ETV Bharat / state

IIT जोधपुर को उत्कृष्ट उद्योग-अकादमिक साझेदारी के लिए ग्रैंड जूरी पुरस्कार - IIT JODHPUR

IIT जोधपुर को सीआईआई वार्षिक शिखर सम्मेलन में सम्मान मिला है.

IIT जोधपुर को सम्मान
IIT जोधपुर को सम्मान (ETV Bharat Jodhpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 14, 2024, 9:43 AM IST

जोधपुर : आईआईटी दिल्ली में आयोजित प्रौद्योगिकी, बौद्धिक संपदा और उद्योग-अकादमिक भागीदारी पर सीआईआई वार्षिक शिखर सम्मेलन में सरकारी संस्थान श्रेणी में प्रतिष्ठित ग्रैंड जूरी पुरस्कार से सम्मानित किया गया, जो भारतीय शैक्षणिक परिदृश्य के लिए एक महत्वपूर्ण क्षण है. यह पुरस्कार आईआईटी जोधपुर के प्रयासों, शिक्षा एवं उद्योग के बीच सार्थक सहयोग को बढ़ावा देने की अटूट प्रतिबद्धता को मान्यता देता है.

इस अवसर पर निदेशक प्रो. अविनाश के. अग्रवाल ने कहा यह पुरस्कार हमारे संकाय, कर्मचारियों और छात्रों के सामूहिक प्रयासों का उत्सव है. हम अपने उत्कृष्टता के मिशन को जारी रखने के लिए विनम्र और प्रेरित हैं. आईआईटी जोधपुर की उल्लेखनीय उपलब्धियां इसके संकाय, कर्मचारियों और छात्रों की ओर से प्रदर्शित सहयोगात्मक भावना और उत्कृष्टता की निरंतर खोज का प्रमाण हैं. संस्थान ने बौद्धिक संपदा के सृजन को बढ़ावा देने और अनुसंधान को वास्तविक दुनिया के समाधानों में परिवर्तित करने के लिए मानक का एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है.

पढ़ें. आईआईटी जोधपुर का नवाचार: एआई और डाटा साइंस में ऑनलाइन BSc-BS, 12वीं पास को बिना जेईई के मिलेगा एडमिशन

IIT जोधपुर इंडस्ट्रीज के साथ लगातार बढ़ा रही समन्वय : आईआईटी जोधपुर अपने नवाचार के माध्यम से उद्योग जगत से जुड़ गई है. उनकी आवश्यकता जान कर नवाचार किए जा रहे हैं. उद्योग से जुड़े लोगों के लिए यहां आकर काम करने की भी सहूलियत है. सीआईआई का सम्मान आईआईटी जोधपुर की प्रौद्योगिकी और नवाचार में शीर्ष वैश्विक संस्थान बनने की यात्रा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा. यह भारत की प्रगति को आगे बढ़ाने में संस्थान की भूमिका को स्थापित करेगा. इस दिशा में आईआईटी जोधपुर के डीन ऑफ रिसोर्स एंड एलुमनाई प्रोफेसर कौशल ए. देसाई और उनकी टीम ने कॉर्पोरेट रिलेशंस कार्यालय और अनुसंधान एवं विकास कार्यालय भी स्थापित किया है.

बता दें कि यह पुरस्कार सीएसआईआर के पूर्व महानिदेशक डॉ. आर.ए. माशेलकर और सीआईआई नेशनल मिशन ऑन टेक्नोलॉजी, इनोवेशन एंड रिसर्च के अध्यक्ष विपिन सोंधी की जूरी की ओर से दिया गया. गुरुवार को यह पुरस्कार आईआईटी के निदेशक प्रोफेसर अविनाश कुमार अग्रवाल और निदेशक के सलाहकार प्रोफेसर संपत राज वडेरा ने प्राप्त किया. भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) ने तकनीकी संस्थाओं के उद्योग-अकादमिक भागीदारी के लिए पहली बार पुरस्कार दिए हैं, जिसका उद्देश्य उन संस्थानों को मान्यता देना है जो तकनीकी और सामाजिक प्रगति को आगे बढ़ाने के लिए प्रभावशाली सहयोग करने में उत्कृष्टता प्राप्त करते हैं.

