बीजापुर: बीजापुर में एक तरफ अवैध रेत के उत्खनन का खेल चल रहा है. इस मसले पर यहां सियासी घमासान भी तेज है. बीजेपी और कांग्रेस समेत सभी दलों के नेता रेत के अवैध उत्खनन पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. अब जिले में पत्थर के खनन की बात सामने आई है. रेत माफिया के बाद अब बीजापुर में पत्थर और गिट्टी का अवैध कारोबार करने वाले माफिया एक्टिव हो रहे हैं.
भोपालपटनम में हो रहा खनन: बीजापुर के भोपालपटनम तहसील में पत्थर के खनन का काम चल रहा है. यहां भद्रकाली थाना के सामने पत्थर को इकट्ठा कर गिट्टी का अवैध भंडारण किया जा रहा है. इसके साथ ही गिट्टी का अवैध परिवहन भी किया जा रहा है. मीडिया की टीम के कैमरों में यहां पत्थर माफिया की करतूत कैद हो गई. यहां ऐसा तब हो रहा है जब कुछ ही दूरी पर पुलिस स्टेशन है और खनिज विभाग का दफ्तर है. बड़ी बड़ी गाड़ियों में अवैध गिट्टी का परिवहन यहां बदस्तूर जारी है.
खनिज विभाग ने क्या कहा?: इस पूरी घटना की जानकारी खनिज विभाग को दी गई तो खनिज विभाग के अधिकारी गोल मोल जवाब देने लगे. उन्होंने हाल के दिनों में किए गए कार्रवाई का हवाला दिया. इस मामले की जानकारी खनिज विभाग ने होने से मना कर दिया है. उन्होंने कहा कि आप लोगों ने जानकारी दी है. हम जल्द से जल्द इस केस में एक्शन लेंगे. उन्होंने कहा कि अभी भी हमने कार्रवाई की है.
अवैध परिवहन करने वाली गाड़ी को जप्त करते हुए 37 हजार की चालानी कार्रवाई की है. यहां अवैध गिट्टी का कारोबार करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी- सुब्रतो साना, खनिज निरीक्षक, बीजापुर
खनिज विभाग ने कार्रवाई का दावा तो किया है. अब देखने वाली बात होगी कि कब तक खनिज विभाग इस मसले पर तगड़ा एक्शन लेता है.