ETV Bharat / state

9 सितम्बर को लॉन्च होगी हुंडई की अल्केजार फेसलिफ्ट, जयपुर में शुरू हुई बुकिंग, मिलेंगे ये नए फीचर - Hyundai Alcazar Facelift

हुंडई की नई फेसलिफ्ट अल्केजार अपने नए लुक और धांसू फीचर्स के साथ बाजार में उतरने के लिए तैयार 9 सितंबर को इसकी अधिकारिक लॉन्चिंग हो सकती है. जयपुर में भी इस गाड़ी के लिए क्रेज देखा जा रहा है. लोगों ने एडवांस बुकिंग शुरू कर दी है.

Hyundai Alcazar Facelift
हुंडई अल्केजार फेसलिफ्ट की लॉन्चिंग (Photo Courtesy Hyundai)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 4, 2024, 6:44 PM IST

जयपुर : हुंडई की नई फेसलिफ्ट अल्केजार 8 या 9 सितंबर को लॉन्च होने जा रही है. जयपुर में इस गाड़ी को लेकर क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है. हुंडई की नई फेसलिफ्ट अल्केजार में काफी कुछ नए फीचर एड किए गए हैं. हुंडई अल्केजार की कीमत 17 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है. इस कार को हुंडई चार वेरियंट में उतारने की तैयारी कर रही है, जिसमें एग्जीक्यूटिव, प्रेस्टीज, प्लेटिनम और सिग्नेचर शामिल है. सीटिंग कैपेसिटी की बात करें तो 2024 अल्केजार पहले की तरह 6 और 7 सीटर कॉन्फिगरेशन में मिलेगी.

जयपुर स्थित अरोड़ा हुंडई के प्रिंसिपल डीलर निमिष अरोड़ा का कहना है कि हुंडई की नई फेसलिफ्ट अल्केजार जल्द ही लॉन्च होगी. इस कार के लिए डीलरशिप पर बुकिंग भी शुरू हो गई है. गाड़ी को लेकर कस्टमर्स का भी काफी क्रेज देखने को मिल रहा है. कस्टमर्स 25,000 रुपए टोकन अमाउंट देकर इस गाड़ी की बुकिंग करवा सकते हैं और तकरीबन 1-2 महीने के अंदर गाड़ी की डिलिवरी शुरू हो जाएगी.

इसे भी पढ़ें- Festive Season Special: मारुति ब्रेजा लेने का बना रहे हैं प्लान, तो जानिए किस वेरिएंट में कौन से फीचर्स - Maruti Brezza Variants Explained

ये नए फीचर मिलेंगे : नई फेसलिफ्ट अल्केजार में काफी कुछ नया देखने को मिलने वाला है. फीचर्स की बात करें तो गाड़ी में एडास लेवल टू, नया इंफोटेन्मेंट सिस्टम, वेंटिलेटेड फ्रंट एंड रियर सीटें, ड्यूल-जोन एसी, पैनोरमिक सनरूफ, एम्बिएंट लाइटिंग और वायरलेस फोन चार्जिंग जैसे फीचर दिए जा सकते हैं. गाड़ी में सेफ्टी फीचर की बात करें तो 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), 360 डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमस) जैसे सेफ्टी फीचर दिए जा सकते हैं. इसके अलावा गाड़ी के एक्सटीरियर की बात करें तो साइड प्रोफाइल में कम बदलाव हुए हैं और इसबार इसमें फ्रैश डिजाइन के मल्टी स्पोक, ड्युअल टोन अलॉय व्हील्स दिए गए हैं. इसमें साइड स्टेप्स हटा दी गई है और इसके बजाए साइड में बड़ी स्किड प्लेट दे दी गई है. इसका रियर क्वार्टर ग्लास पैनल पहले से ज्यादा बड़ा और चौड़ा हो गया है.

