ETV Bharat / state

6 महीने या साल भर ही नहीं, जीवन भर साथ चाहिए तो शादी करने से पहले नोट कर लें ये बातें - Importance of Kundli In Marriage - IMPORTANCE OF KUNDLI IN MARRIAGE

Indian Marriage: हिंदू धर्म में शादी विवाह का बड़ा ही विशेष महत्व है. कहा जाता है की शादी का जोड़ा भगवान बनाते हैं. कई बार शादी तय होने के बाद किसी कारण वश टूटी जाती है. कई बार तो शादी के बाद तलाक तक की नौबत आ जाती है. आचार्य मनोज मिश्रा बताते हैं कि शादी से पहले लोगों को मुहूर्त और कुंडली पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. पढ़ें पूरी खबर.

शादी विवाह शुभ लग्न मुहूर्त
शादी विवाह शुभ लग्न मुहूर्त (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 10, 2024, 7:16 AM IST

पटना. हिंदू धर्म में लोग जानते हैं की शादी विवाह शुभ लग्न मुहूर्त में किया जाता है. शादी विवाह के लिए लड़का और लड़की दोनों का कुंडली मिलाया जाता है. देखा जाता है कि दोनों का गुण कितना मिल रहा है? अगर सही मिलता है तब ही शादी की जाती है. शादी विवाह करने के लिए लड़का और लड़की दोनों के कुंडली की जांच की जाती है

क्या है इसके नुकसानः सवाल है कि बिना लग्न और मुहूर्त के शादी क्यों नहीं करना चाहिए. बिना लग्न मुहूर्त के शादी करने का क्या नुकसान होता है? क्या इसका दुष्प्रभाव पड़ता है. आचार्य मनोज मिश्रा ने कहा कि हिंदू धर्म में शादी विवाह या कोई भी शुभ मांगलिक कार्यक्रम के लिए शुभ दिन मुहूर्त नक्षत्र देखा जाता है.

इन नक्षत्र में नहीं करें शादीः हमारे धर्म में 27 नक्षत्र में 10 ऐसे नक्षत्र हैं जिसमें विवाह वर्जित माना गया है. इसमें आद्रा, अश्लेषा, पूर्णवसु, पुष्य, अश्लेषा, मघा, पूर्वफाल्गुन, उत्तराफाल्गुन, हस्त, चित्रा, स्वाती आदि इन 10 नक्षत्र में शादी वर्जित माना गया है. इसके अलावे सूर्य, सिंह राशि में गुरु के नवमांश में गोचर कर रहा हो तो विवाह भी नहीं किया जाता है.

'कुंडली मिलान अति आवश्यक': शादी मानसिक और शारीरिक रूप से जुड़कर एक नए संसार का निर्माण करता है. आचार्य मनोज मिश्रा ने बताया कि विवाह किसी जातक के जीवन में बहुत ही खुशियां भर देता है तो कहीं बहुत बड़ा दुख का कारण भी बन जाता है. शादी विवाह के जीवन में सफलता और जीवन सुखमय रखने के लिए कुंडली मिलान अति आवश्यक है.

"जो लोग बिना कुंडली मिलान किए शादी कर लेते हैं, कुछ दिनों के बाद उनके बीच मतभेद होना शुरू हो जाता है. यहां तक नौबत आ जाती है कि घर में विघ्न का अंबार लग जाता है. तलाक तक बात पहुंच जाती है." -आचार्य मनोज मिश्रा

36 में से 18 गुण मिलना जरूरीः मनोज मिश्रा ने कहा कि शादी कोई खेल नहीं है. यह एक दिन का साथ नहीं बल्कि जीवन भर साथ निभाने का वचन होता है. ऐसे में कुंडली मिलान करना बेहद जरूरी है. इसलिए हिंदू धर्म में कुंडली मिलाकर लड़का लड़की का गुण देखकर शादी करायी जाती है. शादी के लिए लड़का और लड़की के कम से कम 36 में से 18 गुण मिलना बहुत जरूरी होता है.

क्या होता है नुकसानः आचार्य मनोज मिश्रा ने बताया कि बदलते जमाने में प्रेम विवाह में ना ही कुंडली मिलान किया जाता है और ना ही शुभ लग्न मुहूर्त देखा जाता है. बिना गुण मिलाए और बिना लग्न के शादी करने से ऐसे लोगों को काफी कष्ट से जीवन गुजरता है. शादी के कुछ दिनों के बाद मतभेद होना शुरू होता है. इसके बाद दोनों अलग भी हो जाते हैं.

