अलवर : अलवर में लगातार हो रही बारिश के चलते पुलिस व प्रशासन की ओर से जारी की गई चेतावनी के बाद भी युवा चेतावनी को नजरअंदाज कर बहाव क्षेत्र में झरने व बांध पर नहाते समय रील बनाने से बाज नहीं आ रहे. इसी का खामियाजा शुक्रवार को एक युवक को उठाना पड़ा. जहां युवक अपने दोस्तों के साथ पाराशर धाम झरने में नहाने पहुंचा था. तेज बहाव से पानी आने के चलते युवक की डूबने से मौत हो गई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को टहला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिया है.
टहला थाना अधिकारी बृजेश सिंह ने बताया कि सूचना मिली कि क्षेत्र के पाराशर धाम के झरने में एक युवक की डूबने से मौत हो गई. इस सूचना पर मय जाप्ते के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से मृतक को पानी से बाहर निकल गया. उन्होंने बताया कि शव की शिनाख्त संदीप पुत्र मदनलाल जाट निवासी खारी बास की ढाणी, बानसूर हुई. उन्होंने बताया कि घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए टहला सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया गया.
परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी. थाना अधिकारी बृजेश सिंह ने बताया कि रेड अलर्ट जारी होने के बाद भी युवा बड़ी संख्या में पाराशर धाम के झरने में पहुंच रहे हैं और अपनी जान की परवाह नहीं करते हुए पानी की तेज बहाव में नहा रहे हैं.
पाराशर धाम में अटके थे कई लोग : गौरतलब है कि टहला क्षेत्र के पाराशर धाम झरने में ही पिछले दिनों करीब 800 लोग पानी के तेज बहाव के बीच फंस गए थे. जिन्हें सिविल डिफेंस टीम व स्थानीय ग्रामीणों की मदद से सकुशल बाहर निकाला गया. इसके बावजूद भी लोग अपनी जान जोखिम में डालकर झरने व बांध पर नहाने के लिए पहुंच रहे हैं.