ETV Bharat / state

आईएएस मीनाक्षी सुंदरम से अभद्रता मामला, IAS एसोसिएशन ने CM को सौंपा ज्ञापन, कार्य बहिष्कार पर रहेगा सचिवालय संघ - UTTARAKHAND IAS ASSOCIATION

आईएएस मीनाक्षी सुंदरम से दुर्व्यवहार मामले में IAS एसोसिएशन ने सीएम धामी और मुख्य सचिव से मुलाकात की.

UTTARAKHAND IAS ASSOCIATION
आईएएस एसोसिएशन ने सीएम धामी और मुख्य सचिव से की मुलाकात (PHOTO-@DIPR_UK)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 7, 2024, 9:29 PM IST

Updated : Nov 7, 2024, 10:26 PM IST

देहरादूनः उत्तराखंड में आईएएस अधिकारी से दुर्व्यवहार प्रकरण पर सचिवालय संघ ने शुक्रवार को आधे दिन कार्य बहिष्कार का निर्णय लिया है. उधर दूसरी तरफ बॉबी पंवार पर कड़ी कार्रवाई की मांग के साथ आईएएस एसोसिएशन ने मुख्य सचिव को ज्ञापन सौंपा है. जबकि आईएएस एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री धामी से भी मुलाकात की है.

शुक्रवार को उत्तराखंड सचिवालय में आधा दिन काम नहीं होगा. प्रदेश में आईएएस अधिकारी मीनाक्षी सुंदरम के साथ हुए दुर्व्यवहार प्रकरण पर उत्तराखंड सचिवालय संघ ने शुक्रवार को कार्य बहिष्कार का फैसला लिया है. इस दौरान सचिवालय कर्मी कार्य से विरत रहेंगे. उत्तराखंड सचिवालय संघ ने आम सभा करते हुए सचिवालय में आधे दिन तक कार्य नहीं करने का फैसला लिया है. इसके अलावा भविष्य में बॉबी पंवार पर कड़ी कार्रवाई नहीं होने की स्थिति में पूर्ण कार्य बहिष्कार करने तक की भी चेतावनी दी है.

आधे दिन कार्य बहिष्कार पर रहेगा सचिवालय संघ (VIDEO-ETV Bharat)

मुख्य सचिव से मिला आईएएस एसोसिएशन इसके अलावा भारतीय प्रशासनिक सेवा संघ ने भी मुख्य सचिव से मिलकर इस मामले में अपना ज्ञापन सौंपते हुए बॉबी पंवार और उनके साथियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. हालांकि इससे पहले ही संघ ने पत्र लिखकर इस पूरे घटनाक्रम की निंदा की थी लेकिन अब संघ ने मुख्य सचिव को भी संदर्भ में ज्ञापन सौंप दिया है. इसके अलावा आईएएस एसोसिएशन ने भी मुख्यमंत्री से मिलकर ज्ञापन सौंपते हुए मामले पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

सीएम ने गंभीरता से लिया: सीएम धामी ने भी एसोसिएशन को प्रभावी ढंग से नियमानुसार बिना किसी दबाव के कार्य करने की बात कही. मुख्यमंत्री ने कहा हम सभी को राज्य की जनता के लिए कार्य करना है. उन्होंने कहा आईएएस एसोसिएशन द्वारा रखी गई मांगों को गंभीरता से लिया जाएगा.

मुख्य सचिव से मिलेगा पीसीएस एसोसिएशन: उधर पीसीएस एसोसिएशन ने भी इस मामले में एक जुटता दिखाते हुए घटनाक्रम की निंदा की है. शुक्रवार को पीसीएस एसोसिएशन भी मुख्य सचिव से मिलने जा रहा है. हालांकि, एसोसिएशन गुरुवार को ही मुख्य सचिव से मिलने वाला था. लेकिन मुख्य सचिव की व्यस्तता के चलते अब शुक्रवार को पीसीएस एसोसिएशन उनसे मिलेगा.

आधे दिन कार्य बहिष्कार पर रहेगा सचिवालय संघ: उत्तराखंड सचिवालय संघ के महासचिव राकेश जोशी ने बताया कि शुक्रवार को सचिवालय में आधे दिन तक कार्य नहीं किया जाएगा. राकेश जोशी ने कहा कि वह आईएएस अधिकारियों से भी उम्मीद करते हैं कि वह भी आधे दिन तक अपने दफ्तरों में ना बैठें.

