शिमला: हिमाचल प्रदेश के गृह सचिव अभिषेक जैन को हार्ट अटैक हुआ है. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए आईजीएमसी अस्पताल शिमला में एडमिट करवाया गया है. जहां डॉक्टर उनके इलाज में जुटे हुए हैं. उनके सहयोगियों ने बताया कि अभिषेक जैन शुक्रवार को हुई कैबिनेट बैठक के दौरान भी कुछ अस्वस्थ महसूस कर रहे थे. जिसके बाद जब वह अपने ऑफिस गए तो अचानक उन्हें वहां पर पसीना आना शुरू हो गया और उनकी तबीयत बिगड़ गई.
कार्डियोलॉजी विभाग में एडमिट: वहीं, जब उनके सहयोगियों ने अभिषेक जैन की अचानक खराब हुई तबीयत को देखो तो फौरन उन्हें इलाज के लिए आईजीएमसी शिमला ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें कार्डियोलॉजी विभाग में एडमिट कर लिया और अब अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. आईजीएमसी के डॉक्टरों के अनुसार उनकी हालत अभी ठीक है.
डिप्टी सीएम की पत्नी का भी हार्ट अटैक से निधन: गौरतलब है कि बीते रोज शुक्रवार को ही डिप्टी सीएम अग्निहोत्री की पत्नी सिम्मी अग्निहोत्री का भी हार्ट अटैक के चलते निधन हो गया. जिसकी जानकारी खुद डिप्टी सीएम ने सोशल मीडिया पर दी. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखा, 'हमारी प्रिय प्रोफेसर सिम्मी अग्निहोत्री हमारा और आस्था का साथ छोड़कर चली गई'. सिम्मी अग्निहोत्री हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी में लॉ विभाग में प्रोफेसर थी.
आज होगा अंतिम संस्कार: परिवार के करीबियों ने बताया कि सिम्मी अग्निहोत्री की उनके पैतृक गांव गोंदपुर जयचंद में अपने निवास पर अचानक तबीयत खराब हो गई. इलाज के लिए जब उन्हें चंडीगढ़ ले जाया जा रहा था तो रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया. डिप्टी सीएम इस दौरान कैबिनेट मीटिंग के चलते शिमला में थे. जिसके बाद वह रात को ही शिमला से ऊना के लिए रवाना हो गए. सिम्मी अग्निहोत्री का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए पैतृक गांव गोंदपुर जयचंद स्थित निजी निवास आस्था कुंज में दोपहर एक बजे तक रखा जाएगा. अंतिम संस्कार आज शनिवार को दोपहर 2 बजे मोक्ष धाम गोंदपुर जयचंद में किया जाएगा.
12 फरवरी को रखा था माता का जागरण: बता दें की 12 फरवरी को सिम्मी अग्निहोत्री ने हरोली क्षेत्र के बाथू में माता का जागरण रखा था, जिसकी तैयारियां वह स्वयं कर रही थी. जागरण की सभी व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी उन्होंने अपने जिम्मे उठाई हुई थी. मुकेश अग्निहोत्री और सिम्मी अग्निहोत्री की बेटी आस्था अग्निहोत्री भी जागरण के लिए विशेष रूप से दो दिन पहले ही नीदरलैंड से वापस घर लौटी थी.
ये भी पढ़ें: डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री की पत्नी का आज होगा अंतिम संस्कार, सीएम ने जताया शोक