जयपुर. काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन ने सोमवार को आईसीएसई 10वीं और 12वीं परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं. रिजल्ट सीआईएससीई कि ऑफिशल वेबसाइट पर जारी किया गया, जहां पर छात्र अपना रिजल्ट देख सकते हैं. जयपुर के एक निजी विद्यालय स्प्रिंगफील्ड स्कूल की छात्रा हिमांशी जेठानी ने 97.5 और सौमिल माथुर ने 97% अंक हासिल किए हैं.
आईसीएसई परीक्षा में इस सत्र में राजस्थान के होनहारों ने अच्छा प्रदर्शन किया. सीकर के एक निजी विद्यालय फ्लोरेटा स्कूल की अक्षरा सिंह ने 95.6%, अभिनव शेखावत ने 95.4% और भाविक रणवा ने 95.2 फ़ीसदी अंक प्राप्त किए, जबकि जयपुर के एक निजी विद्यालय चिल्ड्रन गार्डन प्ले स्कूल के कार्तिक सोलंकी ने कक्षा 10वीं में 94 फीसदी और शुद्धि सैनी ने 93% अंक हासिल किए.
इसे भी पढ़ें-ISC ICSE रिजल्ट 2024 अपडेट: जारी हुए CISCE कक्षा 10वीं-12वीं के परिणाम, चेक करें - Cisce ICSE Board Result 2024
दो पेपर हुए थे स्थगित : बोर्ड से मिली जानकारी के अनुसार परीक्षा में 2 हजार 695 स्कूलों के छात्र पंजीकृत हुए थे. इनमें से 2 हजार 223 स्कूलों ने 100% अंक हासिल किए हैं. आईसीएसई 10वीं की परीक्षा में 99.47 फीसदी छात्र पास हुए हैं, जबकि 12वीं की परीक्षा में पासिंग परसेंटेज 98.19 रही. सीआईएससीई की बोर्ड परीक्षाओं में दो पेपर स्थगित किए गए थे. 10वीं का केमिस्ट्री का पेपर 26 फरवरी को स्थगित करते हुए 21 मार्च को किया गया था. वहीं, एक एग्जाम सेंटर पर क्वेश्चन पेपर का पैकेट खो जाने की सूचना मिलने पर 27 मार्च को होने वाले 12वीं साइकोलॉजी के पेपर को स्थगित कर, इसे 4 अप्रैल को कराया गया था.
इस साल स्टूडेंट्स को स्कूल कंपार्टमेंटल एग्जाम देने का मौका नहीं मिलेगा. यदि कोई छात्र इंप्रूवमेंट एग्जाम के लिए आवेदन करेगा, तो ये एग्जाम अधिकतम दो सब्जेक्ट में ही हो सकेगा. आपको बता दें कि काउंसिल ने आईसीएसई 10वीं की परीक्षा 21 फरवरी से 28 मार्च के बीच आयोजित कराई थी. वहीं, 12वीं कक्षा की परीक्षाओं का आयोजन 12 फरवरी से 2 अप्रैल के बीच किया गया था.