जयपुर : हुंडई की नई फेसलिफ्ट अल्केजार 8 या 9 सितंबर को लॉन्च होने जा रही है. जयपुर में इस गाड़ी को लेकर क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है. हुंडई की नई फेसलिफ्ट अल्केजार में काफी कुछ नए फीचर एड किए गए हैं. हुंडई अल्केजार की कीमत 17 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है. इस कार को हुंडई चार वेरियंट में उतारने की तैयारी कर रही है, जिसमें एग्जीक्यूटिव, प्रेस्टीज, प्लेटिनम और सिग्नेचर शामिल है. सीटिंग कैपेसिटी की बात करें तो 2024 अल्केजार पहले की तरह 6 और 7 सीटर कॉन्फिगरेशन में मिलेगी.
The bold new #HyundaiALCAZAR equipped with a powerful engine, paddle shifters and traction control modes, it allows you to adapt to multiple driving conditions.
— Hyundai India (@HyundaiIndia) September 4, 2024
Know more: https://t.co/LpvmCIExcR#HyundaiIndia #6and7SeaterSUV #Intelligent #Versatile #Intense #ILoveHyundai pic.twitter.com/LPTnMlN5dK
जयपुर स्थित अरोड़ा हुंडई के प्रिंसिपल डीलर निमिष अरोड़ा का कहना है कि हुंडई की नई फेसलिफ्ट अल्केजार जल्द ही लॉन्च होगी. इस कार के लिए डीलरशिप पर बुकिंग भी शुरू हो गई है. गाड़ी को लेकर कस्टमर्स का भी काफी क्रेज देखने को मिल रहा है. कस्टमर्स 25,000 रुपए टोकन अमाउंट देकर इस गाड़ी की बुकिंग करवा सकते हैं और तकरीबन 1-2 महीने के अंदर गाड़ी की डिलिवरी शुरू हो जाएगी.
ये नए फीचर मिलेंगे : नई फेसलिफ्ट अल्केजार में काफी कुछ नया देखने को मिलने वाला है. फीचर्स की बात करें तो गाड़ी में एडास लेवल टू, नया इंफोटेन्मेंट सिस्टम, वेंटिलेटेड फ्रंट एंड रियर सीटें, ड्यूल-जोन एसी, पैनोरमिक सनरूफ, एम्बिएंट लाइटिंग और वायरलेस फोन चार्जिंग जैसे फीचर दिए जा सकते हैं. गाड़ी में सेफ्टी फीचर की बात करें तो 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), 360 डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमस) जैसे सेफ्टी फीचर दिए जा सकते हैं. इसके अलावा गाड़ी के एक्सटीरियर की बात करें तो साइड प्रोफाइल में कम बदलाव हुए हैं और इसबार इसमें फ्रैश डिजाइन के मल्टी स्पोक, ड्युअल टोन अलॉय व्हील्स दिए गए हैं. इसमें साइड स्टेप्स हटा दी गई है और इसके बजाए साइड में बड़ी स्किड प्लेट दे दी गई है. इसका रियर क्वार्टर ग्लास पैनल पहले से ज्यादा बड़ा और चौड़ा हो गया है.
इंजन में बदलाव नहीं : इंजन और ट्रांसमिशन की बात करें तो इसके पेट्रोल और डीजल इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है. हुंडई इस एसयूवी कार में पहले वाले 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल (160 पीएस/253 एनएम) और 1.5-लीटर डीजल इंजन (116 पीएस/250 एनएम) का ऑप्शन देगी. दोनों इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलता है, जबकि टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ 7-स्पीड डीसीटी और डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस भी दी गई है.