ETV Bharat / state

प्रभु श्रीराम का हनुमान बनके राम राज्य के लिए काम करूंगा: कैलाश गहलोत - KAILASH GAHLOT TAKE CHARGE - KAILASH GAHLOT TAKE CHARGE

KAILASH GAHLOT TAKE CHARGE: दिल्ली सरकार में कैबिनेट मिनिस्टर बने कैलाश गहलोत ने मंगलवार को दिल्ली सचिवालय पहुंचकर पदभार संभाला. उनके पास परिवहन, प्रशासनिक सुधार, सूचना एवं प्रौद्योगिकी, गृह और महिला एवं बाल विकास राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र विभाग हैं. उन्होंने कहा कि वो केजरीवाल के राम राज्य के लिए हनुमान बनकर सारे काम करेंगे.

राम का हनुमान बनके राम राज्य के लिए काम करूंगा
राम का हनुमान बनके राम राज्य के लिए काम करूंगा (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 24, 2024, 3:51 PM IST

Updated : Sep 24, 2024, 4:09 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के कैबिनेट मंत्री कैलाश गहलोत ने मंगलवार को दिल्ली सचिवालय पहुंचकर पदभार संभाला. इस दौरान उन्होंने कहा कि रुके हुए कामों को पूरा करना और अरविंद केजरीवाल को जीताकर फिर से मुख्यमंत्री बनाना हमारी प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि वह राम का हनुमान बनकर राम राज्य की अवधारणा पर सभी काम करेंगे.

दिल्ली सरकार में कैबिनेट मिनिस्टर कैलाश गहलोत के पास परिवहन, प्रशासनिक सुधार, सूचना एवं प्रौद्योगिकी, गृह और महिला एवं बाल विकास राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र विभाग हैं. इस दौरान कैलाश गहलोत ने मीडिया से बातचीत में कहा कि जितने भी काम रूके हुए हैं उन्हें पूरा करना उनकी प्राथमिकता होगी.

मुख्यमंत्री पद की कुर्सी खाली रखने के आतिशी के विचार का किया समर्थन: मुख्यमंत्री आतिशी ने अरविंद केजरीवाल के लिए मुख्यमंत्री पद की एक कुर्सी खाली रखी है. इस पर मंत्री गहलोत ने कहा कि वह कुर्सी सभी दिल्ली वासियों के मन में खाली है. आतिशी ने ये कुर्सी खाली रखी है, इसे मैं नहीं समझता कि कोई गलत है. अपने गुरु और बड़े भाई को सम्मान देना भारतीय संस्कृति का हिस्सा है. यदि कोई कहता है कि यह गलत है तो भगवान श्रीराम के वनवास के दौरान खड़ाऊ रखकर भारत द्वारा शासन करने को भी गलत कहता है. सभी दिल्ली वाली चाहते हैं कि अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री के तौर पर जल्दी लौटें.

राम का हनुमान बनके राम राज्य के लिए काम करूंगा (ETV BHARAT)

राम का हनुमान बनकर सभी काम को करूंंगा पूरा: मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि आज मंगलवार का दिन है और मैं आज के दिन कार्यभार संभाल रहा हूं. मैं प्रभु श्रीराम का हनुमान बनकर जो भी विभाग मेरे पास है उन सभी कामों को पूरा कर राम राज्य स्थापित करने का काम करूंगा, क्योंकि दिल्ली सरकार राम राज्य की अवधारणा पर काम कर रही है. अरविंद केजरीवाल की विचारधारा के तहत हम सभी मंत्री और विधायक काम करेंगे.

महिला सम्मान राशि दिलाने का भी करेंगे प्रयास: मुख्यमंत्री रहते हुए अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में 18 साल से अधिक उम्र की सभी महिलाओं को हर माह 1000 रुपये महिला सम्मान राशि के रूप में देने का वादा किया था. किस पर कितना काम हुआ, इसके सवाल पर मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि इस योजना के लिए बजट अलॉट हो चुका है. इसको लेकर कई मीटिंग भी हो चुकी हैं. कुछ चीजें बची हैं, उस पर काम हो रहा है. पूरा प्रयास किया जाएगा कि इसे जल्द से जल्द लागू किया जाए. 100 प्रतिशत इस स्कीम को पूरा किया जाएगा.

साल के 12 महीने हम इलेक्शन के मोड में हैं : दिल्ली और हरियाणा विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी पूरी तरह चुनाव प्रचार में जुटी है. मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि हम लगातार जनता के बीच में रहते हैं और काम करते हैं. दिल्ली और हरियाणा में हमारी तैयारी अच्छी है. साल के 12 महीने हम इलेक्शन मोड में हैं.