यह भी पढ़ेंः

सिर पर सेहरा और हाथ में छाता, मधुबनी में नाव पर बारात लेकर शादी करने पहुंचा दूल्हा - Wedding Procession On Boat

'लड़का टकला है, मैं नहीं करूंगी शादी', बांका में सात फेरे लेने से दुल्हन का इंकार - Bald Groom Marriage Broken in Banka

पटना. हिंदू धर्म में लोग जानते हैं की शादी विवाह शुभ लग्न मुहूर्त में किया जाता है. शादी विवाह के लिए लड़का और लड़की दोनों का कुंडली मिलाया जाता है. देखा जाता है कि दोनों का गुण कितना मिल रहा है? अगर सही मिलता है तब ही शादी की जाती है. शादी विवाह करने के लिए लड़का और लड़की दोनों के कुंडली की जांच की जाती है

क्या है इसके नुकसानः सवाल है कि बिना लग्न और मुहूर्त के शादी क्यों नहीं करना चाहिए. बिना लग्न मुहूर्त के शादी करने का क्या नुकसान होता है? क्या इसका दुष्प्रभाव पड़ता है. आचार्य मनोज मिश्रा ने कहा कि हिंदू धर्म में शादी विवाह या कोई भी शुभ मांगलिक कार्यक्रम के लिए शुभ दिन मुहूर्त नक्षत्र देखा जाता है.

इन नक्षत्र में नहीं करें शादीः हमारे धर्म में 27 नक्षत्र में 10 ऐसे नक्षत्र हैं जिसमें विवाह वर्जित माना गया है. इसमें आद्रा, अश्लेषा, पूर्णवसु, पुष्य, अश्लेषा, मघा, पूर्वफाल्गुन, उत्तराफाल्गुन, हस्त, चित्रा, स्वाती आदि इन 10 नक्षत्र में शादी वर्जित माना गया है. इसके अलावे सूर्य, सिंह राशि में गुरु के नवमांश में गोचर कर रहा हो तो विवाह भी नहीं किया जाता है.

'कुंडली मिलान अति आवश्यक': शादी मानसिक और शारीरिक रूप से जुड़कर एक नए संसार का निर्माण करता है. आचार्य मनोज मिश्रा ने बताया कि विवाह किसी जातक के जीवन में बहुत ही खुशियां भर देता है तो कहीं बहुत बड़ा दुख का कारण भी बन जाता है. शादी विवाह के जीवन में सफलता और जीवन सुखमय रखने के लिए कुंडली मिलान अति आवश्यक है.

"जो लोग बिना कुंडली मिलान किए शादी कर लेते हैं, कुछ दिनों के बाद उनके बीच मतभेद होना शुरू हो जाता है. यहां तक नौबत आ जाती है कि घर में विघ्न का अंबार लग जाता है. तलाक तक बात पहुंच जाती है." -आचार्य मनोज मिश्रा

36 में से 18 गुण मिलना जरूरीः मनोज मिश्रा ने कहा कि शादी कोई खेल नहीं है. यह एक दिन का साथ नहीं बल्कि जीवन भर साथ निभाने का वचन होता है. ऐसे में कुंडली मिलान करना बेहद जरूरी है. इसलिए हिंदू धर्म में कुंडली मिलाकर लड़का लड़की का गुण देखकर शादी करायी जाती है. शादी के लिए लड़का और लड़की के कम से कम 36 में से 18 गुण मिलना बहुत जरूरी होता है.

क्या होता है नुकसानः आचार्य मनोज मिश्रा ने बताया कि बदलते जमाने में प्रेम विवाह में ना ही कुंडली मिलान किया जाता है और ना ही शुभ लग्न मुहूर्त देखा जाता है. बिना गुण मिलाए और बिना लग्न के शादी करने से ऐसे लोगों को काफी कष्ट से जीवन गुजरता है. शादी के कुछ दिनों के बाद मतभेद होना शुरू होता है. इसके बाद दोनों अलग भी हो जाते हैं.

यह भी पढ़ेंः

सिर पर सेहरा और हाथ में छाता, मधुबनी में नाव पर बारात लेकर शादी करने पहुंचा दूल्हा - Wedding Procession On Boat

'लड़का टकला है, मैं नहीं करूंगी शादी', बांका में सात फेरे लेने से दुल्हन का इंकार - Bald Groom Marriage Broken in Banka

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.