जांच अधिकारी पहुंचे सचिवालय: वहीं, आईएएस अधिकारी से दुर्व्यवहार मामले पर पुलिस विभाग से जांच अधिकारी गुरुवार को सचिवालय पहुंचे और आईएएस अधिकारी के स्टाफ से पूछताछ की. इस दौरान घटनाक्रम से जुड़े तथ्यों पर आसपास के कर्मियों से भी पुलिस कर्मी मिले. आईएएस अधिकारी के कार्यालय तक पहुंचने वाले रास्ते और आसपास के कार्यालय का भी मैप तैयार किया गया.

ये है मामला: दरअसल 6 नवंबर को उत्तराखंड ऊर्जा सचिव आईएएस आर मीनाक्षी सुंदरम की तरफ से बॉबी पंवार समेत 3 युवकों पर आरोप लगाया कि तीनों ने सचिवालय में ऊर्जा सचिव के कार्यालय में घुसकर उनके साथ दुर्व्यवहार किया. साथ ही उनके निजी सचिवों के साथ धक्का मुक्की है. ऊर्जा सचिव का आरोप है कि बॉबी पंवार उनपर टेंडर को लेकर दबाव बना रहा था. मना करने पर बॉबी पंवार ने दुर्व्यवहार किया.

दूसरी तरफ बॉबी पंवार ने भी आरोपों पर सफाई पेश की. बॉबी ने कहा कि वह ऊर्जा सचिव से एमडी यूपीसीएल अनिल यादव को सेवा विस्तार देने के संबंध में आदेश की कॉपी मांगने गए थे. लेकिन ऊर्जा सचिव ने उनसे गलत शब्दों में बात कही. बॉबी ने सफाई में कहा कि उन्होंने एक महीने पहले एमडी यूपीसीएल अनिल यादव के भ्रष्टाचार में लिप्त होने के तमाम सबूत और एविडेंस ऊर्जा सचिव को दिए थे. लेकिन उनकी शिकायत पर कार्रवाई न करते हुए एमडी यूपीसीएल अनिल यादव को सेवा विस्तार दे दिया गया है.

ये भी पढ़ेंः बॉबी पंवार मीनाक्षी सुंदरम विवाद में कूदा IAS एसोसिएशन, मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग

ये भी पढ़ेंः मीनाक्षी सुंदरम से विवाद पर बॉबी पंवार ने रखा अपना पक्ष, कहा टेंडर नहीं इस सवाल का जवाब मांगने गया था, कांग्रेस की भी आई प्रतिक्रिया

देहरादूनः उत्तराखंड में आईएएस अधिकारी से दुर्व्यवहार प्रकरण पर सचिवालय संघ ने शुक्रवार को आधे दिन कार्य बहिष्कार का निर्णय लिया है. उधर दूसरी तरफ बॉबी पंवार पर कड़ी कार्रवाई की मांग के साथ आईएएस एसोसिएशन ने मुख्य सचिव को ज्ञापन सौंपा है. जबकि आईएएस एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री धामी से भी मुलाकात की है.

शुक्रवार को उत्तराखंड सचिवालय में आधा दिन काम नहीं होगा. प्रदेश में आईएएस अधिकारी मीनाक्षी सुंदरम के साथ हुए दुर्व्यवहार प्रकरण पर उत्तराखंड सचिवालय संघ ने शुक्रवार को कार्य बहिष्कार का फैसला लिया है. इस दौरान सचिवालय कर्मी कार्य से विरत रहेंगे. उत्तराखंड सचिवालय संघ ने आम सभा करते हुए सचिवालय में आधे दिन तक कार्य नहीं करने का फैसला लिया है. इसके अलावा भविष्य में बॉबी पंवार पर कड़ी कार्रवाई नहीं होने की स्थिति में पूर्ण कार्य बहिष्कार करने तक की भी चेतावनी दी है.

