ETV Bharat / state

हुसैनाबाद विधायक ने रेल मंत्री को लिखा पत्र, रांची से पलामू के रास्ते अयोध्या तक आस्था स्पेशल ट्रेन चलाने का आग्रह - हुसैनाबाद विधायक

Hussainabad MLA Kamlesh Kumar Singh.केंद्रीय रेल मंत्री को पत्र लिखकर रांची से पलामू के रास्ते अयोध्या तक आस्था स्पेशल ट्रेन चलने का आग्रह विधायक कमलेश कुमार सिंह ने किया है. साथ ही उन्होंने झारखंड के सीएम चंपई सोरेन को पत्र लिखकर बारिश और ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को मुआवजा देने की मांग की है.

http://10.10.50.75//jharkhand/16-February-2024/jh-pal-01-vidhayak-ne-astha-special-train-img-jhc10041_16022024093346_1602f_1708056226_572.jpg
Hussainabad MLA Kamlesh Kumar Singh
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 16, 2024, 2:00 PM IST

पलामू: हरिहरगंज हुसैनाबाद विधायक सह एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष कमलेश कुमार सिंह ने रांची से पलामू के रास्ते अयोध्या धाम तक आस्था स्पेशल ट्रेन चलाने का आग्रह केंद्र सरकार से किया है. उन्होंने भारत के रेलमंत्री को पत्र लिखकर कहा है कि रांची-डाल्टनगंज-जपला-डेहरी ऑन सोन के रास्ते अयोध्या धाम तक जाने के लिए एक भी ट्रेन नहीं है. उन्होंने रांची से डाल्टनगंज-जपला के रास्ते अयोध्या धाम तक आस्था स्पेशल ट्रेन चलाने का आग्रह रेल मंत्री से किया है.

उन्होंने पत्र में उल्लेख किया है कि झारखंड की राजधानी रांची से पलामू के रास्ते अयोध्या धाम जाने वाले श्रद्धालुओं को आवाजाही में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. लोग चाह कर भी अयोध्या नहीं जा पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि रांची से पलामू के रास्ते आस्था स्पेशल ट्रेन चलाने से रांची, खूंटी, लोहरदगा, गुमला, लातेहार, पलामू और गढ़वा के अलावा बिहार के रोहतास और कैमूर जिला के श्रद्धालुओं को भी सुविधा होगी. उन्होंने लोकसभा चुनाव के पूर्व आस्था स्पेशल ट्रेन चालू करने का आग्रह किया है.

बारिश और ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को राज्य सरकार दे मुआवजाः विधायक

हुसैनाबाद हरिहरगंज विधानसभा क्षेत्र में तीन दिनों की बारिश और ओलावृष्टि से रबी फसल को भारी क्षति हुई है. साथ ही कई गांव में कच्चे मकान गिर गए हैं. इस संबंध में हुसैनाबाद हरिहरगंज विधायक कमलेश कुमार सिंह ने झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन को पत्र लिखकर प्रभावित किसानों को मुआवजा और अबुआ आवास योजना का लाभ देने की मांग की है. विधायक ने कहा कि आंधी-बारिश और ओलावृष्टि से हुसैनाबाद हरिहरगंज विधानसभा क्षेत्र के पांचों प्रखंडों में भारी क्षति हुई है. किसानों की गेहूं, चना, सरसों के अलावा सब्जी की फसल को भारी नुकसान हुआ है. साथ ही कई कच्चे घर गिर गए हैं.

बारिश और ओलावृष्टि से रबी फसल को भारी नुकसान

हुसैनाबाद क्षेत्र में मंगलवार की रात आंधी-बारिश और ओलावृष्टि से किसानों को भारी नुकसान हुआ है. दूसरी ओर आंधी में कई पेड़ों की टहनियां टूटने से बिजली व्यवस्था भी चरमरा गई है. रात 11:00 बजे से दोपहर 02:00 बजे तक बिजली की आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी है. किसान अशोक कुमार मेहता, मसरूर अहमद आदि ने बताया कि रात आंधी-बारिश और ओलावृष्टि से रबी की फसल पूरी तरह नष्ट हो गई है. इसके अलावा कई कच्चे मकान भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं. कुकही के पंचायत समिति सदस्य राजीव शर्मा ने बताया कि सबसे अधिक नुकसान कुकही और आसपास के इलाके में हुआ है. उन्होंने बताया कि चना, सरसों, मटर, मसूर समेत अन्य फसलें पूरी तरह बर्बाद हो गई है. उन्होंने बताया कि मिट्टी के मकान पर पेड़ गिर जाने से भारी नुकसान हुआ है. जेएमएम नेता रामप्रवेश सिंह ने बारिश और ओलावृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों के किसानों को राहत देने की मांग पलामू के डीसी से की है.

