चंडीगढ़: हरियाणा के सीनियर आईएएस अधिकारी डॉक्टर डी सुरेश ने राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) एवं एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) के चीफ शत्रुजीत कपूर के खिलाफ चुनाव आयोग को शिकायत दी है. इसमें उन्होंने डीजीपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने डीजीपी पर प्राउडी और नॉन प्रोफेशनल होने के अलावा पद के दुरुपयोग के आरोप भी लगाए हैं. शिकायत में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) के अधिकारियों द्वारा खुलेआम आपराधिकता और अवैधता का सहारा लिए जाने के आरोप भी लगाए गए हैं.
पहले मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव से शिकायत की: इससे पहले शिकायतकर्ता वरिष्ठ आईएएस ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद को पत्र लिखकर शिकायत की थी. इसमें भी उन्होंने डीजीपी व उनकी टीम के अन्य अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए, लेकिन कोई जांच या कार्रवाई नहीं होने पर अब उनके द्वारा चुनाव आयोग से शिकायत की गई है. बता दें कि कुछ दिन पहले हरियाणा एसीबी के एडीजीपी अमिताभ ढिल्लों ने सरकार से आईएएस डॉक्टर डी सुरेश और उनके दो पूर्व सहयोगियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की अनुमति मांगी है.
![Complaint against Haryana DGP](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/16-04-2024/21235505_letter.jpg)
डीजीपी पर सरकार को गुमराह करने का आरोप: फिलहाल डी सुरेश की शिकायत को भी इसी कार्रवाई का विरोध माना जा रहा है. हालांकि उन्होंने आरोप लगाए हैं कि शत्रुजीत कपूर सरकार को गुमराह करते रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने पूर्व आईजी विजिलेंस गुरुग्राम, सुभाष यादव की पदोन्नति व तैनाती पर भी सवाल खड़े किए हैं. चुनावी ड्यूटी निभा रहे आईएएस ने अपनी शिकायत में बताया कि वर्तमान में वो चुनावी ड्यूटी निभा रहे हैं. इस बीच उन्होंने एसीबी के एडीजीपी अमिताभ ढिल्लो पर सरकार को एक अवैध प्रस्ताव बनाकर भेजने के आरोप लगाए हैं.
पत्नी ने भी लगाए हैं एसीबी पर आरोप: भ्रष्टाचार के मामले में एंटी करप्शन ब्यूरो की जांच के दायरे में फंसे आईएएस अधिकारी डी सुरेश की पत्नी कांति डी सुरेश भी मई 2023 में एसीबी पर अभद्रता और ब्लैकमेल के आरोप लगा चुकी हैं. उन्होंने तत्कालीन डीजीपी पीके अग्रवाल को पत्र लिखकर कार्रवाई, एसीबी के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग भी की थी.
![Complaint against Haryana DGP](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/16-04-2024/21235505_letter2.jpg)
स्कूल को पुरानी दर पर की जमीन अलॉट: आईएएस डी सुरेश पर वर्ष 2019 में गुरुग्राम, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण में बतौर मुख्य प्रशासक रहते समय एक स्कूल को गलत तरीके से जमीन उपलब्ध कराने के आरोप हैं. आरोप हैं कि उनके द्वारा करीब डेढ़ एकड़ जमीन वर्ष 1992 की पुरानी दर के अनुसार आवंटित की गई.