जोधपुर : आईआईटी दिल्ली में आयोजित प्रौद्योगिकी, बौद्धिक संपदा और उद्योग-अकादमिक भागीदारी पर सीआईआई वार्षिक शिखर सम्मेलन में सरकारी संस्थान श्रेणी में प्रतिष्ठित ग्रैंड जूरी पुरस्कार से सम्मानित किया गया, जो भारतीय शैक्षणिक परिदृश्य के लिए एक महत्वपूर्ण क्षण है. यह पुरस्कार आईआईटी जोधपुर के प्रयासों, शिक्षा एवं उद्योग के बीच सार्थक सहयोग को बढ़ावा देने की अटूट प्रतिबद्धता को मान्यता देता है.

इस अवसर पर निदेशक प्रो. अविनाश के. अग्रवाल ने कहा यह पुरस्कार हमारे संकाय, कर्मचारियों और छात्रों के सामूहिक प्रयासों का उत्सव है. हम अपने उत्कृष्टता के मिशन को जारी रखने के लिए विनम्र और प्रेरित हैं. आईआईटी जोधपुर की उल्लेखनीय उपलब्धियां इसके संकाय, कर्मचारियों और छात्रों की ओर से प्रदर्शित सहयोगात्मक भावना और उत्कृष्टता की निरंतर खोज का प्रमाण हैं. संस्थान ने बौद्धिक संपदा के सृजन को बढ़ावा देने और अनुसंधान को वास्तविक दुनिया के समाधानों में परिवर्तित करने के लिए मानक का एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है.

पढ़ें. आईआईटी जोधपुर का नवाचार: एआई और डाटा साइंस में ऑनलाइन BSc-BS, 12वीं पास को बिना जेईई के मिलेगा एडमिशन

IIT जोधपुर इंडस्ट्रीज के साथ लगातार बढ़ा रही समन्वय : आईआईटी जोधपुर अपने नवाचार के माध्यम से उद्योग जगत से जुड़ गई है. उनकी आवश्यकता जान कर नवाचार किए जा रहे हैं. उद्योग से जुड़े लोगों के लिए यहां आकर काम करने की भी सहूलियत है. सीआईआई का सम्मान आईआईटी जोधपुर की प्रौद्योगिकी और नवाचार में शीर्ष वैश्विक संस्थान बनने की यात्रा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा. यह भारत की प्रगति को आगे बढ़ाने में संस्थान की भूमिका को स्थापित करेगा. इस दिशा में आईआईटी जोधपुर के डीन ऑफ रिसोर्स एंड एलुमनाई प्रोफेसर कौशल ए. देसाई और उनकी टीम ने कॉर्पोरेट रिलेशंस कार्यालय और अनुसंधान एवं विकास कार्यालय भी स्थापित किया है.

बता दें कि यह पुरस्कार सीएसआईआर के पूर्व महानिदेशक डॉ. आर.ए. माशेलकर और सीआईआई नेशनल मिशन ऑन टेक्नोलॉजी, इनोवेशन एंड रिसर्च के अध्यक्ष विपिन सोंधी की जूरी की ओर से दिया गया. गुरुवार को यह पुरस्कार आईआईटी के निदेशक प्रोफेसर अविनाश कुमार अग्रवाल और निदेशक के सलाहकार प्रोफेसर संपत राज वडेरा ने प्राप्त किया. भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) ने तकनीकी संस्थाओं के उद्योग-अकादमिक भागीदारी के लिए पहली बार पुरस्कार दिए हैं, जिसका उद्देश्य उन संस्थानों को मान्यता देना है जो तकनीकी और सामाजिक प्रगति को आगे बढ़ाने के लिए प्रभावशाली सहयोग करने में उत्कृष्टता प्राप्त करते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.