औरैया: जिला अधिकारी के कामों से प्रेरित होकर 11वीं की छात्रा सुप्रिया भदौरिया औरैया डीएम से मिलने शनिवार को कलेक्ट्रेट पहुंच गई. जहां पर छात्रा ने उनके जैसे बनने की इच्छा जाहिर की. जिस पर औरैया डीएम ने छात्रा को एक दिन का कलेक्टर बनाकर भविष्य में अधिकारी बनने के लिए प्रेरित किया. इस दौरान छात्रा ने कई लोगों की शिकायतें भी सुनी.
बता दें कि जिले के बेला के रहने वाले महेंद्र पाल सिंह की बेटी सुप्रिया भदौरिया अपने भाई के साथ जिला अधिकारी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी से मिलने से ककोर मुख्यालय स्थित डीएम दफ्तर पहुंची. जहां डीएम से मिलकर सुप्रिया ने उनके कार्यों की प्रशंसा करते हुए उनके जैसे अधिकारी बनने की बात कही. जिस पर कलेक्टर डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने कहा कि मन लगाकर पढ़ाई करो तो जरूर बड़े अधिकारी बनोगी. इतना कहकर इंद्रमणि त्रिपाठी अपनी कुर्सी से उठ गए और छात्रा से कहा कि, वह डीएम बनकर लोगों की शिकायत सुनो.
एक दिन की डीएम बनी सुप्रिया ने कई शिकायतकर्ताओं की से शिकायतें सुनी और संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित भी किया. इस दौरान एक महिला ने ससुराल वालों की ओर से परेशान करने की बात कही. इस पर छात्रा ने पुलिस को निर्देश दिए. इसके साथ ही कोर्ट भी जाने की सलाह दी. इसके बाद कई अन्य शिकायतों को सुनकर उसपर कार्रवाई के निर्देश दिए.
फरियादियों की शिकायत सुनने के बाद कलेक्टर त्रिपाठी ने सुप्रिया को अंगूर का पौधा भेंट किया तो वहीं छात्रा ने जिला अधिकारी को भगवान गणेश की मूर्ति भेंट की. बाद में उसे सरकारी गाड़ी से उसके घर छुड़वाया.
यह भी पढ़ें:औरैया में 150 परिवारों को हाईकोर्ट से मिली बड़ी राहत, दिबियापुर में सैकड़ों मकानों के ध्वस्तीकरण पर रोक