रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की उपस्थिति में शुक्रवार को मंत्रालय महानदी भवन में छत्तीसगढ़ के तकनीकी शिक्षा विभाग और i-Hub गुजरात (इनोवेशन हब गुजरात) के बीच एक महत्वपूर्ण समझौता (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए. इस दौरान दोनों डिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा भी मौजूद रहे.
छत्तीसगढ़ तकनीकी शिक्षा विभाग और i Hub गुजरात के बीच समझौता: इस अवसर पर सीएम साय ने नवाचार और उद्यमिता को प्रोत्साहित करने की दिशा में इस साझेदारी को एक ऐतिहासिक कदम बताया. सीएम साय ने i-Hub गुजरात के सफल मॉडल की सराहना करते हुए कहा कि यह समझौता राज्य में स्टार्ट-अप और नवाचार की दिशा में एक नए युग की शुरुआत करेगा. i-Hub गुजरात ने हजारों युवाओं के विचारों, नवाचारों और स्टार्टअप को व्यवसायिक उत्पादों में बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.
सीएम ने छत्तीसगढ़ में भी इसी तरह की सफलता दोहराने की प्रतिबद्धता व्यक्त की और कहा कि यह साझेदारी युवाओं को नवाचार के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए आवश्यक संसाधन, मार्गदर्शन और अवसर देगी. सीएम ने कहा कि i-Hub गुजरात के साथ समझौता न केवल तकनीकी सुविधाओं पर केंद्रित है, बल्कि युवाओं को सलाहकारों, निवेशकों और उद्योग विशेषज्ञों के साथ जोड़कर उन्हें सशक्त बनाने का मंच देगा. इस साझेदारी से छत्तीसगढ़ नवाचार और स्टार्ट-अप के क्षेत्र में अग्रणी बनेगा.
उद्योग और व्यापार में आगे बढ़ने वाले युवाओं के लिए प्लेटफॉर्म: डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि जो युवा उद्योग और व्यापार के संबंध में नया विचार लेकर आएंगे उन्हें आर्थिक संसाधनों के साथ-साथ काम करने और रहने की जगह उपलब्ध होगी, जिससे वे अपने विचारों को व्यावसायिक रूप से रूपांतरित कर पाएंगे. यह संस्था युवाओं का कंपनियों के साथ अनुबंध करने में सहयोग करेगी.
#WATCH | Raipur: Chhattisgarh DCM Vijay Sharma says, " i-hub chhattisgarh is being created on the pattern of i-hub gujarat... i-hub chhattisgarh has signed an mou with i-hub gujarat to incubate innovation... it will prove to be a forum which will listen to the ideas posed by the… pic.twitter.com/O6gUufqSVX
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) October 19, 2024
तकनीकी एवं रोजगार विभाग के सचिव डॉ. एस भारतीदासन ने कहा कि इस एमओयू के माध्यम से, युवाओं में उद्यमिता का विकास करने के लिए एक ईको सिस्टम विकसित करने का प्रयास किया जाएगा, इसके लिए शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में एक केंद्र शुरू किया जाएगा. समझौता 3 साल के लिए होगा. एमओयू पर छत्तीसगढ़ के तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार सचिव डॉ. एस. भारतीदासन और गुजरात सरकार के तकनीकी शिक्षा आयुक्त बंछानिधि पाणि ने हस्ताक्षर किये.
इस मौके पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव, खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री केदार कश्यप, वाणिज्य और उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन, वित्त मंत्री ओपी. चौधरी, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री टंकराम वर्मा, मुख्यमंत्री के सचिव पी. दयानन्द, डॉ. बसव राजू एस, राहुल भगत i-Hub के सीईओ हिरनमय महंता, छत्तीसगढ़ की तकनीकी शिक्षा संचालक प्रियंका शुक्ला भी मौजूद रही.