ETV Bharat / state

चौथे चरण में हो सकती है वोटों की बारिश! खुशनुमा मौसम के कारण बूथों पर वोटर्स की भारी भीड़ - Bihar Weather Update - BIHAR WEATHER UPDATE

RAIN ALERT IN BIHAR: बिहार में आज मौसम खुशनुमा बना हुआ है, विभाग ने आज बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. आज चौथे चरण का मतदान भी हो रहा है. ऐसे में बाकि तीन फेजेज की तुलना में इस बार मतदाताओं को घरों से निकलने में आसानी होगी, जिससे मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी हो सकती है.

RAIN IN BIHAR
बिहार में बारिश का अलर्ट (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 13, 2024, 8:41 AM IST

पटना: बिहार में आज यानी 13 मई के लिए 24 जिलों में बारिश की संभावना है, वहीं 8 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. आज चौथे चरण का चुनाव भी है, और आसमान में आंशिक बादल छाए हुए हैं. जिससे मतदान करने के लिए मतदाताओं को घरों से निकलने में आसानी हो रही है. मतदाता इस खुशनुमा मौसम और ठंडी हवा का लुत्फ उठाते हुए मतदान कर रहे हैं.

बिहार में बारिश का अलर्ट: मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार पश्चिम चंपारण, समस्तीपुर, सुपौल, सहरसा, मधेपुरा, अररिया, किशनगंज, कटिहार पूर्णिया, भागलपुर, खगड़िया, मुंगेर, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मुज़फ्फरपुर, वैशाली, दरभंगा, मधुबनी, बांका और जमुई जिलों में हल्की बारिश हो सकती हैं. वहींपश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, अररिया, और किशनगंज जिले में मेघगर्जन के साथ ठनका गिरने की संभावना है.

बारिश से मौसम खुशनुमा: बता दें कि मौसम विभाग ने एक्स पर पोस्ट कर जानकारी दी कि 13 मई को रोहतास, कैमूर, बक्सर, सारण, किशनगंज, पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, सीवान और पूर्णिया में कुछ इलाकों में बारिश दर्ज की गई. बीते 24 घंटे में बिहार का अधिकतम तापमान 38.3°C शेखपुरा में दर्ज किया गया.

कल से बढ़ेगी गर्मी: पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक कमल सिंह गुप्ता ने बताया कि 'राज्य में बारिश का दौर लगातार जारी है. लेकिन कल से दिन के तापमान में 3–4°C की क्रमिक बढ़ोतरी होने की संभावना है. आज बिहार के 8 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया हैक वहीं 24 जिलों में बारिश जैसी स्थिति बनी रहेगी. इन जिलों में कहीं कहीं बारिश हो भी सकती है.'

ये भी पढ़ें:

बिहार के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, खूब बरसेंगे बदरा, देखें मौसम विभाग की चेतावनी - Rain In Bihar

Bihar Lok Sabha Election 4th Phase LIVE: 5 सीटों पर मतदान जारी, मुंगेर में मतदानकर्मी की मौत - Voting In Bihar

पटना: बिहार में आज यानी 13 मई के लिए 24 जिलों में बारिश की संभावना है, वहीं 8 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. आज चौथे चरण का चुनाव भी है, और आसमान में आंशिक बादल छाए हुए हैं. जिससे मतदान करने के लिए मतदाताओं को घरों से निकलने में आसानी हो रही है. मतदाता इस खुशनुमा मौसम और ठंडी हवा का लुत्फ उठाते हुए मतदान कर रहे हैं.

बिहार में बारिश का अलर्ट: मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार पश्चिम चंपारण, समस्तीपुर, सुपौल, सहरसा, मधेपुरा, अररिया, किशनगंज, कटिहार पूर्णिया, भागलपुर, खगड़िया, मुंगेर, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मुज़फ्फरपुर, वैशाली, दरभंगा, मधुबनी, बांका और जमुई जिलों में हल्की बारिश हो सकती हैं. वहींपश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, अररिया, और किशनगंज जिले में मेघगर्जन के साथ ठनका गिरने की संभावना है.

बारिश से मौसम खुशनुमा: बता दें कि मौसम विभाग ने एक्स पर पोस्ट कर जानकारी दी कि 13 मई को रोहतास, कैमूर, बक्सर, सारण, किशनगंज, पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, सीवान और पूर्णिया में कुछ इलाकों में बारिश दर्ज की गई. बीते 24 घंटे में बिहार का अधिकतम तापमान 38.3°C शेखपुरा में दर्ज किया गया.

कल से बढ़ेगी गर्मी: पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक कमल सिंह गुप्ता ने बताया कि 'राज्य में बारिश का दौर लगातार जारी है. लेकिन कल से दिन के तापमान में 3–4°C की क्रमिक बढ़ोतरी होने की संभावना है. आज बिहार के 8 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया हैक वहीं 24 जिलों में बारिश जैसी स्थिति बनी रहेगी. इन जिलों में कहीं कहीं बारिश हो भी सकती है.'

ये भी पढ़ें:

बिहार के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, खूब बरसेंगे बदरा, देखें मौसम विभाग की चेतावनी - Rain In Bihar

Bihar Lok Sabha Election 4th Phase LIVE: 5 सीटों पर मतदान जारी, मुंगेर में मतदानकर्मी की मौत - Voting In Bihar

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.