इस समय हाईप्रोफाइल सीट बनी हुई हैं लेकिन दिलचस्प बात ये है कि इन सीटों पर चुनाव लड़ रहे देश की राजनीति के दिग्गज उम्मीदवारों में से केवल शिवराज अपने लिए वोट कर पाए. दिग्विजय और ज्योतिरादित्य सिंधिया का वोट उनकी अपनी लोकसभा सीट पर है ही नहीं. यही वजह रही कि ये दिग्गज खुद अपने को ही वोट नहीं कर सकते. दिग्विजय सिंह ने दोपहर राजगढ़ निकलने से पहले भोपाल में मतदान किया. सिंधिया ने सबसे आखिर में शाम को ग्वालियर पहुंचकर मतदान किया.

MP VVIP Candidate Cast Vote
दिग्विजय अपनी ही लोकसभा सीट के मतदाता नहीं (ETV Bharat)

हाईप्रोफाइल कैंडिडेट्स शिवराज ने दिया खुद को वोट

एमपी में तीसरे चरण में जो हाईप्रोफाइल कैंडिडेट्स चुनाव मैदान में हैं उनमें से केवल पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान हैं जिन्होंने अपनी विदिशा लोकसभा सीट पर जैत के अपने पैतृक गांव में मतदान किया और खुद को वोट कर पाए. शिवराज सिंह चौहान ने पत्नी साधना सिंह, बेटे कार्तिक सिंह चौहान और कुणाल सिंह चौहान के साथ सपरिवार जैत गांव में वोट किया.

SHIVRAJ digvijay cast his vote
शिवराज ने दिया खुद को वोट (ETV Bharat)

हाईप्रोफाइल कैंडिडेट्स सिंधिया ने ग्वालियर में डाला वोट

जिन तीन हाईप्रोफाईल सीटों पर सबकी नजर है. उसमें सबसे पहले वोटिंग शिवराज सिंह चौहान ने की. उनके बाद दिग्विजय सिंह ने भोपाल में दोपहर में मतदान किया और राजगढ़ के लिए रवाना हो गए. तीसरे नंबर पर हैं सिंधिया जो मंगलवार शाम ग्वालियर में मतदान करेंगे. सिंधिया गुना शिवपुरी लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में हैं. पूरा दिन गुना में वोटिंग देखने के बाद ग्वालियर के लिए रवाना हुए. सिंधिया का वोटर आईडी कार्ड ग्वालियर का होने की वजह से वे अपनी ही लोकसभा सीट के मतदाता नहीं हैं, लिहाजा खुद को वोट नहीं कर पाए. उन्होंने ग्वालियर पहुंचकर वोटिंग की.

ये भी पढ़ें:

MP के तीसरे चरण के रण में VVIP ने डाले वोट, शिवराज परिवार तो दिग्विजय सिंह पत्नी सहित किया मतदान

ग्वालियर में विधानसभा अध्यक्ष सहित कई दिग्गजों ने किया मतदान, नरेंद्र सिंह तोमर ने किया बड़ा दावा

केवल एक वोट से बन गई विधायक

अब एक वोट की कीमत क्या होती है ये उम्मीदवारों से बेहतर कौन जान सकता है. एमपी की धार विधानसभा सीट से प्रत्याशी नीना वर्मा 2008 के विधानसभा चुनाव में केवल एक वोट से विधायक चुन ली गई थी. उन्होंने इस चुनाव में कांग्रेस के बालमुकुंद वर्मा को एक वोट से हराया था.

Last Updated : May 7, 2024, 7:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.