ETV Bharat / state

गुमला में अवैध मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, एक आरोपी गिरफ्तार - ILLEGAL MINI GUN FACTORY

Gumla police action. गुमला पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने बसिया थाना क्षेत्र में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया है.

Illegal Mini Gun Factory In Gumla
गुमला पुलिस की गिरफ्त में आरोपी और बरामद अवैध हथियार. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 31, 2024, 3:20 PM IST

गुमलाः जिला में बसिया थाना क्षेत्र के पंथा गांव में एक मिनी गन फैक्ट्री का भंडोफोड़ हुआ है. बसिया पुलिस ने छापेमारी कर मौके से अवैध देसी कट्टा का निर्माण करने के आरोप में राजेंद्र लोहरा नामक शख्स को गिरफ्तार किया है. आरोपी राजेंद्र लोहरा दिव्यांग है. पुलिस ने आरोपी से पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया है. एसडीपीओ नजीर अख्तर ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है.

घर में ही बना रखा था अवैध मिनी गन फैक्ट्री

एसडीपीओ नजीर अख्तर ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पंथा निवासी राजेंद्र लोहरा अपने घर में अवैध देसी कट्टा का निर्माण कर उसकी खरीद-बिक्री करता है. जानकारी मिलने पर इसकी सूचना वरीय पुलिस अधिकारी को दी गई. इसके बाद एसडीपीओ नजीर अख्तर ने थाना प्रभारी युधिष्ठिर कुमार प्रजापती के नेतृव में एक छापेमारी टीम का गठन किया.

जानकारी देते एसडीपीओ नजीर अख्तर. (वीडियो-ईटीवी भारत)

छापेमारी के दौरान ये सामान बरामद

पुलिस टीम ने पंथा गांव में राजेंद्र लोहरा के घर की घेराबंदी कर छापेमारी की. जहां तलाशी के दौरान घर से लगभग छह लोहे के पाइप, नौ पीस स्टेनलेस स्टील पाइप, एक लोहे का पलास, दो देसी रेती, एक हथोड़ा, लकड़ी का डम्मी नुमा बट, लोहे का बैरल, एक अर्धनिर्मित देसी कट्टा, एक लोहे कटिंग करने की मशीन, एक स्प्रिंग, एक प्लास्टिक का खिलौना बंदूक, एक आरी का ब्लेंड बरामद किया गया है.

40 वर्षों से चल रहा था अवैध हथियार का धंधा

पुलिस को छानबीन में मिली जानकारी के अनुसार आरोपी राजेंद्र लोहरा और उसका परिवार पिछले 40 वर्षों से अवैध हथियार निर्माण के धंधे से जुड़े थे. हथियारों का निर्माण कर अपराधियों को बेची जाती थी. पुलिस ने बताया कि आरोपी राजेंद्र पुरानी गाड़ियों की स्टीयरिंग में लगी पाइप से देसी कट्टा का निर्माण करता था.

बेड के नीच से कई अर्धनिर्मित हथियार मिले

गिरफ्तार आरोपी राजेंद्र अपने बेड के नीच अर्धनिर्मित हथियारों को छिपाकर रखता था. छापेमारी के दौरान राजेंद्र के बिस्तर के नीचे कई अर्धनिर्मित कट्टे देख कर पुलिस के होश उड़ गए.

छापेमारी टीम में ये थे शामिल

छापेमारी टीम में थाना प्रभारी युधिष्ठिर कुमार प्रजापती, पुलिस अवर निरीक्षक संजय मुंडा, आरक्षी दिलीप होरो, आरक्षी पैकस किंडो, आरक्षी दिलीप कुमार प्रमाणिक,आरक्षी मांगू उरांव आदि शामिल थे.