Hyundai Alcazar Facelift
अल्केजार फेसलिफ्ट में मिलेंगे कई नए फीचर (Photo Courtesy)

इंजन में बदलाव नहीं : इंजन और ट्रांसमिशन की बात करें तो इसके पेट्रोल और डीजल इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है. हुंडई इस एसयूवी कार में पहले वाले 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल (160 पीएस/253 एनएम) और 1.5-लीटर डीजल इंजन (116 पीएस/250 एनएम) का ऑप्शन देगी. दोनों इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलता है, जबकि टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ 7-स्पीड डीसीटी और डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस भी दी गई है.

जयपुर : हुंडई की नई फेसलिफ्ट अल्केजार 8 या 9 सितंबर को लॉन्च होने जा रही है. जयपुर में इस गाड़ी को लेकर क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है. हुंडई की नई फेसलिफ्ट अल्केजार में काफी कुछ नए फीचर एड किए गए हैं. हुंडई अल्केजार की कीमत 17 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है. इस कार को हुंडई चार वेरियंट में उतारने की तैयारी कर रही है, जिसमें एग्जीक्यूटिव, प्रेस्टीज, प्लेटिनम और सिग्नेचर शामिल है. सीटिंग कैपेसिटी की बात करें तो 2024 अल्केजार पहले की तरह 6 और 7 सीटर कॉन्फिगरेशन में मिलेगी.

जयपुर स्थित अरोड़ा हुंडई के प्रिंसिपल डीलर निमिष अरोड़ा का कहना है कि हुंडई की नई फेसलिफ्ट अल्केजार जल्द ही लॉन्च होगी. इस कार के लिए डीलरशिप पर बुकिंग भी शुरू हो गई है. गाड़ी को लेकर कस्टमर्स का भी काफी क्रेज देखने को मिल रहा है. कस्टमर्स 25,000 रुपए टोकन अमाउंट देकर इस गाड़ी की बुकिंग करवा सकते हैं और तकरीबन 1-2 महीने के अंदर गाड़ी की डिलिवरी शुरू हो जाएगी.

इसे भी पढ़ें- Festive Season Special: मारुति ब्रेजा लेने का बना रहे हैं प्लान, तो जानिए किस वेरिएंट में कौन से फीचर्स - Maruti Brezza Variants Explained

ये नए फीचर मिलेंगे : नई फेसलिफ्ट अल्केजार में काफी कुछ नया देखने को मिलने वाला है. फीचर्स की बात करें तो गाड़ी में एडास लेवल टू, नया इंफोटेन्मेंट सिस्टम, वेंटिलेटेड फ्रंट एंड रियर सीटें, ड्यूल-जोन एसी, पैनोरमिक सनरूफ, एम्बिएंट लाइटिंग और वायरलेस फोन चार्जिंग जैसे फीचर दिए जा सकते हैं. गाड़ी में सेफ्टी फीचर की बात करें तो 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), 360 डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमस) जैसे सेफ्टी फीचर दिए जा सकते हैं. इसके अलावा गाड़ी के एक्सटीरियर की बात करें तो साइड प्रोफाइल में कम बदलाव हुए हैं और इसबार इसमें फ्रैश डिजाइन के मल्टी स्पोक, ड्युअल टोन अलॉय व्हील्स दिए गए हैं. इसमें साइड स्टेप्स हटा दी गई है और इसके बजाए साइड में बड़ी स्किड प्लेट दे दी गई है. इसका रियर क्वार्टर ग्लास पैनल पहले से ज्यादा बड़ा और चौड़ा हो गया है.

Hyundai Alcazar Facelift
अल्केजार फेसलिफ्ट में मिलेंगे कई नए फीचर (Photo Courtesy)

इंजन में बदलाव नहीं : इंजन और ट्रांसमिशन की बात करें तो इसके पेट्रोल और डीजल इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है. हुंडई इस एसयूवी कार में पहले वाले 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल (160 पीएस/253 एनएम) और 1.5-लीटर डीजल इंजन (116 पीएस/250 एनएम) का ऑप्शन देगी. दोनों इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलता है, जबकि टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ 7-स्पीड डीसीटी और डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस भी दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.