ETV Bharat / state

झारखंड में ट्रांसफर-पोस्टिंग का अजीबो गरीब खेल, 48 घंटे के भीतर कृषि विभाग में वापस आ गए अबू बकर सिद्दीकी - IAS Abu Bakar Siddiqui

Transfer posting in Jharkhand. झारखंड सरकार ने आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर की अधिसूचना जारी करने के 48 घंटे के भीतर ही उसे विलोपित कर दिया. अबु बकर सिद्दीकी को कृषि विभाग के सचिव के पद पर दौबारा पदस्थापित कर दिया गया है. इससे चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है.

Transfer posting in Jharkhand
Transfer posting in Jharkhand
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 8, 2024, 7:37 AM IST

रांची: झारखंड में ट्रांसफर-पोस्टिंग का अजीबोगरीब खेल शुरू हो गया है. एक नोटिफिकेशन जारी कर आईएएस ऑफिसर का विभाग बदला नहीं कि 48 घंटे के भीतर सरकार अपने ही फैसले को विलोपित कर दे रही है. कृषि विभाग के सचिव रहे 2003 बैच के आईएएस अबू बकर सिद्दीकी को ट्रांसफर के 48 घंटे के भीतर दोबारा कृषि विभाग का सचिव बना दिया गया है. जग जाहिर है कि अबू बकर सिद्दीकी का कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के मंत्री बादल पत्रलेख के साथ जबरदस्त ट्यूनिंग है.

5 मार्च को कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग ने अबू बकर सिद्दीकी को खान एवं भूतत्व विभाग के सचिव की जिम्मेदारी सौंपी थी. हालांकि, कृषि सचिव रहते हुए भी इनके पास खान विभाग का अतिरिक्त प्रभार था, लेकिन 7 तारीख की शाम होते-होते कार्मिक, प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग का यह फैसला बदल गया. उन्हें फिर से कृषि विभाग की जिम्मेदारी दे दी गई है. खास बात है कि 5 मार्च की शाम जारी अधिसूचना के मुताबिक, कृषि विभाग के सचिव पद की जिम्मेदारी 2008 बैच के आईएएस ऑफिसर जितेंद्र कुमार सिंह को दी गई थी. अब उन्हें खान एवं भूतत्व विभाग के सचिव पद की जिम्मेदारी दे दी गई है. वहीं पशुपालन विभाग की निदेशक बनीं 2013 बैच की आईएएस ऑफिसर किरण कुमारी पासी को उत्पाद आयुक्त का भी अतिरिक्त प्रभार दे दिया गया है.

आईएएस विनय चौबे का भी हुआ ट्रांसफर

खास बात है कि 5 मार्च को अधिसूचना जारी कर 1995 बैच के आईएएस अजय कुमार सिंह, 1999 बैच के आईएएस विनय कुमार चौबे, 2003 बैच के प्रवीण कुमार टोप्पो, 2008 बैच के चंद्रशेखर और 2008 बैच के ही जितेंद्र कुमार सिंह के विभाग बदले गए थे. इस ट्रांसफर-पोस्टिंग में सबसे ज्यादा विनय कुमार चौबे को लेकर चर्चा हो रही थी. क्योंकि उन्हें मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव के पद से हटाकर पंचायती राज विभाग के प्रधान सचिव की जिम्मेदारी दी गई थी. वहीं इस बात की भी चर्चा थी कि लंबे समय से कृषि विभाग में जमे अबू बकर सिद्दीकी का कैसे ट्रांसफर हो गया, लेकिन 48 घंटे के भीतर ही अधिसूचना को विलोपित करने से चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है.

रांची: झारखंड में ट्रांसफर-पोस्टिंग का अजीबोगरीब खेल शुरू हो गया है. एक नोटिफिकेशन जारी कर आईएएस ऑफिसर का विभाग बदला नहीं कि 48 घंटे के भीतर सरकार अपने ही फैसले को विलोपित कर दे रही है. कृषि विभाग के सचिव रहे 2003 बैच के आईएएस अबू बकर सिद्दीकी को ट्रांसफर के 48 घंटे के भीतर दोबारा कृषि विभाग का सचिव बना दिया गया है. जग जाहिर है कि अबू बकर सिद्दीकी का कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के मंत्री बादल पत्रलेख के साथ जबरदस्त ट्यूनिंग है.

5 मार्च को कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग ने अबू बकर सिद्दीकी को खान एवं भूतत्व विभाग के सचिव की जिम्मेदारी सौंपी थी. हालांकि, कृषि सचिव रहते हुए भी इनके पास खान विभाग का अतिरिक्त प्रभार था, लेकिन 7 तारीख की शाम होते-होते कार्मिक, प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग का यह फैसला बदल गया. उन्हें फिर से कृषि विभाग की जिम्मेदारी दे दी गई है. खास बात है कि 5 मार्च की शाम जारी अधिसूचना के मुताबिक, कृषि विभाग के सचिव पद की जिम्मेदारी 2008 बैच के आईएएस ऑफिसर जितेंद्र कुमार सिंह को दी गई थी. अब उन्हें खान एवं भूतत्व विभाग के सचिव पद की जिम्मेदारी दे दी गई है. वहीं पशुपालन विभाग की निदेशक बनीं 2013 बैच की आईएएस ऑफिसर किरण कुमारी पासी को उत्पाद आयुक्त का भी अतिरिक्त प्रभार दे दिया गया है.

आईएएस विनय चौबे का भी हुआ ट्रांसफर

खास बात है कि 5 मार्च को अधिसूचना जारी कर 1995 बैच के आईएएस अजय कुमार सिंह, 1999 बैच के आईएएस विनय कुमार चौबे, 2003 बैच के प्रवीण कुमार टोप्पो, 2008 बैच के चंद्रशेखर और 2008 बैच के ही जितेंद्र कुमार सिंह के विभाग बदले गए थे. इस ट्रांसफर-पोस्टिंग में सबसे ज्यादा विनय कुमार चौबे को लेकर चर्चा हो रही थी. क्योंकि उन्हें मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव के पद से हटाकर पंचायती राज विभाग के प्रधान सचिव की जिम्मेदारी दी गई थी. वहीं इस बात की भी चर्चा थी कि लंबे समय से कृषि विभाग में जमे अबू बकर सिद्दीकी का कैसे ट्रांसफर हो गया, लेकिन 48 घंटे के भीतर ही अधिसूचना को विलोपित करने से चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है.

यह भी पढ़ें: विजया जाधव बन गई पश्चिमी सिंहभूम की जगह बोकारो की डीसी, संशोधित नोटिफिकेशन जारी, लातेहार में फिर बदले डीसी

यह भी पढ़ें: बोकारो एसपी का हुआ तबादला, पीयूष पांडेय बने रांची के ग्रामीण एसपी, लातेहार एसपी का ट्रांसफर रुका

यह भी पढ़ें: झारखंड में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, हटाए गए गृह सचिव अविनाश कुमार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.