ये भी पढ़ें-

Khunti Police Action: AK 56 के साथ दो गिरफ्तार, मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़

Illegal Mini Gun Factory in Palamu: ऑन डिमांड तैयार किया जाता था हथियार, बनाए जाते थे मनपसंद डिजाइन

जम्मू कश्मीर से ट्रेनिंग लेकर पलामू में चला रहा था अवैध मिनी गन फैक्ट्री, सात आरोपियों की गिरफ्तार के साथ हथियारों का जखीरा बरामद

गुमलाः जिला में बसिया थाना क्षेत्र के पंथा गांव में एक मिनी गन फैक्ट्री का भंडोफोड़ हुआ है. बसिया पुलिस ने छापेमारी कर मौके से अवैध देसी कट्टा का निर्माण करने के आरोप में राजेंद्र लोहरा नामक शख्स को गिरफ्तार किया है. आरोपी राजेंद्र लोहरा दिव्यांग है. पुलिस ने आरोपी से पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया है. एसडीपीओ नजीर अख्तर ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है.

घर में ही बना रखा था अवैध मिनी गन फैक्ट्री

एसडीपीओ नजीर अख्तर ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पंथा निवासी राजेंद्र लोहरा अपने घर में अवैध देसी कट्टा का निर्माण कर उसकी खरीद-बिक्री करता है. जानकारी मिलने पर इसकी सूचना वरीय पुलिस अधिकारी को दी गई. इसके बाद एसडीपीओ नजीर अख्तर ने थाना प्रभारी युधिष्ठिर कुमार प्रजापती के नेतृव में एक छापेमारी टीम का गठन किया.

जानकारी देते एसडीपीओ नजीर अख्तर. (वीडियो-ईटीवी भारत)

छापेमारी के दौरान ये सामान बरामद

पुलिस टीम ने पंथा गांव में राजेंद्र लोहरा के घर की घेराबंदी कर छापेमारी की. जहां तलाशी के दौरान घर से लगभग छह लोहे के पाइप, नौ पीस स्टेनलेस स्टील पाइप, एक लोहे का पलास, दो देसी रेती, एक हथोड़ा, लकड़ी का डम्मी नुमा बट, लोहे का बैरल, एक अर्धनिर्मित देसी कट्टा, एक लोहे कटिंग करने की मशीन, एक स्प्रिंग, एक प्लास्टिक का खिलौना बंदूक, एक आरी का ब्लेंड बरामद किया गया है.

40 वर्षों से चल रहा था अवैध हथियार का धंधा

पुलिस को छानबीन में मिली जानकारी के अनुसार आरोपी राजेंद्र लोहरा और उसका परिवार पिछले 40 वर्षों से अवैध हथियार निर्माण के धंधे से जुड़े थे. हथियारों का निर्माण कर अपराधियों को बेची जाती थी. पुलिस ने बताया कि आरोपी राजेंद्र पुरानी गाड़ियों की स्टीयरिंग में लगी पाइप से देसी कट्टा का निर्माण करता था.

बेड के नीच से कई अर्धनिर्मित हथियार मिले

गिरफ्तार आरोपी राजेंद्र अपने बेड के नीच अर्धनिर्मित हथियारों को छिपाकर रखता था. छापेमारी के दौरान राजेंद्र के बिस्तर के नीचे कई अर्धनिर्मित कट्टे देख कर पुलिस के होश उड़ गए.

छापेमारी टीम में ये थे शामिल

छापेमारी टीम में थाना प्रभारी युधिष्ठिर कुमार प्रजापती, पुलिस अवर निरीक्षक संजय मुंडा, आरक्षी दिलीप होरो, आरक्षी पैकस किंडो, आरक्षी दिलीप कुमार प्रमाणिक,आरक्षी मांगू उरांव आदि शामिल थे.

ये भी पढ़ें-

Khunti Police Action: AK 56 के साथ दो गिरफ्तार, मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़

Illegal Mini Gun Factory in Palamu: ऑन डिमांड तैयार किया जाता था हथियार, बनाए जाते थे मनपसंद डिजाइन

जम्मू कश्मीर से ट्रेनिंग लेकर पलामू में चला रहा था अवैध मिनी गन फैक्ट्री, सात आरोपियों की गिरफ्तार के साथ हथियारों का जखीरा बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.