गया: बिहार के गया में गुरुवार देर रात बदमाशों ने घर में घुस कर एक दंपती पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं. घटना में पत्नी की मौत हो गई, वहीं पति की हालत गंभीर है. मामला जिले के डुमरिया प्रखंड के भदवर थाना क्षेत्र के सिंघौंता गांव का है.
बदमाशों ने दंपती को मारी गोली: बताया जाता है कि पति-पत्नी दोनों सो रहे थे, तभी बाइक पर सवार 8 से 10 बदमाशों ने घर में घुसकर ताबातोड़ फायरिंग कर दी. इस घटना में महिला कुलम देवी की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं महिला के पति सुरेंद्र प्रसाद बुरी तरह घायल हो गए. घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पति की स्थिति गंभीर: घायल सुरेंद्र प्रसाद को डुमरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. यहां से गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एएनएमएमसीएच) रेफर कर दिया गया. वहीं उनकी पत्नी के शव को भी पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.
क्या है पूरा मामला?: घटना के संबंध में बताया जाता है कि पति-पत्नी दोनों सो रहे थे, तभी बाइक सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी दहशत में आ गए. इधर सूचना मिलने पर सीटी एसपी प्रेरणा कुमार, पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंचे और घायल से पूछताछ की, जिसमें जमीन विवाद को लेकर हत्या करने की बात सामने आई है.
जांच के लिए विशेष टीम गठित: इधर इस संबंध में एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि "अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए इमामगंज एसडीपीओ के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया है. टीम में भदवर थाना और टेक्निकल सेल के अधिकारियों को शामिल किया गया है. यह गठित टीम घटना में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा."