गया: बिहार विधानसभा उपचुनाव का रिजल्ट आने के बाद जीत की खुशी में चिराग पासवान का गाना बजाने पर मारपीट की घटना सामने आई है. गया के बेलागंज विधानसभा क्षेत्र में इस प्रकार की घटना हुई है. इस घटना में एक ही परिवार के चार लोग घायल हो गए हैं. घायलों को इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
चिराग पासवान के समर्थकों पर हमला: बताया जा रहा है, कि बेलागंज विधानसभा क्षेत्र से राजद की 35 वर्षों बाद पहली बार हार हुई है. वहीं, जदयू की जीत के बाद बेलागंज विधानसभा के चंदौती थाना अंतर्गत डेगुना गांव में कुछ लोग जश्न मना रहे थे. एक परिवार के यहां जन्मदिन की पार्टी थी और जदयू का रिजल्ट आया था, तो उस दिन जदयू प्रत्याशी मनोरमा देवी की जीत का जश्न भी मनाया जा रहा था.
"हमलोग गाना बजा रहे थे. खुशी से बर्थडे मना रहे थे. चिराग पासवान के नाम से गाना बजा रहे थे. यादव लोग आकर गाना बंद करने के लिए बोले और गाली गलौज करने लगे. फिर मारपीट करने लगे. लगभग 10-15 लोग थे. हमलोग अपने छत पर गाना बजा रहे थे. जीत की खुशी मना रहे थे. इस कारण से हम पर हमला कर दिया. ईंट चलाया गया. मारपीट में कई लोग घायल हुए हैं."- मुरारी पासवान, घायल, एनडीए समर्थक
गांव में तनाव: लोजपा (रामविलास) के समर्थकों के द्वारा चिराग पासवान से जुड़े गाने जदयू की जीत की खुशी में बजाए जा रहे थे. वहीं, यह हारे दल से जुड़े लोगों को रास नहीं आया और हमला कर दिया, जिसमें एक ही परिवार के चार लोग घायल हो गए है. चिराग पासवान का गाना बजाने पर रोड़ेबाजी और मारपीट की घटना के बाद तनाव है.
रोड़ेबाजी से कई लोग घायल: बताया जा रहा कि चिराग पासवान का गाना बजना शुरू हुआ, तो दूसरे (हारे) दल से जुड़े लोगों ने मना किया. जब चिराग पासवान का गाना बजाना बंद नहीं किया, तो हमला कर दिया गया. जमकर रोड़ेबाजी की गई और घर में घुसकर लोगों के साथ मारपीट गई. लाठी, रोड, डंडे से कई को घायल कर दिया गया.
35 वर्ष बाद जेडीयू की जीत: गौरतलब हो, कि करीब 35 वर्षों के बाद जदयू ने बेलागंज विधानसभा से जीत हासिल की है. जदयू ने इस बार राजद का किला ढाह दिया है. 35 सालों के बाद जीत मिलने से समर्थकों में काफी खुशी है. एनडीए समर्थक जश्न मना रहे हैं. इसके बीच डेगुना गांव का मुरली पासवान अपने बर्थडे पार्टी के साथ-साथ जदयू की जीत का भी जश्न मना रहा था. इसके बीच यह घटना हुई. सूत्रों के अनुसार घटना करने वाले लोग हारने वाली पार्टी राजद से जुड़े हैं.
यह हुए हैं घायल: घायलों में मुरारी पासवान समेत अन्य लोग शामिल हैं. एक 10 वर्ष की बच्ची भी घायल बताई जा रही है. मेडिकल में भर्ती मुरारी पासवान ने बताया कि चिराग पासवान का गाना बजाने पर यादव समाज के लोगों ने इस तरह की घटना की. घटना करने वालों में शैलेश यादव, बबलू यादव समेत अन्य शामिल हैं. वही, मुरारी पासवान के अलावे दूसरे पक्ष के लोगों के द्वारा भी प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. चंदौती थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. दोनों ओर से केस दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
"मारपीट की घटना को लेकर दोनों तरफ से प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. तीन लोगों की गिरफ्तारी की गई है. पुलिस अग्रतर कार्रवाई कर रही है."- अजय कुमार, थानाध्यक्ष चंदौती
ये भी पढ़ें
'सुरेंद्र यादव को मेरे जैसा कैंडिडेट ही नहीं मिलता था', मनोरमा देवी ने बताया कैसे जीता बेलागंज?
बेलागंज में ढहा सुरेंद्र यादव का 32 साल पुराना 'किला', जानें करारी हार की बड़ी वजह