ETV Bharat / state

10th और 12th की परीक्षा देने छात्रों को नहीं मिला रोल नंबर, शिकायत की तो स्कूल ही निकला फर्जी

Illegal school in indore : इंदौर के हीरानगर पुलिस थाने में रविवार को दर्जनों छात्र ने शिकायत करने पहुंचे कि उनके स्कूल ने 10th और 12th की परीक्षा के रोल नंबर नहीं दिए, फिर जांच में चौंकाने वाले खुलासे हुए.

Illegal school in indore
10th और 12th की परीक्षा देने छात्रों को नहीं मिला रोल नंबर
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 5, 2024, 7:29 AM IST

10th और 12th की परीक्षा देने छात्रों को नहीं मिला रोल नंबर

इंदौर. इंदौर के हीरानगर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. बोर्ड परीक्षा (Board exam) से एक दिन पहले यहां के दर्जनों स्कूली छात्र तब हैरत में पड़ गए जब उन्हें पता चला कि उनका स्कूल ही फर्जी है. दरअसल, छात्रों ने हीरानगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी कि जिस स्कूल में वे पढ़ रहे हैं उसने अभी तक उन्हें 10th और 12th की परीक्षा के रोल नंबर ही नहीं दिए. पुलिस ने जांच की तो पता चला कि उक्त स्कूल के पास 10th और 12th पढ़ाने की मान्यता ही नहीं है.

विधायक मेंदोला व कलेक्टर ने लिया संज्ञान

छात्र-छात्राओं ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि वे गुरुकुल गुरुदेव नाम के स्कूल में पढ़ रहे थे. बोर्ड की परीक्षाएं 5 फरवरी से शुरू हो रही हैं लेकिन जब 4 फरवरी तक किसी भी छात्र-छात्रा को अपना रोल नंबर नहीं मिला तो सभी परेशान हो गए और पुलिस को सूचना दी. बच्चों के अभिभावकों द्वारा स्थानीय विधायक रमेश मेंदोला से भी इस बात की शिकायत की गई. विधायक द्वारा तुरंत इंदौर कलेक्टर को सूचना दी गई और इंदौर कलेक्टर द्वारा शिक्षा अधिकारी के संज्ञान में पूरा मामला लाया गया.

Read more -

स्कूल संचालक के विरुद्ध मामला दर्ज

पुलिस ने फर्जी तरह से स्कूल (Illegal school in indore) संचालित करने वाले गुरुकुल गुरुदेव स्कूल के संचालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है. छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ व धोखाधड़ी के मामले में जल्द ही स्कूल संचालक की गिरफ्तारी हो सकती है. वहीं जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा भी जांच की जा रही है कि यह स्कूल कैसे संचालित किया जा रहा था. पुलिस के मुताबिक स्कूल के पास केवल 8वीं तक पढ़ाने की मान्यता है.

10th और 12th की परीक्षा देने छात्रों को नहीं मिला रोल नंबर

इंदौर. इंदौर के हीरानगर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. बोर्ड परीक्षा (Board exam) से एक दिन पहले यहां के दर्जनों स्कूली छात्र तब हैरत में पड़ गए जब उन्हें पता चला कि उनका स्कूल ही फर्जी है. दरअसल, छात्रों ने हीरानगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी कि जिस स्कूल में वे पढ़ रहे हैं उसने अभी तक उन्हें 10th और 12th की परीक्षा के रोल नंबर ही नहीं दिए. पुलिस ने जांच की तो पता चला कि उक्त स्कूल के पास 10th और 12th पढ़ाने की मान्यता ही नहीं है.

विधायक मेंदोला व कलेक्टर ने लिया संज्ञान

छात्र-छात्राओं ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि वे गुरुकुल गुरुदेव नाम के स्कूल में पढ़ रहे थे. बोर्ड की परीक्षाएं 5 फरवरी से शुरू हो रही हैं लेकिन जब 4 फरवरी तक किसी भी छात्र-छात्रा को अपना रोल नंबर नहीं मिला तो सभी परेशान हो गए और पुलिस को सूचना दी. बच्चों के अभिभावकों द्वारा स्थानीय विधायक रमेश मेंदोला से भी इस बात की शिकायत की गई. विधायक द्वारा तुरंत इंदौर कलेक्टर को सूचना दी गई और इंदौर कलेक्टर द्वारा शिक्षा अधिकारी के संज्ञान में पूरा मामला लाया गया.

Read more -

स्कूल संचालक के विरुद्ध मामला दर्ज

पुलिस ने फर्जी तरह से स्कूल (Illegal school in indore) संचालित करने वाले गुरुकुल गुरुदेव स्कूल के संचालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है. छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ व धोखाधड़ी के मामले में जल्द ही स्कूल संचालक की गिरफ्तारी हो सकती है. वहीं जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा भी जांच की जा रही है कि यह स्कूल कैसे संचालित किया जा रहा था. पुलिस के मुताबिक स्कूल के पास केवल 8वीं तक पढ़ाने की मान्यता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.