बोकारोः लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दल जोर शोर से तैयारी में जुटे हैं. वहीं प्रशासनिक तैयारियां भी चल रही हैं. बोकारो जोन उत्तरी छोटनगपुर के आईजी माइकल राज ने जोन के सभी जिले में समीक्षा बैठक कर शांतिपूर्ण चुनाव के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए.
लोकसभा चुनाव को लेकर समीक्षा बैठक
आजईजी ने बोकारो एसपी कार्यालय में सभी एसपी, डीएसपी और इंस्पेक्टर के साथ बैठक कर आगामी चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा की. इस दौरान नक्सली गतिविधि पर अंकुश लगाने का निर्देश दिया. आईजी ने शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव के लिए पुलिस को अपने कर्तव्य और दायित्व का बखूबी पालन करने की बात कही. उन्होंने कहा कि हमारा दायित्व है कि निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव सफलतापूर्वक कराया जाए. उन्होंने सभी थानेदारों को और डीएसपी को अपने-अपने इलाके में रूट मैप, अल्टरनेट रूट मैप और संवेदनशील स्थानों को चिन्हित कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
आईजी माइकल राज ने दी जानकारी
मीडिया से बात करते हुए आईजी माइकल राज ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर यह समीक्षा बैठक की गई है. शांतिपूर्ण चुनाव के लिए सभी तैयारी करने का निर्देश दिया गया है. बोकारो जिले के बारे में उन्होंने कहा कि अभी नक्सली काफी कम संख्या में मौजूद हैं. जिसको लेकर भी कार्रवाई की जा रही है. आईजी ने बताया कि जोन के सभी 6 जिलों में इस प्रकार की बैठक की जाएगी और शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने की दिशा में हर संभव कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः
लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटा चुनाव आयोग, शत प्रतिशत मतदान का लक्ष्य