राजसमंद. भीम थाना क्षेत्र में एक महिला अपने से 10 साल छोटे प्रेमी के साथ भाग गई. इससे आहत होकर पति ने 4 साल के मासूम बेटे और 8 साल की बेटी के साथ खुदकुशी की कोशिश की. बालिका की चीख सुनकर आस पड़ोस के लोग आए और तीनों को भीम अस्पताल पहुंचाया. यहां से प्राथमिक उपचार के बाद महिला के पति को ब्यावर और बेटे को अजमेर चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है. यहां इनका उपचार जारी है.
एएसआई रामसिंह ने बताया कि भीम थाने में युवक ने अपनी पत्नी के लापता होने की रिपोर्ट दी थी. पुलिस ने तलाश कर पत्नी को गुजरात से प्रेमी के साथ पकड़ा और दोनों को लेकर पुलिस भीम थाने पर पहुंची. यहां पर महिला के पति को भी बुलाया गया. पुलिस ने समझाइश की, मगर महिला अपने प्रेमी के साथ जाने के लिए अड़ी रही. इस पर युवक अपने बच्चों के साथ घर लौट गया. घर पर उसने दोनों बच्चों के साथ खुदकुशी की कोशिश की. चीख पुकार सुनकर आस पड़ोस के लोग आ गए और उन्हें अस्पताल लेकर गए. फिलहाल सभी की हालत स्थिर बनी हुई है.
पढे़ं. पति से झगड़े के बाद पत्नी ने की खुदकुशी, मृतका के भाई ने लगाए हत्या के आरोप
पहले भी इसी प्रेमी के साथ गई थी महिला : बताया जा रहा है कि महिला पहले भी प्रेमी के साथ चली गई. तब परिजनों के साथ ग्रामीणों ने समझाइश की, तो महिला वापस पति के घर लौट आई. तीन माह पहले महिला दोबारा प्रेमी के साथ चली गई. दोनों को पुलिस ने गुजरात से पकड़ा था.