आधे दिन कार्य बहिष्कार पर रहेगा सचिवालय संघ (VIDEO-ETV Bharat)

मुख्य सचिव से मिला आईएएस एसोसिएशन इसके अलावा भारतीय प्रशासनिक सेवा संघ ने भी मुख्य सचिव से मिलकर इस मामले में अपना ज्ञापन सौंपते हुए बॉबी पंवार और उनके साथियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. हालांकि इससे पहले ही संघ ने पत्र लिखकर इस पूरे घटनाक्रम की निंदा की थी लेकिन अब संघ ने मुख्य सचिव को भी संदर्भ में ज्ञापन सौंप दिया है. इसके अलावा आईएएस एसोसिएशन ने भी मुख्यमंत्री से मिलकर ज्ञापन सौंपते हुए मामले पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

सीएम ने गंभीरता से लिया: सीएम धामी ने भी एसोसिएशन को प्रभावी ढंग से नियमानुसार बिना किसी दबाव के कार्य करने की बात कही. मुख्यमंत्री ने कहा हम सभी को राज्य की जनता के लिए कार्य करना है. उन्होंने कहा आईएएस एसोसिएशन द्वारा रखी गई मांगों को गंभीरता से लिया जाएगा.

मुख्य सचिव से मिलेगा पीसीएस एसोसिएशन: उधर पीसीएस एसोसिएशन ने भी इस मामले में एक जुटता दिखाते हुए घटनाक्रम की निंदा की है. शुक्रवार को पीसीएस एसोसिएशन भी मुख्य सचिव से मिलने जा रहा है. हालांकि, एसोसिएशन गुरुवार को ही मुख्य सचिव से मिलने वाला था. लेकिन मुख्य सचिव की व्यस्तता के चलते अब शुक्रवार को पीसीएस एसोसिएशन उनसे मिलेगा.

आधे दिन कार्य बहिष्कार पर रहेगा सचिवालय संघ: उत्तराखंड सचिवालय संघ के महासचिव राकेश जोशी ने बताया कि शुक्रवार को सचिवालय में आधे दिन तक कार्य नहीं किया जाएगा. राकेश जोशी ने कहा कि वह आईएएस अधिकारियों से भी उम्मीद करते हैं कि वह भी आधे दिन तक अपने दफ्तरों में ना बैठें.

जांच अधिकारी पहुंचे सचिवालय: वहीं, आईएएस अधिकारी से दुर्व्यवहार मामले पर पुलिस विभाग से जांच अधिकारी गुरुवार को सचिवालय पहुंचे और आईएएस अधिकारी के स्टाफ से पूछताछ की. इस दौरान घटनाक्रम से जुड़े तथ्यों पर आसपास के कर्मियों से भी पुलिस कर्मी मिले. आईएएस अधिकारी के कार्यालय तक पहुंचने वाले रास्ते और आसपास के कार्यालय का भी मैप तैयार किया गया.

ये है मामला: दरअसल 6 नवंबर को उत्तराखंड ऊर्जा सचिव आईएएस आर मीनाक्षी सुंदरम की तरफ से बॉबी पंवार समेत 3 युवकों पर आरोप लगाया कि तीनों ने सचिवालय में ऊर्जा सचिव के कार्यालय में घुसकर उनके साथ दुर्व्यवहार किया. साथ ही उनके निजी सचिवों के साथ धक्का मुक्की है. ऊर्जा सचिव का आरोप है कि बॉबी पंवार उनपर टेंडर को लेकर दबाव बना रहा था. मना करने पर बॉबी पंवार ने दुर्व्यवहार किया.

दूसरी तरफ बॉबी पंवार ने भी आरोपों पर सफाई पेश की. बॉबी ने कहा कि वह ऊर्जा सचिव से एमडी यूपीसीएल अनिल यादव को सेवा विस्तार देने के संबंध में आदेश की कॉपी मांगने गए थे. लेकिन ऊर्जा सचिव ने उनसे गलत शब्दों में बात कही. बॉबी ने सफाई में कहा कि उन्होंने एक महीने पहले एमडी यूपीसीएल अनिल यादव के भ्रष्टाचार में लिप्त होने के तमाम सबूत और एविडेंस ऊर्जा सचिव को दिए थे. लेकिन उनकी शिकायत पर कार्रवाई न करते हुए एमडी यूपीसीएल अनिल यादव को सेवा विस्तार दे दिया गया है.

ये भी पढ़ेंः बॉबी पंवार मीनाक्षी सुंदरम विवाद में कूदा IAS एसोसिएशन, मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग

ये भी पढ़ेंः मीनाक्षी सुंदरम से विवाद पर बॉबी पंवार ने रखा अपना पक्ष, कहा टेंडर नहीं इस सवाल का जवाब मांगने गया था, कांग्रेस की भी आई प्रतिक्रिया

Last Updated : Nov 7, 2024, 10:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.