कोटा. रसद विभाग की टीम ने शिकायत के आधार पर अवैध रूप से एलपीजी रिफलिंग के मामले में कार्रवाई की है. इस दौरान मौके से 121 सिलेंडर जब्त किए हैं. मौका स्थल पर मशीन के जरिए वाहनों और छोटे सिलेंडरों में भी एलपीजी गैस भरा जाना सामने आया है. साथ ही आरोपी दुकानदारों के खिलाफ जिला कलेक्टर के न्यायालय में कानूनी कार्रवाई का नोटिस भी दिया गया है.
रसद विभाग की प्रवर्तन अधिकारी संध्या सिन्हा ने बताया कि राज्य सरकार के संपर्क पोर्टल पर कोटा में दो जगह पर अवैध रूप से एलजी रिफलिंग की शिकायत मिली थी. इसमें बड़े एलपीजी सिलेंडर के जरिए छोटे सिलेंडर में गैस भरी जा रही थी. इस मामले में बालाजी मार्केट में अनिल गैस व मनीष राठौर गैस एजेंसी पर छापा डाला गया है. जहां पर 110 छोटे और 11 बड़े एलपीजी सिलेंडर मिले हैं. मौके पर अवैध रूप से गैस रिफलिंग करते आरोपी भी मिले हैं. इससे आसपास जानमाल को नुकसान की काफी आशंका थी. जिसके आधार पर ही कार्रवाई करते हुए यह सिलेंडर जब्त कर लिए हैं.
पढ़ें: कोटा : अवैध एलपीजी रिफलिंग करते समय लगी आग, 7 सिलेंडरों में हुए विस्फोट
संध्या सिन्हा ने बताया कि जिस तरह से अवैध रिफलिंग की जा रही थी. उससे आगजनी और विस्फोट का भी खतरा था. यह लोग अपनी जान पर खेल कर इस तरह से अवैध रिफिलिंग कर रहे थे और इससे आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों को भी नुकसान की आशंका थी. यह लोग घरेलू सिलेंडर कहां से लेकर आए थे और इन्हें कौन सी गैस एजेंसी से मिले थे, इस संबंध में भी जांच की जाएगी.