ये भी पढ़ें : दिल्ली में मंत्री कैलाश गहलोत ने फहराया तिरंगा, कहा- अरविंद केजरीवाल आधुनिक स्वतंत्रता सेनानी - I

ये भी पढ़ें : दिल्ली में बनी 'आतिशी' सरकार, जानें उनके साथ पांचों मंत्रियों की पूरी कुंडली

नई दिल्ली: दिल्ली के कैबिनेट मंत्री कैलाश गहलोत ने मंगलवार को दिल्ली सचिवालय पहुंचकर पदभार संभाला. इस दौरान उन्होंने कहा कि रुके हुए कामों को पूरा करना और अरविंद केजरीवाल को जीताकर फिर से मुख्यमंत्री बनाना हमारी प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि वह राम का हनुमान बनकर राम राज्य की अवधारणा पर सभी काम करेंगे.

दिल्ली सरकार में कैबिनेट मिनिस्टर कैलाश गहलोत के पास परिवहन, प्रशासनिक सुधार, सूचना एवं प्रौद्योगिकी, गृह और महिला एवं बाल विकास राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र विभाग हैं. इस दौरान कैलाश गहलोत ने मीडिया से बातचीत में कहा कि जितने भी काम रूके हुए हैं उन्हें पूरा करना उनकी प्राथमिकता होगी.

मुख्यमंत्री पद की कुर्सी खाली रखने के आतिशी के विचार का किया समर्थन: मुख्यमंत्री आतिशी ने अरविंद केजरीवाल के लिए मुख्यमंत्री पद की एक कुर्सी खाली रखी है. इस पर मंत्री गहलोत ने कहा कि वह कुर्सी सभी दिल्ली वासियों के मन में खाली है. आतिशी ने ये कुर्सी खाली रखी है, इसे मैं नहीं समझता कि कोई गलत है. अपने गुरु और बड़े भाई को सम्मान देना भारतीय संस्कृति का हिस्सा है. यदि कोई कहता है कि यह गलत है तो भगवान श्रीराम के वनवास के दौरान खड़ाऊ रखकर भारत द्वारा शासन करने को भी गलत कहता है. सभी दिल्ली वाली चाहते हैं कि अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री के तौर पर जल्दी लौटें.

राम का हनुमान बनके राम राज्य के लिए काम करूंगा (ETV BHARAT)

राम का हनुमान बनकर सभी काम को करूंंगा पूरा: मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि आज मंगलवार का दिन है और मैं आज के दिन कार्यभार संभाल रहा हूं. मैं प्रभु श्रीराम का हनुमान बनकर जो भी विभाग मेरे पास है उन सभी कामों को पूरा कर राम राज्य स्थापित करने का काम करूंगा, क्योंकि दिल्ली सरकार राम राज्य की अवधारणा पर काम कर रही है. अरविंद केजरीवाल की विचारधारा के तहत हम सभी मंत्री और विधायक काम करेंगे.

महिला सम्मान राशि दिलाने का भी करेंगे प्रयास: मुख्यमंत्री रहते हुए अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में 18 साल से अधिक उम्र की सभी महिलाओं को हर माह 1000 रुपये महिला सम्मान राशि के रूप में देने का वादा किया था. किस पर कितना काम हुआ, इसके सवाल पर मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि इस योजना के लिए बजट अलॉट हो चुका है. इसको लेकर कई मीटिंग भी हो चुकी हैं. कुछ चीजें बची हैं, उस पर काम हो रहा है. पूरा प्रयास किया जाएगा कि इसे जल्द से जल्द लागू किया जाए. 100 प्रतिशत इस स्कीम को पूरा किया जाएगा.

साल के 12 महीने हम इलेक्शन के मोड में हैं : दिल्ली और हरियाणा विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी पूरी तरह चुनाव प्रचार में जुटी है. मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि हम लगातार जनता के बीच में रहते हैं और काम करते हैं. दिल्ली और हरियाणा में हमारी तैयारी अच्छी है. साल के 12 महीने हम इलेक्शन मोड में हैं.

ये भी पढ़ें : दिल्ली में मंत्री कैलाश गहलोत ने फहराया तिरंगा, कहा- अरविंद केजरीवाल आधुनिक स्वतंत्रता सेनानी - I

ये भी पढ़ें : दिल्ली में बनी 'आतिशी' सरकार, जानें उनके साथ पांचों मंत्रियों की पूरी कुंडली

Last Updated : Sep 24, 2024, 4:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.