ये भी पढ़ें-

पलामू के हरिहरगंज प्रखंड में बटाने नदी पर पुल निर्माण के लिए निकाला गया टेंडर, ग्रामीणों में हर्ष

विधायक कमलेश सिंह ने सदन में उठाया हुसैनाबाद डिग्री कॉलेज के भवन का मुद्दा, स्थानांतरण नहीं होने के कारण नहीं शुरू हो सकी है पढ़ाई

सदन में गूंजा वज्रपात का मुद्दा, विधायक कमलेश कुमार सिंह ने उठाई आश्रितों को मुआवजा देने की मांग

पलामू: हरिहरगंज हुसैनाबाद विधायक सह एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष कमलेश कुमार सिंह ने रांची से पलामू के रास्ते अयोध्या धाम तक आस्था स्पेशल ट्रेन चलाने का आग्रह केंद्र सरकार से किया है. उन्होंने भारत के रेलमंत्री को पत्र लिखकर कहा है कि रांची-डाल्टनगंज-जपला-डेहरी ऑन सोन के रास्ते अयोध्या धाम तक जाने के लिए एक भी ट्रेन नहीं है. उन्होंने रांची से डाल्टनगंज-जपला के रास्ते अयोध्या धाम तक आस्था स्पेशल ट्रेन चलाने का आग्रह रेल मंत्री से किया है.

उन्होंने पत्र में उल्लेख किया है कि झारखंड की राजधानी रांची से पलामू के रास्ते अयोध्या धाम जाने वाले श्रद्धालुओं को आवाजाही में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. लोग चाह कर भी अयोध्या नहीं जा पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि रांची से पलामू के रास्ते आस्था स्पेशल ट्रेन चलाने से रांची, खूंटी, लोहरदगा, गुमला, लातेहार, पलामू और गढ़वा के अलावा बिहार के रोहतास और कैमूर जिला के श्रद्धालुओं को भी सुविधा होगी. उन्होंने लोकसभा चुनाव के पूर्व आस्था स्पेशल ट्रेन चालू करने का आग्रह किया है.

बारिश और ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को राज्य सरकार दे मुआवजाः विधायक

हुसैनाबाद हरिहरगंज विधानसभा क्षेत्र में तीन दिनों की बारिश और ओलावृष्टि से रबी फसल को भारी क्षति हुई है. साथ ही कई गांव में कच्चे मकान गिर गए हैं. इस संबंध में हुसैनाबाद हरिहरगंज विधायक कमलेश कुमार सिंह ने झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन को पत्र लिखकर प्रभावित किसानों को मुआवजा और अबुआ आवास योजना का लाभ देने की मांग की है. विधायक ने कहा कि आंधी-बारिश और ओलावृष्टि से हुसैनाबाद हरिहरगंज विधानसभा क्षेत्र के पांचों प्रखंडों में भारी क्षति हुई है. किसानों की गेहूं, चना, सरसों के अलावा सब्जी की फसल को भारी नुकसान हुआ है. साथ ही कई कच्चे घर गिर गए हैं.

बारिश और ओलावृष्टि से रबी फसल को भारी नुकसान

हुसैनाबाद क्षेत्र में मंगलवार की रात आंधी-बारिश और ओलावृष्टि से किसानों को भारी नुकसान हुआ है. दूसरी ओर आंधी में कई पेड़ों की टहनियां टूटने से बिजली व्यवस्था भी चरमरा गई है. रात 11:00 बजे से दोपहर 02:00 बजे तक बिजली की आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी है. किसान अशोक कुमार मेहता, मसरूर अहमद आदि ने बताया कि रात आंधी-बारिश और ओलावृष्टि से रबी की फसल पूरी तरह नष्ट हो गई है. इसके अलावा कई कच्चे मकान भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं. कुकही के पंचायत समिति सदस्य राजीव शर्मा ने बताया कि सबसे अधिक नुकसान कुकही और आसपास के इलाके में हुआ है. उन्होंने बताया कि चना, सरसों, मटर, मसूर समेत अन्य फसलें पूरी तरह बर्बाद हो गई है. उन्होंने बताया कि मिट्टी के मकान पर पेड़ गिर जाने से भारी नुकसान हुआ है. जेएमएम नेता रामप्रवेश सिंह ने बारिश और ओलावृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों के किसानों को राहत देने की मांग पलामू के डीसी से की है.

ये भी पढ़ें-

पलामू के हरिहरगंज प्रखंड में बटाने नदी पर पुल निर्माण के लिए निकाला गया टेंडर, ग्रामीणों में हर्ष

विधायक कमलेश सिंह ने सदन में उठाया हुसैनाबाद डिग्री कॉलेज के भवन का मुद्दा, स्थानांतरण नहीं होने के कारण नहीं शुरू हो सकी है पढ़ाई

सदन में गूंजा वज्रपात का मुद्दा, विधायक कमलेश कुमार सिंह ने उठाई आश्रितों को मुआवजा देने की मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.